• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Rajpal Yadav Biography in Hindi, Wife, Age, Height, House, Net Worth

April 16, 2021 by staff

राजपाल यादव 

इस पोस्ट में आपको इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कॉमेडी से मशहूर हुएएक्टर राजपाल यादव का जीवन परिचय औरRajpal Yadav Biography in Hindiबताऊंगा|

भारत में मशहूर कॉमेडियन की लिस्ट में जॉनी लीवर के बाद किसी का नाम आता हैतो वह राजपाल यादव ही हैं, उन्होंने अपनी कॉमेडी से सभी लोगों को हँसाकर अपना नामभारत के सबसे बड़े कॉमेडियन में शामिल कर लिया है|

नामराजपाल यादव
Nick Nameराजपाल
जन्म16 मार्च 1971
जन्मस्थलशाहजहांपुर, उत्तरप्रदेश, भारत
उम्र (Age)50 (2021 में)
ऊंचाई (Height)5’3”
वजन (Weight)60 KG
धर्महिंदु
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूल———————
कॉलेजदिल्ली नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, भारतेंदु नाट्य अकादमी
प्रोफेशनएक्टर, कॉमेडियन
पहेली फिल्मदिल क्या करे (1999)
पत्नी (Wife)राधा यादव
बेटी (Daughter)ज्योति यादव, मोनी यादव
एक फिल्म से कमाई (Income)50 लाख
Net Worthलगभग 50 करोड़
घरमलाड, मुंबई
Car CollectionBMW 5 Series, Audi A8, Hyundai

Rajpal Yadav Success Story Biography in Hindi

राजपाल यादव बचपन में पढाई में सही थे जिसकी वजह से उनके पिता उनको डॉक्टरबनानाचाहते थे, इसीलिए उन्होंने साइंस लिया लेकिन बाद में उनको इस फील्ड में सहीनहीं लग रहा था जिसकी वजह से उन्होंने आर्ट्स ले लिया और कुछ समय बाद वह दिल्लीनेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से जुड़ गए|

यहाँ उन्होंने एक्टिंग सीखी और इसके साथ वह भारतेंदु नाट्य अकादमी से जुड़गए| कुछ वर्षों तक एक्टिंग सिखने के बाद उन्हें लगा की अब उन्हें अच्छे से एक्टिंगआ गयी है तो वह1997में मुंबई आ गए|

मुंबई आकर वह फिल्मों में काम करना चाहते थे लेकिन इसी वजह से उन्होंने कईकास्टिंग डायरेक्टर से मुलाक़ात करी लेकिन फिर भी दो साल तक उन्हें किसी फिल्म मेंकाम नहीं मिला|

फिल्मों में काम ना मिलने के कारन उन्होंने टीवी में काम करना शुरू कर दियाऔर उस टीवी सीरियल का नाम “मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल” था और इसी सीरियल का सिक्वल आयाजिसका नाम “मुंगेरीलाल के हसीन सपने” था|

इन दो साल तक राजपाल यादव ने टीवी सीरियल में काम किया और इसके बाद1999में उनकोपहेली बॉलीवुड फिल्म मिली जिसका नाम दिल क्या करे था| इस फिल्म में उनका किरदार एकवाचमेन का था, इस फिल्म में उनपर किसी का भी ध्यान नहीं गया था|

इस फिल्म के बाद उन्होंने तीन फिल्मों में काम किया और वो तीनो फ़िल्मेंफ्लॉप हो गयी थी, प्यार तूने क्या किया फिल्म के रिलीज़ के बाद सभी ने राजपाल यादवके किरदार की बहोत तारीफ करी, इस फिल्म के बाद उनकी बहोत सारी फिल्मे आई और उनमेसे एक फिल्म “जंगल” में उनके नेगेटिव किरदार के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड सेसम्मानित किया गया|

राजपाल यादव ने अपने शुरूआती फ़िल्मी सफ़र में ज्यादातर नेगटिव किरदार हीनिभाए थे लेकिन उनको इस दुनिया में असली पहेचान कॉमेडी किरदार निभाकर मिली|

राजपाल यादव की पत्नी और बच्चे 

राजपाल यादव 

राजपाल यादव ने2003में राधा यादव नाम की युवती से शादी करी थी और वह अपनीपत्नी के साथ मुंबई में अपने आलिशान घर में रहेते हैं| यह उनकी दूसरी शादी थीक्यूंकि उनकी पहेली पत्नी की मृत्यु हो गयी थी जिनसे उनकी एक बेटी है जिसका नामज्योति यादव है और उनकी दूसरी पत्नीसे भीएक बेटी है जिसका नाम मोनी है|

राजपाल यादव अपनी पत्नी राधा से कनाडा में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पहेलीबार मिले थे और उन्हें राधा से प्यार हो गया था जिसके बाद उन्होंने राधा से शादीकरली|

राजपाल यादव ने हँगामा,गरम मसाला,फिर हेराफेरी,ढोल,चुप चुप के जैसीफिल्मों में कॉमेडी किरदार निभाएं हैं और इन्ही किरदार की वजह से उन्हें लोगों कीतरफ से बहोत प्यार मिला है|

राजपाल यादव विवाद

एक्टिंग में पूरी तरह से सफल होने के बाद राजपाल यादव ने डायरेक्टर और प्रोडूसरबनकर एक फिल्म बनाने का सोचा और उस फिल्म का नाम “अता पता लापता” था और इस फिल्मकी स्क्रिप्ट उन्हीने अपने एक पारिवारिक दोस्त को बताई जो एक बिजनेसमैन थे, यहस्क्रिप्ट उनके दोस्त को बहोत पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म में इन्वेस्ट करने केराजपाल यादव को पैसे दिए|

यह फिल्म जब रिलीज़ हुई तो पूरी तरह से फ्लॉप हो गयी जिसकी वजह से राजपाल यादवऔर उनके दोस्त के सारे पैसे घाटे में चले गए थे|

इसके बाद राजपाल यादव के दोस्त ने उनपर धोखादडी और नकली एफिडेविट का केस करदिया| नकली एफिडेविट के लिए उन्हें दस दिन के लिए जेल की सजा हुई और उस दोस्त कोपैसे लौटने के लिए2018तक का समय दिया गया लेकिन राजपाल2018तक पैसे नहींलौटा पाए जिसकी वजह से उन्हें तीन महीनों की सजा हो गयी|

जेल से बाहर आने के बाद राजपाल यादव ने बताया की उनके साथ धोखा हुआ हैक्यूंकि उनकी फिल्म ने जिसने पैसे लगाये थे वह उनके खास दोस्त थे और परिवार की तरहथे इसलिए उन्होंने जब कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया तो उन्होंने उस कॉन्ट्रैक्ट कोनहीं पढ़ा था| कॉन्ट्रैक्ट ना पढना उनकी अबतक की सबसे बड़ी गलती थी|

जेल से आने के बाद भी राजपाल यादव की प्रतिष्ठा में कोई कमी नहीं आई है औरना ही उनके चाहने वाले कम हुए हैं|

आप लोगों कोRajpal Yadav Biography in Hindiकैसी लगीCommentकरके जरूरबताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  3. Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy
  4. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  5. Amrish Puri biography in Hindi, Age, Family, Son, Brother, Death Reason
  6. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  7. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  8. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi

Filed Under: General

Copyright © 2023