• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Johnny Lever Biography in Hindi, Age, Wife, Family Photo

April 16, 2021 by staff

Johnny Lever

इस पोस्ट मेंआपको जॉनी लीवर की जानकारी औरJohnny Lever Biography in Hindiबताऊंगा|

जॉनी लीवरअपने अंदाज में लोगों से हटकर एक्टिंग और कॉमेडी करने की वजह सेपहेचाने जाते हैं|

फ़िल्में देखनेवाले सभी लोगों कोजॉनी लीवर की कॉमेडीबहोत पसंद आती है,उनकी कॉमेडी को भारत के अलावा दुसरे कई देशों में भी पसंद किया जाता है|

जॉनी लीवर ने पुरे फ़िल्मी जगत में कॉमेडियन बनकर राज किया है और अभी भीउनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है, एक समय वह भी था जब कॉमेडियन के तौर परजॉनी लीवर ही थे उनकी टक्कर में दू-दूर तक कोई नहीं था|

नामजॉनी लीवर
असली नाम (Real Name)जॉन प्रकाश राव जनुमाला
Nick Nameजॉनी
जन्म14 अगस्त 1957
जन्मस्थलआंध्रप्रदेश, भारत
उम्र (Age)63 (2021 में)
ऊंचाई (Height)5 Feet 5 inches
वजन (Weight)60 KG
स्कूलआंध्र एजुकेशन सोसाइटी इंग्लिश हाई स्कूल
एजुकेशन7 क्लास तक
प्रोफेशनएक्टर, कॉमेडियन
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्मइसाई

Johnny Lever Biography in Hindi, Family, Father, Mother

जॉनी लीवर का जन्म आँध्रप्रदेश के प्रकाशम् में एक तेलुगु इसाई परिवार मेंहुआ था, उनके पिता का नाम प्रकाश राव जनुमाला है जो हिंदुस्तान यूनिलीवर की एकफैक्ट्री में मजूरी करते थे और उनकी माता का नाम करुनम्मा जानुमाला है|

पिता (Father)प्रकाश राव
माता (Mother)करुनम्मा
भाई (Brother)जिम्मी मोसिस
पत्नी (Wife)सुजाता लीवर
बेटा (Son)जेस्सी लीवर
बेटी (Daughter)जेमी लीवर
घर (House)लोखंडवाला, अँधेरी वेस्ट, मुंबई, भारत
एक फिल्म से कमाई (Income)30 लाख
Net Worth180+ करोड़
Car CollectionAudi Q7, Honda Accord

बचपन (Childhood)

उन्होंने आंध्र एजुकेशन सोसाइटी इंग्लिश हाई स्कूल में पढाई की लेकिनपरिवार में गरीबी बहोत होने के कारण उन्हें अपनी पढाई सातवीं कक्षा से छोडनी पड़ीऔर पैसे कमाने के लिए मजूरी करनी पड़ी थी और उसी समय उन्होंने सड़कों और गलियों मेंजाकर पेन बेचने का काम किया था|

कुछ समय बाद उनके पिता का ट्रांसफर मुंबई की हिंदुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्रीमें हो गया जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया| यहाँ उनके पिता के साथउनके भाई भी काम करने लगे थे और जॉनी लीवर ट्रेन में जाकर पेन बेचा करते थे तो कभीनाचकर पैसे कमाते थे|

उस समय उनको इस बात का पता चल गया था की वह लोगों को हँसाने में माहिर हैं क्यूंकिवह उस समय के कॉमेडियन की मिमिक्री बड़े अच्छे से कर लेते थे| उनको जॉनी वोकर,महमूद और किशोर कुमार की कॉमेडी बहोत पसंद है|

एक प्रोग्राम में उन्होंने दिनेश हिंगू को स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए देखा,जिसकी वजह से उन्होंने भी इसी तरह कॉमेडी करने का सोचा| कुछ समय बाद उनकी मुलाक़ातदिनेश हिंगू से हो गयी और उन्होंने जॉनी लीवर को स्टैंड अप कॉमेडी करने का एक मौकादिया और उनकी कॉमेडी दर्शकों को बहोत पसंद आयी|

कुछ समय बाद जॉनी लीवर के पिता ने उनको भी अपने साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर कीफैक्ट्री में काम पर लगा दिया, यहाँ जॉनी अपने साथ काम करनेवाले लोगों का खाली समयमें बहोत मनोरंजन करते थे| यहाँ वह इतने मशहूर हो गए की फैक्ट्री में होनेवाले सभीकार्यक्रम में मनोरंजन के लिए उन्हें ही बुलाया जाने लगा|

हिंदुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्री के मजदुर जॉन प्रकाश की कॉमेडी से इतनेप्रभावित हुए की उन्होंने उनका नाम जॉन प्रकाश से जॉनी लीवर रख दीया|

अब जॉनी लीवर स्टेज शो में एक मशहूर नाम बन चुके थे इसी वजह से उन्हें तबस्सुमहिट परेड,कल्याण जीआनंद जी का ग्रुप और अमिताभ बच्चन के वर्ल्ड टूर में शामिल होने का मौका मिला|

इतने सब स्टेज शो करने के बाद भी अभी जॉनी लीवर को फिल्मों में काम करने कामौका नहीं मिला था लेकिन एक स्टेज शो के दौरान सुनील दत्त की नजर इनपर पड़ गयी औरउन्हें जॉनी का स्टेज शो बहोत पसंद आया जिसके बाद उन्होंने जॉनी लीवर को “दर्द कारिश्ता” नाम की फिल्म में काम करने का मौका दिया|

इसके बाद जॉनी लीवर ने अपनी कॉमेडी एल्बम “हँसी के हंगामे” प्रकाशित करीजिसको पुरे देश में पसंद किया गया|

जॉनी लीवर को बॉलीवुड में असली पहेचान शाहरुख़ खान की बाजीगर फिल्म से मिलीथी इस फिल्म में शाहरुख़ खान के बाद और किसी ने लोगों का मनोरंजन किया है तो वहजॉनी लीवर ही थे|

उस समय लोगों को लगता था की बॉलीवुड में कॉमेडियन ख़त्म हो गए हैं लेकिनजॉनी ने सभी लोगों की इस बात को गलत साबित कर दिया| वह इतनी महेनत से काम करने लगेकी हर साल उनकी10-15फिल्मे रिलीज़ होने लगी और उस वक़्त जॉनी लीवर हिट फिल्मोंकी पहेचान बन गए थे|

आज जॉनी लीवर ने350से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उन्हें12बार फिल्मफेरअवार्ड से सम्मानित किया गया है|

Johnny Lever Family, Son, Daughter, House

Johnny Lever Family Photo

जॉनी लीवर की पत्नी का नाम सुजाता है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं एक लड़काजेस्सी लीवर और एक लड़की जेमी लीवर| जेस्सी लीवर एक एक्टर हैं और जेमी लीवर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं|

जॉनी लीवर के एक भाई हैं जिनका नाम जिम्मी मोसिस है और वह भी अपने भाई जॉनीलीवर की तरह एक कॉमेडियन हैं|

जॉनी लीवर का लोखंडवाला,अँधेरी वेस्ट, मुंबई में घर है जहाँ वह अपने परिवार के साथ रहेते हैं|

आप लोगों कोJohnny Lever Biography in Hindiकैसी लगीCommentकरके जरूरबताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  3. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  4. Johnny Depp Biography, Age, Girlfriends, Wife, Children in Hindi
  5. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  6. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  7. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  8. 40+ Amazing Facts About Pigeon in Hindi | कबूतर पर निबंध

Filed Under: General

Copyright © 2023