• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy

April 16, 2021 by staff

Kapil Sharma

इसपोस्टमें आपकोComedy Kingकपिल शर्मा का जीवन परिचय औरKapilSharmaBiographyin Hindiबताऊंगा|

आज कपिल शर्मालोगों को हँसाकर भारत के साथ पूरी दुनिया में इतने मशहूर हो गए हैं की उन्हेंComedyKingKapil Sharmaके नाम से भी जाना जाता है|

अपनी महेनत,लगन औरटेलेंट के दम पर आज कपिल शर्मा ने अपनी जो पहेचन बनायीं है वो सभी के लिए मुमकिननहीं है|

कपिल शर्मा को इस दुनिया में असली पहेचानComedy Night With Kapilसे मिलनीशुरू हुई थी और आज भी यह भारत का सबसे ज्यादा पसंद किया जानेवाला शो है| यह एक ऐसाशो है जिसे पूरा परिवार एकसाथ बैठकर देखता है|

नामकपिल शर्मा
असली नाम (Real Name)कपिल पुंज
Nick Nameटोनी, कप्पू
जन्म2 अप्रैल 1981
जन्मस्थलअमृतसर, पंजाब, भारत
उम्र (Age)40 (2021 में)
ऊंचाई (Height)5 Feet 9 Inches
वजन (Weight)75 KG
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदु
प्रोफेशनकॉमेडियन, एक्टर, प्रोडूसर, होस्ट
स्कूलश्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर
कॉलेजहिन्दू कॉलेज ऑफ़ अमृतसर

Kapil Sharma Biography in Hindi, Family, Father, Mother, Net Worth, Income

कपिल का जन्म पंजाब के अमृतसर में एक साधारण परिवार में हुआ था, उनके पिताजीतेन्द्र कुमार पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और उनकी माँ गृहिणी थी|

कपिल के एक बड़े भाई अशोक कुमार शर्मा पंजाब पुलिस में कांस्टेबल हैं  और उनकी एक बहन पूजा शर्मा है|

Kapil Sharma Family
पिता (Father)जीतेन्द्र कुमार
माता (Mother)जनक रानी
बहन (Sister)पूजा शर्मा
भाई (Brother)अशोक कुमार शर्मा
पत्नी (Wife)गिन्नी चतरथ
लड़की (Daughter)अनायरा शर्मा
कमाई (Income)5-10 करोड़
Net Worth$35 Million USD (260 करोड़)
शोख (Hobby)Singing
पहेली फिल्मभावनाओं को समझो (2010)
पसंदीदा खानाराजमा चावल, आलू के पराठे
पसंदीदा एक्टरअक्षय कुमार
पसंदीदा जगहलंदन
Car CollectionMercedes S 350d, Range Rover Evoque, Ferrari
Bike CollectionRoyal Enfield Bullet, Royal Enfield Thunderbird

कपिल बचपन से हसमुख मिजाज के नहीं थे लेकिन उनके माता-पिता हसमुख मिजाज केथे इसीलिए वो आज कॉमेडियन बनने का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं| उनकी माँ काकहेना है की कपिल बचपन में ऐसा नहीं था और वह एक कॉमेडियन बन जाएगा यह तो मेने कभीसोचा ही नहीं था|

Kapil Sharma School & College (Education)

कपिल बचपन से हसमुख मिजाज के नहीं थे लेकिन उनके माता-पिता हसमुख मिजाज केथे इसीलिए वो आज कॉमेडियन बनने का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं| उनकी माँ काकहेना है की कपिल बचपन में ऐसा नहीं था और वह एक कॉमेडियन बन जाएगा यह तो मेने कभीसोचा ही नहीं था|

उन्होंने अपने स्कूल की पढाई श्री राम आश्रम सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर से कीथी और उनकी स्कूल की पढाई ख़तम होने के बाद उनके परिवार को पता चला की उनके पिता कोकैंसर है, इस खबर से उनके परिवार को बहोत तकलीफ हुई और इलाज के लिए पैसों की कमीपड़ने लग गयी जिसकी वजह से कपिलहिन्दूकॉलेज ऑफ़ अमृतसर में पढाई के साथPCOऔर कपडे की दुकानमें काम करने लगे थे|

कपिल का पहेला सपना कॉमेडियन बनना नहीं बल्कि सिंगर बनना था, सिंगिंग केसाथ वो किसी की भी मिमिक्री अच्छे से कर लेते थे|

उन्होंने कॉलेज में कमर्शियल आर्ट्स लिया था लेकिन इस क्लास में वह बहोत कमही गए थे क्यूंकि वह सिंगिंग और एक्टिंग सिखने के लिए थिएटर से जुड़ गए थे औरपरिवार की मदद करने के लिए काम भी कर रहेथे|

वह कॉलेज में अपने टीचर की मिमिक्री करते थे, यह देखकर उनके दोस्त उनकीबहोत तारीफ करते थे जिसकी वजह से उन्हें एक्टर बनने का प्रोत्साहन मिलने लगा था|

उस समय उनके पिता की हालत ज्यादा ख़राब होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल मेंभर्ती करना पड़ा था लेकिन उनके पिता की तबियत और ख़राब हो गयी और2004में उनकीमृत्यु हो गयी| उस समय उनके परिवार के पास अंतिम संस्कार करने के भी पैसे नहीं थे,जिसकी वजह से कपिल ने अपने दोस्तों से पैसे उधार लेकर अंतिम संस्कार करा था|

Kapil Sharma Struggle Story-Life Story

उनके पिता की मृत्यु की वजह से उनके घर में किसी एक को कांस्टेबल की नौकरीमिल रही थी, कपिल की माँ चाहती थी की यह नौकरी कपिल करें लेकिन वह अपना सपना पूराकरना चाहते थे इसलिए उन्होंने यह नौकरी नहीं करी जिसके बाद उनके भाई अशोक कुमार नेयह नौकरी करी|

कॉलेज की पढाई ख़तम होने के बाद कपिल नौकरी की तलाश कर रहे थे लेकिन नौकरीना मिलने के कारण वह पंजाब के एक बैंड से जुड़ गए थे|

इस बैंड में काम करने के साथ कपिल “हँसते रहो” नाम के एक पंजाबी शो में कामकरने लगे थे| यहाँ पर कपिल की कॉमेडी सभी को बहोत पसंद आई और खुद कपिल को भी इसमेंबहोत मजा आया जिसके बाद उन्होंने सिंगिंग छोड़कर एक कॉमेडियन बनने का फैसला करलिया|

कुछ समय बाद कपिल शर्मा टीवी सीरियल में काम करने के लिए मुंबई चले गए औरवहां उन्होंनेThe Great Indian Laughter Challengeसीजन3में ऑडिशन दिया लेकिन उनकी परफॉरमेंस अच्छीना होने की वजह से उनका सिलेक्शन नहीं हुआ|

कपिल को खुदपर इतना भरोसा था की वह यह कर सकते हैं, इसीलिए उन्होंने इस शोका ऑडिशन दुसरे शहर में जाकर दिया और वहां उनको सिलेक्ट कर लिया गया|

इस शो में जज के साथ ऑडियंस को भी कपिल शर्मा की कॉमेडी इतनी पसंद आई कीउन्हें इस शो का विजेता बना दिया गया|

इस शो को जितने से कपिल शर्मा को दस लाख रूपये मिले थे, और इन पैसों सेउन्होंने अपनी बहन पूजा की शादी बहोत धुम-धाम से की जो उनके परिवार में अबतक की सबसेअच्छी शादी थी|

Kapil Sharma Friend-Kapil Sharma Biography in Hindi

चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के अच्छे दोस्त हैं, इन दोनों ने स्कूल-कॉलेज कीपढाई और थिएटर भी एक साथ किया था और इसके बाद उन दोनों नेThe Great IndianLaughter Challengeसीजन3में भी साथमें ऑडिशन दिया और इसमें चंदन प्रभाकर पहेली बार में ही सिलेक्ट हो गए थे और कपिलदूसरी बार में|

The Great Indian Laughter Challengeजितने के बाद कपिल शर्मा की लोकप्रियता बढ़ने लगीथी जिसकी वजह से उन्हें2008मेंछोटेमियाँ नाम का शो होस्ट करने का मौका मिला|

इन शो के बादउनकी लोक प्रियता बढ़ने लगी थी जिसकी वजह से उन्हें एक फिल्म मिली थी जिसका नाम“भावनाओं को समझो” था और यह फिल्म2010में आई थी| लेकिन यह फिल्म थिएटर में रिलीज़नहीं हो पायी|

2010मेंउन्होंने कॉमेडी सर्कस में तीन साल काम किया जिसमे6सीजन थे और इसके बादउन्होंने झलक दिखला जा में एक होस्ट के तौर पर काम किया|

कपिल शर्मा कोComedy Night With Kapilशो बनाने का विचार लंदनका मशहूर शोKumar’s at no.42देखकर आया था|इस शो में भी एक परिवार होता है और सेलेब्रिटी को आमंत्रित किया जाता है|

उन्होंने जबComedyNight With Kapilशुरू किया था तब उनके इस शो में कोइ भी नहीं आना चाहता था, लेकिन इस शो मेंसबसे पहेले कपिल के कहने पर धर्मेन्द्र आये थे और कपिल आज भी उनका बहोत सम्मानकरते हैं|

कपिल और इस शो में काम करनेवाले सभी लोगों की महेनत से यह शो इतना मशहूर होगया की जो एक्टर इस शो में नहीं आना चाहते थे अब वह भी इंतजार करने लगे थे की कबउनका नंबर आये और यह शो TRP के मामले में भी सभी से आगे निकल गया|

Kapil Sharma 

Kapil Sharma Controversy-कपिल शर्मा विवाद

कपिल शर्मा का विवाद सबसे पहेलेColors TV Channelसे हुआ था, इसकी वजह यहथी की उनका शो पहेले हफ्ते में दो दिन आता था लेकिनColors TVइसे हफ्तेमें एक दिन प्रसारित करने लगा और दुसरे दिन इस शो की जगह “कॉमेडी नाईट बचाओ” नामकाशो आने लगा| कपिल ने अपना शो दो दिन प्रसारित करने का बोला लेकिनColors TVने इस बातसे इंकार कर दिया जिसकी वजह से कपिल नेColors TVसे कॉन्ट्रैक्ट ख़तम करदिया|

2017में कपिल शर्मा और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे औरफ्लाइट में कपिल और सुनील ग्रोवर का झगडा हो गया जो आगे जाके बहोत बड़ा हो गया औरTheKapil Sharma Showके बंध होने का कारण बना| उस फ्लाइट में हुआ क्या था यह तो आजतक मालूम नहींपड़ा है लेकिन समाचार में यह बताया जा रहा था की कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर कोजूता फेंक कर मारा था|

लेकिन इस बात को किसी ने कबूल नहीं किया था और बाद में सुनील ग्रोवर और अलीअसगर ने यह शो छोड़ दिया| इसका असर यह हुआ की इस शो कीTRPइतनी गिर गयी की इस शोको बंध करना पड़ा|

कपिल शर्मा का विकी लालवानी से झगडा हो गया था क्यूंकि वह हंमेशा कपिल केबारे में हंमेशा नेगेटिव न्यूज़ ही लिखता था| इस विवाद के दौरान दोनों की बातचीत कीएक ऑडियो लीक हुई जिसमे दोनों एक दुसरे को गलियां दे रहे थे और बाद में दोनों नेएक दुसरे पर केस भी कर दिया|

Colors TVपरComedy Night With Kapilकी जगहComedy Night Liveआने लगा लेकिन इस शो कोकिसी ने भी पसंद नहीं किया जिसकी वजह से यह शो शुरू होते ही ख़तम हो गया|

कुछ समय बाद कपिल शर्मा और उनकी टीम नेSONY TVसे एक नया कॉन्ट्रैक्टकर लिया और अपना दूसरा शो शुरू किया जिसका नामThe Kapil Sharma Showथा| इस शोमें सभी डायलॉग और करैक्टर के नाम अलग थे|

यह शो पहेले के शो से बहोत ज्यादा पसंद किया गया और इसमे सुनील ग्रोवर काडॉ.मशहूर गुलाटी किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया|

2017में कपिल शर्मा ने प्रोडूसर बनकर एक फिल्म बनायीं थी औरइसमें एक्टिंग भी उन्होंने ही करी थी जिसका नाम फिरंगी था, लेकिन यह फिल्म बिलकुलभी नहीं चली क्यूंकि उस समय सुनील ग्रोवर से लड़ाई की वजह से लोग कपिल शर्मा सेबहोत नाराज थे|

इतनी मुसीबतों की वजह से कपिल शर्मा डिप्रेसन में चले गए थे जिसकी वजह सेवह अल्कोहोल का सेवन बहोत ज्यादा करने लगे| इस मुश्किल समय में शाहरुख़ खान नेउन्हें डिप्रेसन से बाहर आने में बहोत मदद करी थी|

इस डिप्रेसन से बाहर आने में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने सबसेज्यादा मदद करी थी| (Kapil Sharma Biography in Hindi)

Kapil Sharma Wife & Daughter

कपिल शर्मा गिन्नी चतरथ से सबसे पहेले कॉलेज के दिनों में मिले थे और पहेलीमुलाक़ात में ही वह उन्हें पसंद आ गयी थी| गिन्नी भी एक्टिंग में अपना करियर बनानाचाहती थी इसी वजह से उन दोनों में ज्यादा बनती थी|

उन दोनों को कॉलेज के उन दिनों में महोब्बत हो गयी थी| कपिल ने जबTheGreat Indian Laughter Challengeशो जीता उसके बाद उनकी माँ गिन्नी के घर कपिल का रिश्तालेकर गयी थी लेकिन गिन्नी के पिता ने उस समय मना कर दिया था|

तब उन्हें लगा की गिन्नी के पिता उनके रिश्ते के लिए कभी नहीं मानेंगेलेकिन उनका यह अनुमान गलत साबित हुआ और2017में गिन्नी और कपिलशर्मा की शादी हो गयी|

आज कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की एक लड़की है जिसका नाम उन्होंने अनायरा रखाहै|

Short Biography of Kapil Sharma in Hindi

कपिल शर्मा का असली नाम कपिल पुंज है उन्होंने यह नाम इसलिए बदला क्यूंकिउन्हें लगता था की यह नाम उनपर ज्यादा जचता है|

कपिल का सपना था की वह अपने पिता को प्लेन में बिठाकर सारी दुनिया घुमायेलेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया क्यूंकि कपिल कामयाब होते उससे पहेले हीउनके पिता की मृत्यु हो गयी|

कपिल और गिन्नी पहेली बार एक साथ “हँस बलिये” नाम के टीवी शो में देखे गए थे|

उन्होंने गरीबी मेंपीसीओऔर कपडे की मिल में काम किया था|

कपिल शर्मा गुरप्रीत गुग्गी से प्रेरणा लेकर एक कॉमेडियन बने हैं|

ध कपिल शर्माशोभारतीयटेलीविज़न का अबतक का सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉमेडी शो है|

कपिल शर्मा एक साल में लगभग पंद्रह करोड़ सरकार को इनकम टैक्स देते हैं|

कपिल शर्मा का सबसे मशहूर डायलॉग “बाबा जी का ठुल्लू” है, यह डायलॉग शो केदरमियान उनके मुँह से गलती से निकल गया था और फिर लोगों की जुबाँ पर आ गया|

आप लोगों कोKapil Sharma Biography in Hindiकैसी लगी Comment करके जरूर बताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  3. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  4. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  5. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  6. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  7. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे
  8. Amrish Puri biography in Hindi, Age, Family, Son, Brother, Death Reason

Filed Under: General

Copyright © 2023