• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Rishabh Pant Biography in Hindi, Family, height, gf, age

November 16, 2021 by staff

ऋषभ पंत

इस पोस्ट में आपको भारतीय क्रिकेट टीम के नए महेंद्र सिंह धोनी कहे जानेवाले विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जीवन परिचय और Rishabh Pant Biography in Hindi बताऊंगा| ऋषभ पंतभारतीय क्रिकेट टीम के नए उभरते हुए विश्फोटक बल्लेबाज हैं जिनका जन्म उत्तराखंडके रूरकी में हुआ था| उनकी माता का नाम सरोज पंत, पिता का नाम राजेंद्र पंत और बहनका नाम साक्षी पंत है|

ऋषभ पंत फैमिली

Rishabh Pant Family

नामऋषभ राजेंद्र पंत
जन्म4 अक्टूबर 1997
जन्मस्थलरूरकी, उत्तराखंड
आयु23 (2021 में)
प्रोफेशनक्रिकेटर
ऊंचाई5’7”
वजन65 KG
पिताराजेंद्र पंत
मातासरोज पंत
बहनसाक्षी पंत
गर्लफ्रेंडईशा नेगी
स्कूलध इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून
कॉलेजश्री वेंकटेश्वर कॉलेज, न्यू देल्ही
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदु
IPL टीमदिल्ली कैपिटल्स

Rishabh Pant Biography in Hindi, Age, Height

ऋषभ पंतभारतीय क्रिकेट टीम के नए उभरते हुए विश्फोटक बल्लेबाज हैं जिनका जन्म उत्तराखंडके रूरकी में हुआ था| उनकी माता का नाम सरोज पंत, पिता का नाम राजेंद्र पंत और बहनका नाम साक्षी पंत है|

ऋषभ पंत आजचुलबुले स्वाभाव के हैं लेकिन बचपन में वह एकदम शांत स्वाभाव के थे और उन्हें बचपनसे ही क्रिकेट खेलना पसंद था| वह बचपन में जब भी उदास होते या गुस्सा होते तोक्रिकेट खेलने चले जाते थे इससे उनका मन शांत होता था|

ऋषभ पंत काबचपन से ही पढाई में मन नहीं लगता था और जैसे जैसे वह बड़े होते गए उनका मन क्रिकेटमें ज्यादा लगने लगा जिसकी वजह से उनके परिवार वालों ने भी उन्हें सपोर्ट करनाशुरू कर दिया|

क्रिकेट मेंआगे बढ़ने के लिए वह 12 वर्ष की उम्र में देहरादून से दिल्ली आ गएथे लेकिन यहाँ वह किसी को नहीं जानते थे और यहाँ उनका कोई घर भी नहीं था जिसकी वजहसे वह दिल्ली के एक गुरूद्वारे में लंगर खाते थे और रात को वहीँ सो जाते थे|

ऋषभ पंत

Rishabh Pant Coach

दिल्ली मेंउन्हें एक कोच मिले जिनका नाम तारक सिन्हा था उन्होंने रिषभ पंत की बल्लेबाजी औरकीपिंग देखी जिसके बाद उन्होंने ऋषभ की बल्लेबाजी और कीपिंग पर बहोत महेनत करी|

उस समय ऋषभपंत दिल्ल्ली के अलग अलग क्लब से क्रिकेट खेला करते थे जिसमे उनका प्रदर्शन बहोतही शानदार हुआ करता था| उनकी बल्लेबाजी और कीपिंग देखकर उनको दिल्ली की रणजी टीमके लिए पसंद कर लिया गया|

Rishabh Pant Cricket Career, IPL Career

2015में ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी खेलनी की शुरुआतकरी थी इस वक़्त उनकी उम्र18वर्ष थी| रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने केबाद उन्हें भारत की अंडर19टीम में भी पसंद कर लिया गया| इस समय ऋषभपंत राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंडर19विश्वकप खेलेथे|

2016में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारणउन्हेंIPLकी टीम दिल्ली डेरडेविल्स ने1.90करोड़ में खरीद लिया था|

2016-2017में रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने एक इनिंगमें308रन बना दिए थे और इसके साथ ही वह भारतीयइतिहास के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए थे के जिन्होंने एक ही पारी में तिहरा सतकबनाया था|

IPLमें भी ऋषभ पंत ने अच्छी बल्ल्लेबाजी करीजिसकी वजह से उन्हें भारत की नेशनल टीम में स्थान मिला और उन्होंने अपनाT-20इंटरनेशनल डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ1फ़रवरी2017को किया| इस सीरीज में वह अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए जिसकी वजह सेउन्हें भारत की नेशनल टीम से बहार निकाल दिया गया|

इसके बादउन्होंने और भी ज्यादा महेनत करी औरIPLमें शानदारप्रदर्शन किया जिसकी वजह से उन्हें फिर से भारत की नेशनल टीम में शामिल कर लियागया और उन्होंने अपनाODIडेब्यू वेस्ट इंडीज के खिलाफ21अक्टूबर2018को किया|

Rishabh Pant Debut

ऋषभ पंत नेअपनाT20डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ1फ़रवरी2017में किया था|

ऋषभ पंत नेअपनाODIडेब्यू वेस्ट इंडीज के खिलाफ21अक्टूबर2018में किया था|

ऋषभ पंत नेअपना Test डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 18 अगस्त 2018 में किया था|

Rishabh Pant gf

Rishabh Pant gf (GirlFriend)

ऋषभ पंत अपनीकाबिलियत के दम पर आज करोड़ो दिलों पर राज कर रहे हैं| उन्होंने सरेआम यह बातस्वीकार करी है की वह ईशा नेगी के साथ रिलेशनशिप में हैं और उनकी इस बात पर ईशानेगी ने भी सहमती दिखाई है|

Rishabh Pant Net Worth, Salary

ऋषभ पंत काBCCIकी रैंकिंग मेंAग्रेड है जिसकी वजह से उन्हेंBCCIकी तरफ से सालाना5करोड़ रूपये मिलते हैं| वह एक शानदार बल्लेबाज और विकेट कीपर हैं जिसकी वजहसे उन्हेंIPLकी टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एक सीजनखेलने के लिए2021में15करोड़ रूपयेमिले थे और इसके पहेले कुछ सीजन में उन्हें8करोड़ रूपयेमिले थे|

ऋषभ पंत कीसबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है और वह एक ब्रांड के लिए5करोड़ रूपये लेते हैं|

ऋषभ पंत की Net Worth लगभग 50 करोड़रूपये  है|

Rishabh Pant Car

Rishabh Pant CarCollection

ऋषभ पंत आजभारत के बेहतरीन बल्लेबाज में से एक हैं, उनके पास पीले कलर कीFord Mustang GTऔरMercedes-Benz GLC SUVजैसी लक्ज़रीगाड़ियाँ हैं|

आप लोगों कीRishabh Pant Biography in Hindiकैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं|

Related posts:

  1. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  2. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  3. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  4. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  5. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  6. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  7. 40+ Amazing Facts About Pigeon in Hindi | कबूतर पर निबंध
  8. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे

Filed Under: General

Copyright © 2023