• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Aditya Dhar Success Story Biography in Hindi, Movies, Net Worth, Age

April 16, 2021 by staff

Aditya Dhar

इस पोस्ट में आपको बॉलीवुड के नए डायरेक्टरAditya Dhar SuccessStory Biography in Hindiबताऊंगा|

आज आदित्य धार अपनी पहेली डायरेक्ट की हुई फिल्म उरी : ध सर्जिकल स्ट्राइकऔर अपनी आनेवाली फिल्म अस्वत्थामा की वजह से एक चर्चा का विषय बन चुके हैं|

नामआदित्य धार
जन्म12 मार्च 1983
उम्र (Age)38 (2021 में)
जन्मस्थलन्यू दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदु
Net Worthलगभग 10-30 करोड़

Aditya Dhar Success Story in Hindi

भारत में यानि हमारे देश में जब उरी में आतंकवादी हमला हुआ था तब उस हमलेकी वजह से पूरा देश शोक में डूब गया था और देश के सभी नागरिक बदले की माँग कर रहेथे, जिसके बाद हमाँरी निडर और ताकतवर आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके हमारे शहीदसैनिकों का बदला ले लिया था|

उस वक़्त हमारे देश ने अपने इतिहास में पहेली बार किसी देश पर सर्जिकलस्ट्राइक की थी और इस सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से पूरी दुनिया को भारत की आर्मीकितनी ताकतवर और मजबूत है यह पता चल गया था|

इस सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में हकीकत क्या है यह अभी तक किसी को मालूमनहीं थी, भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लोग इस हकीकत को जानना चाहते थे लेकिनइस सर्जिकल स्ट्राइक ही सारी हकीकत किसी को पता नहीं थी|

Aditya Dhar

उरी में जब हमला हुआ तब आदित्य धार कटरीना कैफ और फवाद खान के साथ एक फिल्मबना रहे थे लेकिन हमले की वजह से पाकिस्तानी अभिनेताओं पर प्रतिबन्ध लगा दिया गयाजिसकी वजह से उनकी वह फिल्म रुक गयी|

आदित्य धार को आतंकवादी हमला और सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जानने काबहोत मन हुआ जिसकी वजह से उन्होंने आर्टिकल और न्यूज़पेपर पढना शुरू कर दिया| अच्छेसे जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इस सर्जिकल स्ट्राइक पर एक स्क्रिप्ट लिखनी शुरूकर दी और इस पर एक फिल्म बनाने का फैसला कर लिया|

आदित्य अपनी इस फिल्म में सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में एकदम सही जानकारीदेना चाहते थे इसीलिए वह जर्नालिस्ट और रिटायर आर्मी ऑफिसर से मुलाक़ात करने लगे औरइसके बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने लगे|

वह जब यह स्क्रिप्ट लेकर एक आर्मी ऑफिसर के पास गए और उन्हें इसपर फिल्मबनाने के अपना विचार बताया तो उस आर्मी ऑफिसर ने उनसे कहा की उनसे पहेले उनके पास दससे ज्यादा प्रोडूसर आ चुके हैं लेकिन उनके पास कोई स्क्रिप्ट नहीं थी| उस आर्मीऑफिसर को आदित्य की स्क्रिप्ट बहोत पसंद आई और उन्होंने आदित्य की पूरी मदद की|

आदित्य धार अपने करियर की पहेली फिल्म बनाने जा रहे थे इसी वजह से कोई बड़ाएक्टर उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं होता इसीलिए उन्होंने अपनी इस फिल्म केलिए एक नए एक्टर विकी कौशल को चुना| विकी कौशल इसके पहेले राज़ी और संजू जैसी सुपरहिटफिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाकर चर्चा में रहे थे|

Aditya Dhar Biography in Hindi

फिल्म के सभी अभिनेताओं की पसंदगी के बाद सबसे बड़ी तकलीफ फिल्म का बजट था औरफिल्म को छः महीनो में पूरा करना था| बजट की कमी के कारण इस फिल्म को बनाने के लिएआदित्य धार को बहोत मुश्किलों का सामना करना पड़ा|

फिल्म की लोकेशन और फिल्म में इस्तेमाल में लिए जानेवाली बंदूकें भारत मेंसही से उपलब्ध नहीं थी इसी वजह से आदित्य ने इस फिल्म के एक्शन सीन को शूट करने केलिए सर्बिया को चुना|

आदित्य धार का कहेना है की इस फिल्म को बनाने में रोज बहोत मुश्किलें आतीथी लेकिन उनकी पूरी टीम ने उनका पूरा साथ दिया और इस फिल्म को कम्पलीट किया|

इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही पुरे देश में धूम मचा दी, यह ट्रेलरएक साधारण इंसान से लेकर बड़े बड़े नेताओं को भी बहोत पसंद आया|

जब उरी : ध सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म रिलीज़ हुई तो आदित्य धार को यह अंदाजानहीं था की उनकी यह फिल्म पुरे भारत देश को इतनी ज्यादा पसंद आएगी की यह उस साल कीसबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो जायेगी|

उरी : ध सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म को बनाने में आदित्य धार ने बहोत महेनत औररिसर्च करी और उनकी टीम ने भी उनका आखिर तक साथ दिया जिसका नतीजा यह आया की इसफिल्म ने सभी भारतीयों को गर्व का अहसास करवाया और कमाई के मामले में भी कई बड़ीफिल्मों को पछाड़ दिया|

आदित्य धार अपनी आनेवाली फिल्म अस्वत्थामा की वजह से ज्यादा चर्चा में हैं,उन्होंने अपनी इस फिल्म में मुख्य किरदार के लिए विकी कौशल को पहेले से ही पसंद करलिया है|

आप लोगों कोAditya Dhar Success Story Biography in Hindiकैसी लगीCommentकरके जरूरबताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy
  3. Amrish Puri biography in Hindi, Age, Family, Son, Brother, Death Reason
  4. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  5. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे
  6. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  7. Mango in Hindi | Mango benefits in Hindi
  8. Nora Fatehi Biography in Hindi, Age, Family, Religion, Boyfriend, Husband

Filed Under: General

Copyright © 2023