• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Vin Diesel Biography, Net Worth, Age, Real Name, Wife in Hindi

March 16, 2021 by staff

Vin Diesel

इस पोस्ट में आपको हॉलीवुड के एक्शन हीरो यानि विन डीजल की जानकारी औरVinDiesel Biography in Hindiबताऊंगा|

विन डीजलएक अमरीकी एक्टर,डायरेक्टर,प्रोडूसरऔर स्क्रीनराइटर हैं जोFast & Furiousफिल्म सीरीज से पुरि दुनियामें लोकप्रिय हुए हैं|

Vin Diesel Biography in Hindi, Birth date, Real name

नामविन डीजल
असली नाम (Real Name)मार्क सिंक्लैर
निकनेमडीजल, बाउंसर, डॉम
प्रोफेशनएक्टर, डायरेक्टर, प्रोडूसर, स्क्रीनराइटर
जन्म (Date of Birth)18 जुलाई 1967
जन्मस्थलकैलिफ़ोर्निया, यु.एस

विन डीजल ने कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जिसकी वजह से यहहॉलीवुड केTop 10 Actorकी लिस्ट में शामिल हो चुके हैं|

विन डीजल की माँ डेलोरा विन्सेंट एक ज्योतिषी है और उनके पिता इरविंग एचविन्सेंट अभिनय प्रशिक्षक हैं| विन ने कभी अपने असली पिता को नहीं देखा इरविंग एचविन्सेंट उनके सोतेले पिता हैं|

विन डीजल के दो भाई और एक बहन हैं जिनमे पॉल विन्सेंट और विन डीजल जुड़वाँभाई हैं|

उनकी परवरिश उनकी मांडेलोरा और सौतेले पिता इरविंग विंसेंट ने की थी। डीजल अपने जुड़वाँ भाई पॉल के साथबड़ा हुआ,जो अब एक फिल्म संपादक है,और ग्रीनविच विलेज में उसकी दो बहनें हैं।

Vin Diesel Family, Father, Mother, Wife, Girlfriend, Brother, Sister

पिता (Father)इरविंग एच विन्सेंट
माता (Mother)डेलोरा विन्सेंट
भाई (Brother)पॉल विन्सेंट, टीम विन्सेंट
बहन (Sister)सामंथा विन्सेंट
पत्नी (Wife)पलोमा जिमेनेज़
गर्लफ्रेंड——————-
लड़की (Daughter)हानिया रिले सिंक्लैर, पौलिन सिंक्लैर
लड़का (Son)विन्सेंट सिंक्लैर

उन्हें बहुत कम उम्रसे अभिनय के प्रति लगाव था और अपनी किशोरावस्था में न्यूयॉर्क शहर में थिएटर सेजुड़े रहे। उन्होंने अपने कॉलेज में एक रचनात्मक लेखन पाठ्यक्रम शुरू किया,जिससे उन्हें स्क्रीन राइटिंगकी प्रेरणा मिली।

विन डीजल और उनके भाई एक दिन थिएटर में काँच तोड़कर अंदर घुस गए थे जिसकेबाद वहां के मेनेजर ने उन दोनों को पकड़कर पुलिस को बुलाने की जगह अगले शो के लिएकास्ट कर लिया और उनसे एक्टिंग करवाईइसके साथ उन्हें$20भी दिए|

डीजल का कहना है की वो इसके बाद से एक्टिंग से हंमेशा के लिए जुड़ गए और आजभी वह इसी फील्ड में एक कामयाब एक्टर हैं|

17 साल की उम्र में विन ने कई क्लब में बाउंसर के तौर परकाम किया था|

विन डीजल

Vin Diesel Biography in Hindi, Age, Height, Religion, Education, School, College

उम्र (Age)54 (2021 में)
घरग्रीन बीच, न्यू यॉर्क
धर्म (Religion)रोमन कैथोलिक
राष्ट्रीयताअमरीकी
ऊंचाई (Height)5 Feet 11 Inches
वजन (Weight)102 KG
स्कूलविलेज कम्युनिटी स्कूल
कॉलेजहंटर कॉलेज न्यू यॉर्क
एजुकेशनकॉलेज ड्रॉपआउट

1990में विन डीजल को पहेली फिल्म मिली जिसका नामAwakeningsथा इसमेंउनकी भूमिका बहोत छोटी थी|

1994में डीजल ने मल्टिफेसियल नाम की आत्मकथा फिल्म बनायींजिसके एक्टर,डायरेक्टर,प्रोडूसर,स्क्रीनराइटर वो खुद हीथे|

1995में डीजल ने एक और फिल्म बनायीं जिसका नाम स्ट्रेस था औरइसके भी एक्टर,डायरेक्टर,प्रोडूसर,स्क्रीनराइटर वो खुद हीथे|

इन सभी फिल्मों में काम करने के बाद भी विन डीजल को कोई नहीं जनता था लेकिन2001में आई फिल्मFast & Furiousसे से वह पूरी दुनिया में अचानक मशहूर हो गए|

Fast & Furiousफिल्म ने अच्छी कमाई करी और इस फिल्म की वजह से सभी लोगविन डीजल को एक एक्शन हीरो के रूप में देखने लग गए|

Fast & Furiousसीरीज की सभी फ़िल्में विन डीजल की वजह से ही सुपर हिटहुई हैं|

Vin Diesel Best Friend, Net Worth, Income, Car

दोस्त Best Friend)पॉल वॉकर
Net Worth$225 Million USD
एक वर्ष की कमाई (Annual Income)$50 Million USD
एक फिल्म से कमाई$25 Million USD
कार कलेक्शनMazda rdx7, Toyota Supra, BMW, Black and Hyper Sport Car
पसंदीदा खानाइटालियन फ़ूड
पसंदीदा रंगसफ़ेद, काला, ब्लू

विन डीजल और पॉल वॉकर बहोत अच्छे दोस्त थे लेकिन पॉल वॉकर की अचानक मृत्युकी वजह से डीजल को बहोत दुःख हुआ था|

पॉल वॉकर की मृत्यु के बाद डीजल ने अपनी लड़की का नाम पौलिन रखा है|

आज ज्यादातर लोग विन डीजल को डोमिनिक टोरिटो के नाम से जानते हैं|

2017में फोर्ब्स मैगज़ीन की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाईकरनेवाले एक्टर में विन डीजल तीसरे स्थान पर थे|

आप लोगों कोVin Diesel Biography in Hindiकैसी लगीCommentकरके जरूरबताएं|

Related posts:

  1. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  2. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  3. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  4. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  5. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  6. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  7. 40+ Amazing Facts About Pigeon in Hindi | कबूतर पर निबंध
  8. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे

Filed Under: General

Copyright © 2023