• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Jasprit Bumrah Biography in Hindi, Net Worth, Wife, House, Age

July 16, 2021 by staff

इस पोस्ट में आपको भारत के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah Biography in Hindi बताऊंगा|

Jasprit Bumrah 
नामजसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह
निकनेमजस्सी, बुमराह
जन्म6 दिसंबर 1993
जन्मस्थलगुजरात, भारत
उम्र28 (2021 में)
कद5.9 फिट
वजन65-70 किग्रा
पिताजसबीर सिंह
मातादिलजीत कौर
बहनजुहिका
पत्नीसंजना गणेशन
धर्मसिख
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूलनिर्माण हाई स्कूल अहमदाबाद
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा खानाढोकला
पसंदीदा बल्लेबाजसचिन तेंदुलकर
पसंदीदा गेंदबाजमिचेल जॉनसन, वसीम अकरम, लसिथ मलिंगा
IPL डेब्यू4 अप्रैल 2013 vs RCB
ODI डेब्यू23 जनवरी 2016 vs Australia
T20 डेब्यू26 जनवरी 2016 vs Australia
टेस्ट डेब्यू5 जनवरी 2018 vs South Africa
Net Worth30 करोड़

Jasprit Bumrah Biography in Hindi, Family, Father, Mother, House

Jasprit Bumrah Family

भारत केबेहतरीन और तेज गेंदबाजजसप्रीत बुमराहका जन्म6दिसंबर1993को गुजरातमें हुआ था| उनके पिता का नाम जसबीर सिंह है और उनकी माता का नाम दिलजीत कौर है औरउनकी एक बहन है जिसका नाम जोहिका है|

जसप्रीत बुमराह की उम्र जब सात साल की थी तब उनके पिता का निधन हो गया थाजिसके बाद उनकी माँ दिलजीत कौर ने ही उन्हें पाला है, उनकी माँ एक प्रिंसिपल हैं|

बुमराह को बचपन से ही पढाई से ज्यादा क्रिकेट में दिलचस्पी थी| उन्हेंदुसरें लोगों की तरह बल्लेबाजी करना पसंद नहींथा बल्कि उन्हें बोलिंग करने में ज्यादा मजा आता था इसी वजह से वह वर्तमान भारतीयक्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बन चुके हैं|

बुमराह जब14वर्ष के थे तभी उन्होंने यह फैसला कर लिया था की उन्हेंएक क्रिकेटर बनना है| बुमराह ने यह बात जब अपनी माँ को बताई तो उन्होंने मना करदिया और वह उन्हें घर से बाहर खेलने ज्यादा नहीं जाने देती थी| इसी वजह से वह घरके दीवार पर ही बोलिंग की प्रेक्टिस करते थे|

बुमराह की माँ चाहती थी की वह पढाई करके कनाडा चले जाए और वही रहे लेकिनबुमराह ने क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए12कक्षा के बाद उन्होंनेपढाई करना बंध कर दिया|

Jasprit Bumrah Success Story

Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत की काबिलियत को देखकर उन्हेंMRF PACE FOUNDATIONमें क्रिकेटट्रेनिंग के लिए चुन लिया गया था| इस फाउंडेशन में फ़ास्ट बॉलर को ट्रेनिंग दी जातीहै जो चेन्नई में स्थित है|

इसी फाउंडेशन की वजह से ही हमारी भारतीय टीम को श्रीसंथ,ज़हीर खान,आर.पि सिंह, इरफ़ान पठानऔर मुनाफ पटेल जैसे तेज गेंदबाज मिले हैं|

महेनत के साथ बोलिंग प्रेक्टिस करने के बाद उन्हें2013में गुजरातकी अंडर19टीम में खेलने का मौका मिलाऔर उनका पहेला मैच विदर्भ के साथ था जिसमे उन्होंने सात विकेट लिए थे|

यहाँ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी खेलने कामौका मिला, यहाँ भी बुमराह ने शानदार बोलिंग करी थी जिसकी वजह से मुंबई इंडियन केकोच जॉन राईट की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने पहेली बार बुमराह कोIPLमें मुंबईइंडियन की तरफ से खेलने का मौका दिया|

इस तरह से जसप्रीत बुमराह ने19वर्ष की उम्र में अपना पहेलाIPLमैच मुंबई इंडियन की तरफसेRCBके खिलाफखेला था और जिसमे उन्होंने32रन देकर3विकेट लिए थे| इस मैच में बुमराह की तीन बोलपर विराट कोहली ने तीन चौके मारे थे लेकिन चौथी बोल पर बुमराह ने विराट कोहली कोLBWआउट कर दियाथा|

इस समयIPLमें श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने बुमराह कीगेंदबाजी निखारने में बहोत मदद करी थी|

इस तरह बुमराह काIPLडेब्यू भी अच्छारहा लेकिन कुछ समय बाद उनके घुटने में चोंट लग गयी थी जिसकी वजह से उनके घुटने कीसर्जरी करवानी पड़ी थी इसलिए उन्हें एक साल तक क्रिकेट से दूर रहेना पड़ा था|

23जनवरी2016में जसप्रीत बुमराह को भारत की नेशनल टीम मेंखेलने का मौका मिला था जिसमे उनका पहेलाODIमैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जिसमे उन्होंने10ओवर में40रन देकर2विकेट लिएथे|

इसी तरह उन्हें27जनवरी2016में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहेलाT20मैच खेलनेका मौका मिला और इसी साल वहT20में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले गेंदबाज भी बन गए|

आज जसप्रीत बुमराहICCरैंकिंग में नंबर1गेंदबाज बन चुके हैं|

आज जसप्रीत बुमराह को उनकी बोलिंग करने की एक्शन की वजह से ज्यादा जानाजाता है क्यूंकि उनकी इस एक्शन की वजह से बल्लेबाज को यह पता नहीं चल पाता है कीवह धीमी बोल फेंकेंगे या तेज और बुमराह अपनी इसी काबिलियत की वजह से किसी भीबल्लेबाज की विकेट लेने की क्षमता रखते हैं|

वर्षों से भारतीय टीम बल्लेबाजी में मजबूत रही है लेकिन तेज गेंदबाजी मेंवह कमजोर ही साबित हुई है लेकिन आज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,भुवनेश्वर कुमार,उमेश यादव जैसेखिलाडियों की वजह से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी में बहोत सुधार आया है, जिसमेजसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का योगदान महत्वपूर्ण रहा है|

JaspritBumrah Records

आज बुमराह टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले बॉलर हैं|

बुमराह ने अपने डेब्यू वर्ष मेंT20मैच में28विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाके महान बॉलर डिर्क नेनिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया|

2019में बुमराह सबसे तेज100विकेट लेनेवाले गेंदबाजबन गए|

Jasprit Bumrah Net Worth and Income

जसप्रीत बुमराहको टेस्ट मैच खेलने के लिए15लाख,ODIमैच खेलने के लिए6लाख औरT20मैच खेलनेके लिए3लाख रूपये इनकम मिलती है और उन्हेंIPLके एक सीजन से7से10करोड़ तकइनकम होती है| इसके अलावा बुमराह ब्रांड प्रमोशन भी करते हैं जिसके लिए वो1-2करोड़ रूपयेलेते हैं|

इन सभी इनकम सोर्स की वजह से आज जसप्रीत बुमराह कीNet Worth $5 Millionहै यानी लगभग30करोड़|

Jasprit Bumrah Car Collection

जसप्रीत बुमराहMercedes Benz (90लाख),Range Rover(80लाख),Nissan (40लाख)जैसी बड़ी कंपनियों की कार के मालिकहैं|

Jasprit Bumrah Wife and Love Story

Jasprit Bumrah and his Wife

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की पहेली मुलाक़ात2019मेंStarSportsके एक शो में हुई थी जिसमे संजना ने बुमराह का इंटरव्यू लिया था| इसइंटरव्यू के बाद दोनों की दोस्ती हो गयी जिसके बाद वह एक दुसरे से मिलने लगे थे|

धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गयी जिसके बाद जसप्रीत बुमराह और संजनागणेशन ने15मार्च2021को गोवा में शादी करली थी|

आप लोगों कोJasprit Bumrah Biography in Hindiकैसी लगी Comment करके जरूर बताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  3. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  4. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  5. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  6. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  7. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे
  8. 40+ Amazing Facts About Pigeon in Hindi | कबूतर पर निबंध

Filed Under: General

Copyright © 2023