• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Vidyut Jammwal Biography, Age, Height, Girlfriend, Family in Hindi

March 16, 2021 by staff

Vidyut Jammwal

इस पोस्ट में आपको में मार्शल आर्टिस्ट,एक्टर और मॉडलविद्युत् जामवाल का जीवन परिचयऔरVidyutJammwal Biography in Hindiबताऊंगा|

आज विद्युत् जामवाल को पूरी दुनिया उनके स्टंट,फिटनेस और एक्टिंग की वजह से जानती है और अपना फिटनेसगुरु भी मानती है|

Vidyut Jammwal Biography, Birth Date, Father, Net Worth, Awards in Hindi

नामविद्युत जामवाल
प्रोफेशनमॉडल, एक्टर, मार्शल आर्टिस्ट, स्टंटमैन
जन्म10 दिसम्बर 1980
जन्मस्थलकानपुर, उत्तरप्रदेश, भारत
माताविमला जामवाल
पिता——-
बहनएक बहन है
गर्लफ्रेंडनहीं है
उम्र (Age)41 (2021 में)
निकनेमसिंगू
घरमुंबई और जम्मू कश्मीर
स्कूलआश्रम, पलक्कड़, केरल=आर्मी पब्लिक स्कूल, दाग्शाई, हिमाचल प्रदेश
एजुकेशनमार्शल आर्ट में स्नातक
ऊंचाई (Height)5 Feet 11 Inch
वजन (Weight)75 KG
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
पहेली फिल्मशक्ति (2011)
पहेली बॉलीवुड फिल्मफ़ोर्स (2011)
कार कलेक्शनJaguar XJL
बाइक कलेक्शनTriumph Rocket 3 R, Ducati Diavel
एक फिल्म से कमाई1-3 करोड़
Net Worthलगभग 40 करोड़
अवार्ड्सJackie Chan Action Movie AwardsZee Cine AwardsSIIMA AwardsStardust AwardsFICCI Frames AwardsFilmFare AwardsIIFA Awards
विद्युत् जामवाल 

विद्युत् जामवाल जीवन परिचय

विद्युत् के पिता आर्मी ऑफिसर थे और उनकी माँ एक शिक्षिका थी| पिता आर्मीमें कार्यरत थे जिसकी वजह से विद्युत् का बचपन भारत के अलग अलग शहरों में बिता है|

विद्युत् की उम्र जब चार वर्ष की थी तब वो अपने परिवार के साथ केरल में थेयहाँ वो एक आश्रम में पढाई करते थे और यहाँ मार्शल आर्ट भी सिखाया जाता था जिसकीवजह से उन्होंने चार वर्ष की उम्र से ही मार्शल आर्ट सीखना शुरू कर दिया था|

13वर्ष की उम्र में विद्युत् जामवाल हिमाचल प्रदेश आ गए औरयहाँ उन्होंने आर्मी स्कूल में पढाई की और बाद में मार्शल आर्ट में डिप्लोमा भी किया|

विद्युत् महाबली हनुमान और बोधि धर्मन को बहोत मानते हैं|

बोधि धर्मन एक इंडियन मोंक थे जिन्होंने चीन में कुंग फु और कॉम्बैट आर्टका प्रचार किया था| इसीलिए विद्युत् जामवाल चीन के उस मंदिर की मुलाक़ात करने गए थेजहाँ बोधि धर्मन रहेते थे|

2004में विद्युत् को पहेली बार इन्सान फिल्म में बैकग्राउंडडांसर का किरदार मिला था|

विद्युत् जबमुंबई आये थे तब वह जुहू बाच जाकर प्रेक्टिस करते थे तब वहां फुटबॉल खेलनेवाले10-12लड़के उनकोपरेशान करते थे लेकिन विद्युत् उनको इगनोर करते थे लेकिन एक दिन जब विद्युत् कोज्यादा गुस्सा आया तो उन्होंने उन10-12लड़कों को अकेले ही पिट दिया|

2011में रिलीज़ हुई फिल्मFORCEसे विद्युत् को बॉलीवुडमें पहेचन मिलनी शुरू हो गयी थी| इस फिल्म में उन्होंने विलन का किरदार निभाया थाजो दर्शकों को बहोत पसंद आया था|

इस फिल्म के ऑडिशन में400से ज्यादालोगों को विलन के किरदार के लिए रिजेक्ट किया जा चूका था लेकिन विद्युत् इस ऑडिशनमें अपनी फिटनेस की वजह से पहेली बार में ही सेलेक्ट हो गए थे|

2012मेंMENS Magazineने विद्युत् जामवाल कोTOP5 FITTEST MENमें शामिलकिया था| इस लिस्ट में विद्युत् जामवाल के अलावा हृतिक रोशन और योगेश्वर दत्त कानाम भी शामिल था|

विद्युत् को बॉलीवुड में असली पहेचानCommando-A One Man Armyसे मिली| इसफिल्म में उनके स्टंट और फिटनेस को देखकर लोग दंग रह गए थे|

विद्युत् जामवाल शाकाहारी है जिसकी वजह से उन्हें2013मेंIndia’sHottest Vegetarianका अवार्ड मिल चूका है|

आज विद्युत् वीमेन सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं इसीलिए वह कॉलेज मेंसेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग के कैंपस अटेंड करते हैं|

सभी एक्टर फिल्म की शूटिंग में बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज तकविद्युत् जामवाल ने अपनी फिल्म में बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है|

आज विद्युत् जामवाल का नाम वर्ल्ड केTOP 6मार्शल आर्टिस्ट मेंशामिल है|

विद्युत् जामवाल के एक फेन उनकी कमांडो फिल्म देखकर इतने उत्साहित हुए कीउन्होंने इंडियन आर्मी में जाने के फैसला किया और कुछ महीनो की ट्रेनिंग के बाद वोPARA Commandoमेंज्वाइन हो गए|

सभी नए एक्टर का सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने का सपना होता है औरएकबार सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में विद्युत् को यह मौका मिला थालेकिन वो इरफ़ान खान की यारा फिल्म को अपनी डेट दे चुके थे इसलिए उन्होंने इस फिल्ममें सलमान खान के साथ काम करने से मना कर दिया|

आज वियुत जामवाल ने कई सुपर हिट फिल्मे दी हैं जिनमे कमांडो,कमांडो 2, कमांडो 3, बादशाहों,जंगली और खुदा हाफिजजैसी फिल्मे शामिल हैं|

आपकोVidyut Jammwal Biography in Hindiकैसी लगीCommentकरके जरूरबताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  3. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  4. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  5. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  6. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  7. 40+ Amazing Facts About Pigeon in Hindi | कबूतर पर निबंध
  8. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे

Filed Under: General

Copyright © 2023