• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Sanjay Dutt Biography in Hindi, Family, Affairs, Controversy

April 16, 2021 by staff

Sanjay Dutt

इस पोस्ट मेंआपको बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की जीवनी औरSanjay Dutt Biography inHindiबताऊंगा|

संजय दत्त का जन्मबॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिसके यहाँ29जुलाई1959को हुआ था|

नामसंजय दत्त
पूरा नाम (Full Name)संजय बलराज दत्त
Nicknameसंजू बाबा, मुन्ना भाई
प्रोफेशनएक्टर, प्रोडूसर
जन्म29 जुलाई 1959
जन्मस्थलमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age)61 (2021 में)
स्कूलध लॉरेंस स्कूल, हिमाचल प्रदेश
ऊंचाई (Height)6’1”
वजन (Weight)85 KG
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदु
पिता (Father)सुनील दत्त
माता (Mother)नरगिस दत्त
बहन (Sister)प्रिया दत्त, नम्रता दत्त
पत्नी (Wife)ऋचा शर्मा (1987 से 1996)रिया पिल्लाई (1998 से 2005)मान्यता दत्त (2008 से आजतक)
बेटी (Daughter)त्रिशाला दत्त, इकरा दत्त
बेटा (Son)शहरान दत्त
घर (House)पाली हिल, बांद्रा, मुंबई
एक फिल्म से कमाई (Income)5-8 करोड़
Net Worth200 करोड़
पहेली फिल्मरेशमा और शेरा (Child Actor)
मुख्या किरदारवाली पहेली फिल्मरॉकी (1981)
पसंदीदा खानातंदूरी चिकन
पसंदीदा एक्टरसिल्वेस्टर स्टेलोन
पसंदीदा एक्ट्रेसशर्मीला टैगोर
पसंदीदा सिंगरलता मंगेशकर
Car CollectionAudi A8L, BMW, Rolls Royce Ghost Series 2, Range Rover LWB SV Autobiography, Ferrari 599 GTB Fiorano
Sanjay Dutt Family

वह जब छोटे थे तभी उनके माता-पिता ने उनको बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया थाऔर उन्होंने बचपन से ही बगावत करना शुरू कर दिया था क्यूंकि उन्हें किसी भी बात मेंरोक-टोक पसंद नहीं थी|

उन्होंने अपनी जिंदगी में पहेली बार सिगरेटनव साल की उम्रमें पि थी और कॉलेज के पहेले साल में ही उनको ड्रग्स की आदत हो गयी थी|

उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में1972में रेशमा और शेरा नामकी फिल्म में काम किया था|

वह जब अपनी जिंदगी की पहेली फिल्म रॉकी की शूटिंग कर रहे थे तब उनकी माँनरगिस दत्त को कैंसर हो गया था और जब उनकी फिल्म रॉकी रिलीज़ हुई उसके दो-तीन दिनपहेले ही उनकी माँ की मृत्यु हो गयी थी|

Sanjay Dutt Affairs and Wife

उनकी रॉकी फिल्म सुपरहिट हो गयी थी और इस फिल्म में अभिनेत्री टीना मुनीमथी| फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया था और यह सिलसिलादो सालों तक चला लेकिन फिर उस समय संजय दत्त को ड्रग्स की लत लग गयी थी और यह बातटीना को पला चल गयी जिसके बाद वह संजय दत्त से दूर हो गयी|

इसके बाद संजय दत्त और किमी काटकर में नजदीकियाँ बढ़ने लगी लेकिन किमी को भीसंजय की नशे की आदत के बारे में पता चल गया जिसके बाद उन्होंने भी संजय को छोड़दिया|

इस समय संजय दत्त को नशे की बहोत ख़राब लत लग गयी थी जिसकी वजह से वह सभीतरह के नशीले पदार्थ का सेवन करने लगे थे|

उन्होंने एकदिन इतना नशा कर लिया की वह दो दिन बाद नींद से उठे तब उनकोबहोत पछतावा हुआ और उन्होंने रिहेब जाने का फैसला कर लिया|

अब वह नशे से थोडा दूर होने लगे थे तभी उनकी मुलाक़ात अभिनेत्री ऋचा शर्मासे हुई और एक साल के बाद दोनों ने शादी कर ली जिसके बाद उनकी एक बेटी हुई जिसकानाम त्रिशाला रखा| इसके कुछ समय बाद ऋचा शर्मा को ब्रेन ट्यूमर हो गया|

इस दौरान संजय दत्त और माधुरी दिक्सित की बहोत फ़िल्में आई जिनमे साजन,थानेदार,कानून अपनाअपना और खलनायक जैसी सुपरहिट फिल्मे शामिल थी| अब लोगो को संजय दत्त और माधुरीदिक्सित की जोड़ी बहोत पसंद आने लगी थी और उस समय उन दोनों के अफेयर की खबरें बहोत चर्चामें थी|

1993में हुए बॉम्बे बोम्ब ब्लास्ट में संजय दत्त को जेल होगयी क्यूंकि उनके घर से एक बंदूक मिली थी उस वक़्त से माधुरी उनसे दूर हो गयी और जबवह जेल से बेल पर बाहर आये तो उनकी मुलाक़ात रिया पिल्लाई से हुई|

ड्रग्स की लत से छुटकारा पाने के बाद वह जेल पहोंच गए थे इसी तरह वहबॉलीवुड के असली खलनायक बन गए थे|

1996में संजय दत्त की पत्नी ऋचा शर्मा की मृत्यु हो गयी| वहजब जेल में थे तब रिया पिल्लाई उनसे मिलने जेल जाती थी और फिर1998मेंवैलेंटाइन डे के दिन उन्होंने किसी को बताये बिना ही शादी करली लेकी कुछ सालों केबाद ही दोनों का तलाक हो गया|

जेल से आने के बाद उनकी कई फिल्मे आई लेकिन वो कुछ कमाल नहीं कर पायी जिसकीवजह से संजय दत्त का करियर खतरे में आ गया था लेकिन फिर उनकी फिल्म वास्तव आईजिसने उनका करियर बचा लिया और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेर अवार्ड भी मिला|

इसके बाद2003में उनकी एक ऐसी फिल्म आई जिसने उन्हें खलनायक से नायकबना दिया और इस फिल्म का नाम मुन्ना भाईM.B.B.S.था और इस फिल्म के लिएभी उन्हें फिल्म फेर अवार्ड मिला था|

इसके बाद संजय दत्त की जिंदगी मान्यता आयी, उस समय मान्यता अपना फ़िल्मीकरियर बनाने पर ध्यान दे रही थी| तभी उन्होंने मान्यता की मदद करी और उन्हेंगंगाजल फिल्म में एक आइटम सोंग दिलवाया|

Sanjay Dutt Wife & Children

Sanjay Dutt Family

इसके बाद संजय दत्त और मान्यता दोनों एक-दुसरे को पसंद करने लगे जिसके बादउन्होंने7फ़रवरी2008केदिन गोवा मेंशादी करली| आज संजय दत्त के मान्यता दत्त से दो जुस्वा बच्चें हैं जिनमेलड़के का नाम शहरान दत्त और लड़की का नाम इकरा दत्त है|

आज संजय दत्त सभी मुश्किलों से दूर अपने परिवार के साथ अपने जिंदगी जी रहेहैं|

KGF Chapter 2नाम की फिल्म उनकी आनेवाली फिल्म है जिसका सभी लोग बहोतदिनों से इंतजार कर रहे हैं, इस फिल्म में एक बार फिर वह नेगेटिव किरदार निभातेहुए दिखाई देंगे|

आप लोगों कोSanjay Dutt Biographyकैसी लगीCommentकरके जरूर बताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy
  3. Amrish Puri biography in Hindi, Age, Family, Son, Brother, Death Reason
  4. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  5. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  6. Mango in Hindi | Mango benefits in Hindi
  7. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे
  8. Nora Fatehi Biography in Hindi, Age, Family, Religion, Boyfriend, Husband

Filed Under: General

Copyright © 2023