• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle

April 16, 2021 by staff

शाहरुख़ खान 

इस पोस्ट मेंआपको बॉलीवुड केKing Khanशाहरुख़ खानका जीवन परिचय औरShahrukh KhanBiography in Hindiबताऊंगा|

आज इस दुनिया में सभी लोगशाहरुख़ खानको जानते हैं लेकिन उनके जीवन कासंघर्ष बहोत कम लोग ही जानते हैं| इस पोस्ट में आपको में वो सभी बातें बताऊंगा की शाहरुख़खान कैसे बचपन में अपने माता-पिता और घर को खोने के बाद भी आज इस दुनिया के सबसेअमीर एक्टर बने हैं|

शाहरुख़ खान के पिता बचपन में उनसे कहा करते थे की तुम्हे जो पसंद है वोकरो, नहीं करना तो मत करो क्यूंकि जो कुछ नहीं करते हैं वो ही कमाल करते हैं|

नामशाहरुख़ खान
NicknameKing Khan, SRK
जन्म2 नवंबर 1965
जन्मस्थलनयी दिल्ली, भारत
उम्र (Age)55 (2021 में)
घरमुंबई, भारत
ऊंचाई (Height)5’8”
वजन (Weight)75 KG
प्रोफेशनअभिनेता, बिजनेसमैन
स्कूलSt. Columba’s School, Delhi
कॉलेजहंसराज कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेल्हीजामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
एजुकेशनBachelor’s Degree in EconomicsMasters Degree in Mss Communications
धर्ममुस्लिम
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता (Father)मीर ताज मोहम्मद खान
माता (Mother)लतीफ़ फ़ातिमा खान
बहन (Sister)शेहनाज़ लालारुख खान
पत्नी (Wife)गौरी खान
बेटा (Son)आर्यन खान, अबराम खान
बेटी (Daughter)सुहाना खान
पहेला टीवी शोदिल दरिया (1988)
पहेली फिल्मदीवाना (1992)
Net Worth$600 Million USD
पसंदीदा एक्टरदिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन
पसंदीदा एक्ट्रेससायरा बानू, मुमताज़
पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टरए. आर. रहेमान
पसंदीदा फुटबॉलरपेले, मेराडोना
शोख (Hobby)कंप्यूटर गेम खेलना, क्रिकेट खेलना
Car CollectionAudi A6 Luxury Saloon, Bentley Continental GT, BMW 6 Series, BMW 7 Series, BMW i8, Bugatti Veyron, Mitsubishi Pajero SFX, Rolls Royce Phantom, Toyota Land Cruiser Prado
AddressMannat, Land’s End, Bandstand, Bandra (West), Mumbai, Maharashtra-400050, India
Shahrukh Khan

शाहरुख़ खान का बचपन-Shahrukh Khan Biography in Hindi

शाहरुख़ खान का जन्म2नवंबर1965को दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था|उनके पिता का दिल्ली में एक रेस्टोरेंट था और उनकी माँ मजिस्ट्रेट थी लेकिनउन्होंने शादी के बाद अपनी जॉब छोड़ दी और अपना परिवार संभालने लगी|

उनके पिता एक स्वतंत्रसेनानी थे और उनका परिवार भारत और पाकिस्तान के अलगहोने से पहेले पेशावर में रहेता था लेकिन1948में विभाजन के बाद वहअपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए थे|

शाहरुख़ ने अपने बचपन के पाँच साल अपने नाना के घर मेंग्लोर में गुजरे थे औरबाद में वह अपने माता-पिता के पास दिल्ली आ गए|

1981में शाहरुख़ खान के पिता की कैंसर की वजह से मृत्यु होगयी थी जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी उनकी माँ पर आ गयी, इस समय वह दिन मेंस्कूल जाते थे और शाम के समय अपने पिता का रेस्टोरेंट सँभालते थे ताकि अपने परिवारकी मदद कर सके|

इसी तरह उन्होंने अपनी जिंदगी के पाँच साल निकाले लेकिन1991में उनकीमाँ की भी मृत्यु हो गयी जिसके बाद उनपर बहोत ज्यादा मुसीबतें आ गयी| इतनीमुसीबतों के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने करियर पर ध्यान दिया और साथमें अपनी बहन का भी अच्छे से ध्यान रखा|

शाहरुख़ खान की एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम शाहेनाज लालारुख खान है, बहोत हीकम उम्र में अपने माता-पिता को खोने की वजह से यह मानसिक रूप से थोड़ी बीमार हैंइसी वजह से इन्होने आज तक किसी से शादी नहीं की है, यह आज अपने भाई शाहरुख़ खान केसाथ ही रहेती हैं|

शाहरुख़ खान को पहेले खेलकूद में ज्यादा मजा आता था लेकिन एक दिन फुटबॉलखेलते समय उनको एक गंभीर चोंट लग गयी जिसके बाद से उन्होंने स्टेज शो करने मेंज्यादा ध्यान दिया और उसमे वह सभी एक्टर की नक़ल करते थे, उनकी एक्टिंग की सभीतारीफ करने लगे थे जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने का सोचलिया|

उन्होंने1985में हंसराज कॉलेज में एडमिशन ले लिया था और वहां केथिएटर ग्रुप से जुड़ गए और बैरी जॉन से एक्टिंग सिखने लगे थे|

इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन लिया और अपनी एक्टिंगको सुधारते गए|

School & College

शाहरुख़ खान ने अपनी स्कूल की पढाई दिल्ली केSt. Columba’s Schoolसे की थी और वह पढाईमें बहोत तेज थे| हंसराज कॉलेज,यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेल्ही से उन्होंने इकोनॉमिक्स में स्नातक किया और बाद मेंउन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी सेMasters Degree in MssCommunicationsकिया|

SRK

Shahrukh Khan and Gauri Love Story

जब शाहरुख़ की उम्र18साल की थी तब वह पहेली बार एक पार्टी में गौरी से मिलेथे, और उसे देखते ही उन्हें गौरी से प्यार हो गया था, इसके बाद उन सभी पार्टियोंमें समय से पहेले पहोंच जाते थे जहाँ गौरी आती थी|

शाहरुख़ खान और गौरी की पहेली डेट दिल्ली के पंचशील क्लब में पाँच से दसमिनट की हुई थी| वह गौरी से मिलने उसके कॉलेज में भी जाया करते थे|

वह गौरी को सफ़ेद शर्ट पहनने का और बाल खुल्ले रखने का मना करते थे क्यूंकिउनमे गौरी ज्यादा सुंदर लगती थी, इन बातों से गौरी बहोत परेशान हो गयी और वहशाहरुख़ को बताये बिना ही मुंबई चली गयी जिसके बाद शाहरुख़ गौरी को मनाने मुंबई चलेगए|

Shahrukh Khan TV Career

शाहरुख़ खान का सबसे पहेला टीवी शो दिल दरिया था जिसे1988मेंप्रकाशित किया गया था लेकिन इस शो में उनपर किसी ने ध्यान नहीं दिया था|

इसके बाद1989में उनका दूसरा टीवी शो आया जिसका नाम फौजी था और इसमेंउन्होंने कमांडो अभिमन्यु का किरदार निभाया था| इस शो में उन्होंने अपने किरदार कोबहोत अच्छे से निभाया था जिसकी वजह से उनकी बहोत तारीफ की गयी और उन्हें दुसरेटीवी शो के ऑफर भी मिलने लगे थे|

उस समय उन्होंने कई टीवी शो में काम किया था जिसमे सर्कस,इडियट,वोगले की दुनिया औरउम्मीद जैसे टीवी शो शामिल हैं|

ShahrukhKhan Struggle Story in Hindi

टीवी शो से कमाए हुए पैसे लेकर शाहरुख़ खान मुंबई में फिल्मों में काम करनेके लिए चले गए| यहाँ उनको डायरेक्टर और प्रोडूसर के बहोत चक्कर काटने पड़े लेकिनफिर भी उनको किसी तरह का कोई काम नहीं मिला|

यहाँ जब वह आये थे तो एक होटल में रुके थे लेकिन पैसों की कमी के कारणउन्हें होटल छोड़ना पड़ा जिसके बाद उन्हें अपने दोस्तों के वहां,डायरेक्टर या प्रोडूसरकी ऑफिस में या फिर रेलवे स्टेशन पर सोना पड़ा|

किसी तरह का कोई काम ना मिलने के बाद और पैसों की कमी की वजह से वह एकदिनइतने परेशान हो गए की उन्होंने अपने दोस्त से कहा की “इस शहर ने मुझे बहोत तकलीफेंदी हैं लेकिन देखना एक दिन ऐसा आएगा जब में इस शहर पर राज करूँगा”, आज शाहरुख़ खानकी यह बात बिलकुल सही साबित हुई है बल्कि वह मुंबई पर ही नहीं पुरी दुनिया पर राजकर रहे हैं|

शाहरुख़ खान को सबसे पहेली फिल्म “दिल आशना है” मिली थी इस फिल्म को हेमामालिनी डायरेक्ट कर रही थी और इस फिल्म में दिव्या भारती अभिनेत्री थी लेकिन किसीमुश्किल की वजह से यह फिल्म जल्दी रिलीज़ ना हो पायी जिसकी वजह से1992में आईदीवाना फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म बनी इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर थे औरअभिनेत्री दिव्या भारती ही थी|

उनकी पहेली फिल्म दीवाना सुपरहिट हो गयी थी और सभी ने उनके अभिनय की बहोततारीफ़ करीऔर इस फिल्म से बॉलीवुड को एकनया सितारा मिल गया था जो आज भी चमक रहा है|

उन्होंने अपने शुरूआती करियर में ही नेगेटिव किरदार निभाने का फैसला लियाऔर उनका यह फैसला बिलकुल सही साबित हुआ क्यूंकि उनकी बाजीगर और डर यह दो फिल्मेसुपरहिट हो गयी थी जिसमे उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था|

अपने करियर के दो सालों में ही शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टारकी लिस्ट में शामिल हो गए|

इसके पहेले शाहरुख़ खान को जितने गम मिले थे अब उनसे भी ज्यादा खुशियाँ मिलरही थी क्यूंकि उनकी सभी फिल्मे सुपरहिट हो रही थी जिनमे करन अर्जुन,दिलवाले दुल्हनिया लेजायेंगे,कभी ख़ुशीकभी गम,मोहब्बतेंजैसी कई फ़िल्में शामिल थीं|

Controversy-(विवाद)-Shahrukh Khan Biography in Hindi

कटरीना कैफ कीबर्थडे पार्टी में शाहरुख़ खान का सलमान खान से विवाद हो गया था और यह इतना ज्यादाबढ़ गया था की दोनों एक दुसरे के दुश्मन बन गए थे और एक दुसरे की तरफ देखते भी नहींथे लेकिन एकदिन बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों आये थे और वहाँ दोनों नेएक-दुसरे को गले लगाकर माफ़ कर दिया|शाहरुख़ खान काएक बार आमिर कखन से भी विवाद हो चूका है|शाहरुख़ खान काएकबार वानखेड़े स्टेडियम में सिक्यूरिटी से विवाद हो गया था जिसके बाद उन्हें पाँचसाल के लिएवानखेड़े स्टेडियम में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन कोई सबूत ना मिलने केकारण उनपर से यह प्रतिबंध तीन साल में ही हटा दिया था|

Shahrukh Khan Income Sources

शाहरुख़ खान फिल्मों में अपने शोख के लिए काम करते हैं और फिल्मों से भी वोबहोत सारे पैसे कमा लेते हैं लेकिन वो एक बिजनेसमैन भी हैं और इससे वह फिल्मों सेबहोत ज्यादा पैसे कमाते हैं|

वह कई टीवी शो को होस्ट करते हैं जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है|

वह बहोत सारे ब्रांड प्रमोशन भी करते हैं जिनमे पेप्सी,नोकिया,बाय्जुस, बिग बास्केटऔर हुंडई जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं|

उनकी खुद कीRed Chillies Entertainmentनाम की प्रोडक्शनकंपनी है जिससे उनकी अच्छी इनकम होती है|

उन्होंने कई कंपनियों के शेयर ख़रीदे हैं जिनमे किद्ज़ानिया भी शामिल है|

इन सभी इनकम सोर्सेज में सबसे मुख्यIPLकी एक टीमKolkata Knight Ridersहै जिसकेउनकी कंपनी ने55%शेयर ख़रीदे हैं|

Shahrukh Khan Family

Shahrukh Khan Family, Wife, Son, Daughter

छहः वर्षों के अफेयर के बाद शाहरुख़ खान ने गौरी से दो बार शादी करी थी, एकबार हिन्दू रीतिरिवाजों से और एक बार मुस्लिम रीतिरिवाजों से| आज उनके तीन बच्चेहै जिनमे दो बेटे और एक बेटी है|

सबसे बड़े बेटे का नाम आर्यन खान है जो अभी मॉडलिंग कर रहा है और बेटी कानाम सुहाना खान है जो अभी पढाई कर रही है| सबसे छोटे बेटे का नाम अबराम खान है जोअभी आठ साल का है|

Shahrukh Khan Biography in Hindi

2016मेंUAEके क्राउन प्रिंस ने शाहरुख़ खान को दुबई पर्यटन केब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना था| जिसके बाद शाहरुख़ खान अक्सर दुबई जाते रहेतेहैं और वह दुबई को अपना दूसरा घर भी कहेते हैं|

दुबई के एम्बेसडर बनने के बाद उन्होंने वहां के पर्यटन को बढ़ावा देने केलिए कई विज्ञापन में काम भी किया था जिसके बादUAEके प्रधानमंत्री के अलावाशाहरुख़ खान ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लिए वहां के सभी5 Starऔर7Starहोटल में रहेना और खाना-पीना बिलकुल मुफ्त है|

शाहरुख़ खान की पहेली कमाई पचास रूपये थे|

उनको एक्टिंग सिखने के लिए सबसे पहेले बैरी जॉन ने कहा था|

एक समय उनके पास सिर्फ बीस रूपये ही थे और आज अपनी महेनत की वजह से उनकेपास पांच हजार करोड़ हैं|

एक समय उनके पास रहेने के लिए घर नहीं था और आज मन्नत जैसा आलिशान घर है|

एक समय वह काम करने चलकर या बसों पर लटककर जाते थे और आज उनके पासBMW,Rolls Royce, Bugatti, AudiऔरBentleyजैसी दुनिया की सबसे महँगी गाड़ियाँ हैं|

शाहरुख़ खान बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे सुपरस्टार जिनका नाम दो बार इस दुनियाकी सबसे ऊँची ईमारत बुर्ज खलीफा पर प्रकाशित किया गया है|

शाहरुख़ खान के जन्म के समय उनकी दादी ने उनका नाम अब्दुल रहेमान रखा थालेकिन बाद में उनके पिता ने उनका नाम शाहरुख़ खान रख दिया|

उनको कभी हाँ कभी ना फिल्म की स्क्रिप्ट बहोत पसंद आयी थी जिसके लिएउन्होंने सिर्फ पचीस हजार रूपये फीस ली थी और इस फिल्म की टिकट भी उन्होंने खुद बेचेथे|

वह पहेले आर्मी में जाना चाहते थे लेकिन उनके पिता की मृत्यु के बाद घर की सारीजिम्मेदारी उनपर आ गयी थी जिसकी वजह से वह आर्मी में नहीं जा पाए|

शाहिद कपूर को एक्टिंग करने के लिए शाहरुख़ खान ने ही प्रेरित किया था|

जब कपिल शर्मा और हनी सिंह डिप्रेशन में थे तब शाहरुख़ खान ने ही उनकी मददकरी थी और उन्हें डिप्रेशन से बाहर आने में मदद करी थी|

1998में शाहरुख़ खान से अपना बेस्ट एक्टर अवार्ड सलमान खान कोदे दिया था और अवार्ड लेने के बाद की स्पीच भी सलमान खान ने ही दी थी, तब यह दोनोंबहोत अच्छे दोस्त थे|

शाहरुख़ खान दुनिया के पहेले ऐसे अभिनेता हैं जिनको नसा ने सबसे पहेले अपनेस्पेस सेंटर में शूटिंग करने के परमिशन दी थी|

“दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” यह फिल्म शाहरुख़ खान के करियर की अबतक कीसबसे आइकोनिक फिल्म है लेकिन वह इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे क्यूंकि उस समय वहनेगटिव किरदारवाली फ़िल्में कर रहे थे लेकिन उन्होंने इस फिल्म को यशराज चोपड़ा केकहेने पर करली थी और आज भी शाहरुख़ खान यशराज चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा को इस फिल्म केलिए शुक्रिया कहते हैं| (Shahrukh Khan Biography in Hindi)

शाहरुख़ खान का पसंदीदा नंबर555है|

शाहरुख़ खान इस दुनिया के सबसे लोकप्रिय फिल्मस्टार हैं यह इस बात से साबितहोता है की दुनिया के कई बड़े राजनेता उनके चाहक हैं और उनसे मिलना चाहते हैं|

डोनाल्ड ट्रम्प और बराक ओबामा इन दोनों ने अपनी स्पीच में कहा है की शाहरुखखान बहोत अच्छे एक्टर हैं|

रूस के भूतपूर्व प्रधानमंत्री2010में जब भारत आये थे तब वह शाहरुख खान सेमिलने सीधे यशराज स्टूडियो पहोंच गए थे|

शाहरुख़ खान जब न्यू ज़ीलैण्ड गए थे तब वहां के प्रधानमंत्री खुद उनका स्वागतकरने आ गए थे|

शाहरुख़ खान ने सबसे अधिक काजोल के साथ फिल्मे करी हैं|

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे शाहरुख़ खान की यह फिल्म सबसे ज्यादा दिनों तकसिनेमाघरों में चली है|

उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बार चेरिटी जैसे नेक कार्य करें हैं|

आप लोगों कोShahrukh Khan Biography in Hindiकैसी लगी Comment करके जरूर बताएं|

Related posts:

  1. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  2. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  3. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  4. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  5. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  6. 40+ Amazing Facts About Pigeon in Hindi | कबूतर पर निबंध
  7. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे
  8. Essay on Lion in Hindi | शेर पर निबंध

Filed Under: General

Copyright © 2023