• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Rajkummar Rao Biography in Hindi, Wife, Age, Family, Struggle Story

April 16, 2021 by staff

Rajkummar Rao
नामराजकुमार राव
असली नाम (Real name)राजकुमार यादव
निकनेमराज
जन्म31 अगस्त 1984
जन्मस्थलगुरुग्राम, हरियाणा, भारत
उम्र (Age)36
प्रोफेशनएक्टर, मॉडल
स्कूलब्लू बेल्स मॉडल स्कूल, गुरुग्राम
कॉलेजआत्मा राम सनातन धर्मा कॉलेज (डेल्ही यूनिवर्सिटी)
एजुकेशनआर्ट्स में स्नातक
ऊंचाई (Height)5 Feet 9 Inches
वजन (Weight)60 KG
धर्महिंदु
राष्ट्रीयताभारतीय

इस पोस्ट मेंआपको बॉलीवुड के राइजिंग स्टार राजकुमार राव का जीवन परिचय औरRajkumar RaoBiography in Hindiबताऊंगा|

राजकुमार राव एक साधारण दिखनेवाले बॉलीवुड स्टार हैं जिनकी फिल्मों कीतारीफ आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भी होने लगी है|

एक साधारण सी शकल लेकर यह स्टार अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर आज कई हिटफ़िल्में दे चूका है और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चूका है|

Rajkummar Rao Biography in Hiindi, Family, Girlfriend, Wife, Father, Net Worth

पितासत्यपाल यादव
माताकमलेश यादव
भाईअमित
बहनमोनिका
गर्लफ्रेंडपत्रलेखा
पत्नी (Wife)————
पहेली फिल्मरन (2010)
पहेली मुख्य किरदारवाली फिल्मलव सेक्स और धोखा
एक फिल्म से कमाई (Income)3-5 करोड़
ब्रांड प्रमोशन से कमाई3-4 करोड़
Net Worth50 करोड़
Car CollectionAudi Q7
Bike CollectionHarley Davidson
शोख (Hobbies)Reading, Travelling
पसंदीदा एक्टरशाहरुख़ खान
पसंदीदा एक्ट्रेसमधुबाला
पसंदीदा जगहगोवा

राजकुमार राव का जन्म हरियाणा के गुरुग्राम में एक साधारण परिवार में हुआथा, इनके परिवार में सभी लोगों को फिल्मे देखना बहोत पसंद था इसलिए सब रविवार केदिन इकठ्ठा होकर पूरा दिन फिल्म देखते थे|

राजकुमार राव के पिता एक सरकारी अधिकारी थे और उनकी माँ गृहिणी थी|

इसी वजह से राजकुमार राव की फिल्मों में रूचि बढ़ने लगी थी और बहोत कम उम्रसे ही वह मिमिक्री करने लगे थे|

अब राजकुमार राव को एक्टिंग में इतना मजा आने लगा था की वह स्कूल में सभीस्टेज शो में भाग लेने लगे थे|

Rajkummar Rao Biography in Hindi

Rajkummar Rao Struggle Story in Hindi

राजकुमार कहीं भी आते जाते थे तो वह कभी अंधे, बहेरे और गूंगे बनकर जाते थेइस तरह वह अपनी एक्टिंग पर एक्सपेरिमेंट करते रहेते थे|

एक्टिंग सिखने के लिए उन्होंने डेल्ही यूनिवर्सिटी से दो साल का एक्टिंगमें डिप्लोमा किया और उसके बाद पुणे में उन्होंने भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संसथानमें एक्टिंग सीखी|

पूरी तरह से एक्टिंग सिखने के बाद राजकुमार राव पुणे से मुंबई आ गए और वहांकाम ढूंढने लगे लेकिन दो साल तक तो उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर की ऑफिस के चक्करलगाये लेकिन उनको कोई काम नहीं मिला|

बड़ी महेनत के बाद उनको रन नाम की एक फिल्म में पांच मिनट का रोल मिला जिसमेवह एक न्यूज़ रिपोर्टर का किरदार निभाते हुए नजर आये थे|

एक दिन उन्होंने न्यूज़ पेपर में पढ़ा की दिबाकर बेनर्जी एक फिल्म बना रहेहैं जिसमे उन्हें नए एक्टर्स की जरुरत है, यह खबर पढ़ते ही राजकुमार दिबाकर बेनर्जीके ऑफिस ऑडिशन देने पहोंच गए और वह सेलेक्ट भी हो गए|

इस फिल्म को लोगों ने बहोत पसंद करा और इस फिल्म का नाम “लव सेक्स और धोखा”था|

इस फिल्म के पहेले वह100फिल्मों के लिए ऑडिशन दे चुके थे लेकिन उनके लुक और उनकीबॉडी के वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था|

इस फिल्म के बाद राजकुमार राव को बहोत फ़िल्में मिलने लगी थी जिनमे रागिनीएम् एम् एस, शैतान,गैंग्स ऑफ़ वासेपुर,तलाश जैसी फ़िल्में शामिल थीं|

इतनी सब फ़िल्में करने के बाद भी उनको बॉलीवुड में असली पहेचान नहीं मिली थीलेकिन2013में आई “काइपो छे” से राजकुमार राव को असली पहेचान मिलनी शुरू हो गयी थी|इस फिल्म की वजह से उनको फिल्म्फैर अवार्ड भी मिला|

इसके बाद उन्होंने हंसल महेता की शाहिद फिल्म की और इस फिल्म के लिए उन्हेंनेशनल अवार्ड भी दिया गया|

राजकुमार राव की जिंदगी में सबसे अच्छा साल2017का था क्यूंकि इस सालउनकी ट्रेप्ड, राबता, बहन होगी तेरी,बरेली की बर्फी,न्यूटनजैसी सफल फिल्मे रिलीज़ हुई जिनमे न्यूटन फिल्म को तो ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकितकिया गया था|

आज राजकुमार राव जहाँ पहोंच चुके हैं वहां तक किसी गॉड फाधर के बिना पहोंचनाकिसी के लिए नामुमकिन है|

अपनी कामयाबी का राज बताते हुए राजकुमार राव कहते हैं की “में सभी फिल्म कोवैसे ही करता हूँ, जैसे ये मेरी पहेली ही फिल्म है| में हर रोल के लिए बहोत महेनतकरता हूँ ताकि मुझे किसी से काम माँगना नहीं पड़े, लोग खुद काम लेके मुझे ढूंढे|”

राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा हैं और उन्होंने अपने इस रिश्ते को किसीसे छुपाया नहीं है| इन दोनों ने2014में सिटीलाइट्स नाम की फिल्म में साथ में कामकिया है| यह पत्रलेखा की पहेली बॉलीवुड फिल्म थी और उसी समय उन दोनों के अफेयर कीखबरे ज्यादा सुर्ख़ियों में थीं|

आप लोगों कोRajkummar Biography in Hindiकैसी लगी Comment करके जरूर बताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  3. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  4. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  5. Amrish Puri biography in Hindi, Age, Family, Son, Brother, Death Reason
  6. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  7. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  8. Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy

Filed Under: General

Copyright © 2023