• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Ayushmann Khurrana Biography in Hindi, Age, Wife, Family, Brother

April 16, 2021 by staff

Ayushmann Khurrana Biography in Hindi

इस पोस्ट में आपको बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर और प्लेबैक सिंगर आयुष्मानखुराना की जानकारी औरAyushmann Khurrana Biography in Hindiबताऊंगा|

राजकुमार राव की तरह आयुष्मान खुराना ने भी बॉलीवुड में अपने टेलेंट औरएक्टिंग के दम पर जगह बनायीं है|

आज तक आयुष्मान खुराना की जितनी फ़िल्में रिलीज़ हुई है उन सभी फिल्मों नेहमें कोई न कोई सामाजिक संदेश जरूर दिया है, जिसकी वजह से उन्हें आज लोगों की तरफसे इतना प्यार मिल रहा है|

नामआयुष्मान खुराना
जन्म14 सितम्बर 1984
जन्मस्थलचंडीगढ़, भारत
उम्र (Age)37 (2021 में)
ऊंचाई (Height)5 feet 9 inches
वजन (Weight)70 KG
प्रोफेशनएक्टर, सिंगर, रेडियो डीजे, विजे
स्कूलजोहन्स हाई स्कूल, चंडीगढ़
कॉलेजDAV कॉलेज, चंडीगढ़

Ayushmann Khurrana Biography in Hindi, Family, Wife, Net Worth

आयुष्मान खुराना का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था, उनके पिता का नाम पि खुराना हैजो एक ज्योतिषी है और उनकी माँ का नाम पूनम खुराना है और वह गृहिणी हैं| बचपन मेंउनका नाम निशांत खुराना था लेकिन बाद में3साल की उम्र में उनकानाम बदलकर आयुष्मान खुराना कर दिया गया|

पिता (Father)पि खुराना
माता (Mother)पूनम खुराना
पत्नी (Wife)ताहिरा कश्यप
लड़का (Son)विराजवीर खुराना
लड़की (Daughter)वरुश्का खुराना
भाई (Brother)अपारशक्ति खुराना
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदु
एक फिल्म से कमाई (Income)4-8करोड़
Car CollectionAudi A3, Mercedes Benz-s class 350, BMW 5 Series
शोख (Hobby)Playing Guitar, Poetry
पसंदीदा जगहन्यू यॉर्क
पसंदीदा एक्टरअमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह
पसंदीदा एक्ट्रेसमाधुरी दिक्सित, दीपिका पादुकोण
पसंदीदा रंगकाला
Net Worthलगभग 70 करोड़

Ayushmann Khurrana Brother-आयुष्मान खुराना के भाई 

Ayushmann Khurrana Brother

आयुष्मान खुराना के एक छोटे भाई हैं जिनका नाम अपारशक्ति खुराना है| उन्होंने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत आमिर खान की दंगल फिल्म से की थी, इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारी की गयी थी| आज अपारशक्ति खुराना ने भी बॉलीवुड में अपनी पहेचान बना ली है और उन्होंने स्त्री जैसी सफल फिल्मों में काम किया है|

Childhood-(बचपन)

आयुष्मान बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहते थे और उनको एक्टर बनने की प्रेरणाउनकी दादी से मिली थी, उनकी दादी राजकुमार और दिलीप कुमार की मिमिक्री करा करतीथी|

एक्टिंग में ज्यादा मन लगने की वजह से वह स्कूल के दिनों में स्टेज शो औरस्कूल के नाटक में हिस्सा लिया करते थे और उनकी एक्टिंग सभी को पसंद आती थी|

एक्टिंग सिखने के लिए आयुष्मान पंजाब यूनिवर्सिटी के थिएटर से जुड़ गए औरवहां एक्टिंग सिखने लगे|

कॉलेज की पढाई पूरी होने के बाद उन्होंने मास कम्युनिकेशन करने का फैसला करकीया क्यूंकि शाहरुख़ खान ने भी मास कम्युनिकेशन करा था|

एक दिन आयुष्मान खुराना के पिता ने उनसे कहा की तुम्हे अब मुंबई जाना चाहिएऔर वहाँ अपने टेलेंट का इस्तेमाल करना चाहिए अपने पिता की बात का पालन करते हुए17साल की उम्रमें आयुष्मान मुंबई आ गए और काम ढूंढने लगे|

Ayushmann Khurrana Struggle Story

यहाँ उनकी कोई पहेचान न होने की वजह से वह मेडिकल कॉलेज के कैंपस में रहेनेलगे थे फिर कुछ समय बाद2002में उनकोChannel Vके एक शोPopStarसे अपने करियर की शुरुआत की थी|

इस समय उनका लुक, स्टाइल और हाइट को देखकर सभी उनका मजाक बनाया करते थे औरउनसे कहा करते थे की वह बॉलीवुड में एक एक्टर नहीं बन सकते|

इसके बाद उन्होंनेMTVके शो रोडीज में काम लिया था जिसे उन्होंने जीता भी था|

पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद उन्होंने दिल्ली मेंBig FMमें कामकिया यहाँ उन्होंने खुदका शो किया जिसका नाम “मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान” था|

आयुष्मान खुराना पैसे कमाने के लिए अपने दोस्तों के साथ ट्रेन में गाने गायाकरते थे|

इसके बाद उन्होंनेMTVपरVJबनकर भी काम किया था, उन्होंनेMTVके और भीबहोत सारे शो करे जिसके नामFully Faltu, Cheque De India, Jaadu Ek Baarहैं|

एकबार आयुष्मान खुराना की मुलाकाल करन जोहर से हो गयी तब उन्होंने करन जोहरसे फिल्म में काम करने की अपनी इच्छा व्यक्त की तब करन जोहर ने उन्हें अपने ऑफिसआने को कहा, जिसके बाद आयुष्मान ने करन जोहर के ऑफिस कुछ दिन तक फोन किया लेकिनउन्हें कहा गया की हम सिर्फ स्टार्स के साथ काम करते हैं, कृपया आप हमें रोज फोनकरके परेशान ना करें|

अब आयुष्मान खुराना को कुछ लोग जानने लगे थे जिसके बाद उन्हेंTVशो होस्टकरने का मौका मिला और उन्होंनेIndia’s Got Talentको होस्ट करा और बाद मेंउन्होंने म्यूजिक का महा मुकाबला को भी होस्ट करा|

इतना सब करने के बाद भी वह अपनी पहेचान नहीं बना पाए थे लेकिन2012में रिलीज़हुई फिल्म “विकि डोनर” से उनको पहेचान मिलनी शुरू हो गयी थी, यह फिल्म सुपरहिट हुईथी और इस फिल्म ने उन्होंने एक गाना गाया था वो भी हिट हुआ था|

अपनी पहेली फिल्म “विकी डोनर” के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू और बेस्ट प्लेबैकसिंगर फिल्मफेयर अवार्ड मिला था|

पहेली फिल्म सुपरहिट होने के बाद उनकी तीन फिल्मे हवाईजादा, बेवकूफिय औरनौटंकी साला तीनो फ़िल्में पूरी तरह से फ्लॉप हो गयी| इन फिल्मों के फ्लॉप होने केबाद आयुष्मान का करियर ख़तम होनेवाला था वैसे ही2015में उनकी फिल्म “दम लगाके हैसा” सुपरहिट हो गयी और उनका करियर बच गया|

इसके बाद उनकी “मेरी प्यारी बिंदु” नाम की फिल्म आई और वह फिल्म भी पूरीतरह से फ्लॉप हो गयी, इसके बाद आयुष्मान को लगा की उनको अब दूसरी कोई फिल्म नहींमिलेगी|

लेकिन उनका असली करियर तो तब शुरू हुआ जब उनको शुभ मंगल सावधान फिल्म मिलीऔर यह सुपरहिट हो गयी और इसके बाद बरेली की बर्फी,अंधाधुन, बधाई हो, ड्रीम गर्ल,आर्टिकल15,बाला,गुलाबो सिताबो यह सभी फ़िल्में सुपरहिट हो गयी|

एक के बाद एक इतनी सारी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद आज आयुष्मान खुराना नेबॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है|

आज कोई भी डायरेक्टर उनके साथ फिल्म बनाने से पहेले ज्यादा सोचते नहीं हैंक्यूंकि उन्हें पता है की आयुष्मान खुराना की फिल्म सुपरहिट हो ही जाती है इसीलिएसभी डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहते हैं|

Ayushmann Khurrana Wife-Family

Ayushmann Khurrana Wife

आयुष्मानखुराना ने2011में अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी की है|उनका कहेना है की ताहिरा ने उनके सभी मुश्किल समय में उनका साथ दिया है| आयुष्मानअपनी सभी फिल्म की स्क्रिप्ट ताहिरा को जरूर सुनते हैं| आज इनके दो बच्चें हैंजिनमे एक लड़का विराजवीर और एक लड़की वरुश्का है|

आप लोगों कोAyushmann Khurrana Biography in Hindiकैसी लगीCommentकरके जरूरबताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  3. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  4. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  5. Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy
  6. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  7. Amrish Puri biography in Hindi, Age, Family, Son, Brother, Death Reason
  8. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी

Filed Under: General

Copyright © 2023