• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

IPS Safin Hasan Biography in Hindi| IPS अफसर सफिन हसन

March 16, 2021 by staff

IPS सफीन हसन 

आज में आपको इसआर्टिकल (IPS Safin Hasan Biography in Hindi | IPS अफसर सफिन हसन) में सफिन हसन के जीवन के बारे में सारी जानकारी दूंगा|

UPSCकी परीक्षा कोभारत की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है| इस परीक्षा में पास होनेवाले लोगों कोसरकारी उच्च अधिकारी बनाया जाता है| इस परीक्षा को पास करने के लिए लोगों को सालोंकी महेनत लगती है|

सफीन हसन इस UPSC परीक्षा को 22 साल की उम्र में पास करके भारत के सबसे कमउम्र के IPS बन गए|

सफिन हसन अपने माता-पिता के साथ 

Safin Hasan Biography, Age, Family, Girl Friend, Income

नामसफीन हसन
जन्म21 जुलाई 1995
जन्मस्थलपालनपुर, गुजरात, भारत
2021 में उम्र26 वर्ष
पितामुस्तफा हसन
मातानसीम बानू
भाईअसनैन हसन
प्रोफेशनIPS ऑफिसर
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्ममुस्लिम
10TH क्लास के मार्क्स92%
कमाई (INCOME)78 हजार +
पसंदीदा काम (शोख)समाज सेवा
ऊंचाई (HEIGHT)5’10 FEET
वजन (WEIGHT)70 KG
गर्लफ्रेंडनहीं है
शादीअभी नहीं हुई है
स्कूल का नामSKM High School, Kanodar, GujaratAscent School of Science, Palanpur, Gujarat
कॉलेज का नामसरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टिट्यूट ओफ टेक्नोलॉजी, सूरत
शिक्षणइलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में B.TECH किया है

Safin Hasan Success Story in Hindi

सफिन हसन के माता-पिताडायमंड यूनिट में काम करते थे और इसके अलावा उनकेपिता पार्ट टाइम इलेक्ट्रीशियन का भी काम करते थे|

सफीन हसन ने अपनी स्कूल की पढाई गुजराती मीडियम में की थी|

सफीन हसनने अपनी स्कूल की पढाईSKMहाई स्कूल और एसेंटस्कूल ऑफ़ साइंस पालनपुर से की थी|

सफिन हसन ने सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टिट्यूट ओफ टेक्नोलॉजी सूरत से इलेक्ट्रॉनिक्सएंड कम्युनिकेशन मेंB.TECHकी डिग्री प्राप्त की थी|

साफिन हसन की स्कूल में एक बार स्कूल का इंस्पेक्शन करने कलेक्टर आये थे|स्कूल के प्रिंसिपल और सभी टीचर कलेक्टर को बहोत सम्मान दे रहे थे|

इस द्रश्य को देखकर सफीन चोंक गए और एकदिन उन्होंने अपने एक रिश्तेदार सेपूछा की कलेक्टर को सब इतना सम्मान क्यों देते हैं| सफीन हसन के उस रिश्तेदार नेकहा की कलेक्टर एकIASअधिकारी है औरIASअधिकारी की पोस्ट बहोत ऊँची पोस्ट होती है|

उसी समय से सफीन हसन ने ठान लिया की उन्हें IAS  ऑफिसर ही बनना है|

सफीन हसन 

Safin Hasan Struggle Life Story

2017में सफीन हसन ने पहेली बारUPSCकी परीक्षा दी थी| सफीनहसन जब एग्जाम देने जा रहे थे तब उनका रस्ते में एक्सीडेंट हो गया था और उनकोहाथ-पैर और सर मे गंभीर चोंट लग गयी थी|

इस समय सफिन चाहते तो घर वापस जा सकते थे लेकिन वो घर जाने की बजाय परीक्षादेने गए| परीक्षा देने के बाद सफीन हसन को सीधे हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा औरउनका ऑपरेशन करना पड़ा|

इन मुस्श्किलों के बाद भी सफीन हसन कामयाब हो गए और उनकीAIR 570आई थी|

23मार्च2018कोसफीन हसन का इंटरव्यूलिया गया था|

UPSCकी एग्जाम और इंटरव्यू पास करने के बाद सफिन हसन कोIPSऑफिसर केलिए चुना गया लेकिन सफीन हसन तोIASऑफिसर बनना चाहते थे लेकिन देश की सेवा करने की वजह उन्होंनेIPSऑफिसर का पदस्वीकार कर लिया|

पुलिस की ट्रेनिग ख़तम करने के बाद23दिसम्बर2019में सफीनहसन जामनगर के असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस का पद दिया गया|

सफीन हसन की कामयाबी के पीछे उनके माता-पिता के अलावा एक दंपति हसन भाई औरजरिना आपा का भी हाथ है| इस दंपति ने ही सफिन हसन के कोचिंग और सिविल सर्विस केखर्चे उठाये थे|

साफिन हसन हसन भाई और जरिना आपा के साथ 

हसन भाई और जरीना आपा के लिए सफीन हसन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की “ISHARE NO BLOOD RELATION WITH THEM, BUT WE SHARE A HUMAN RELATION, AND THAT ISABOVE ALL. “

जबसफीन हसन भारत के सबसे युवाIPSअधिकारीबने तब बहोत सारे न्यूज़ चैनल औरअख़बारों ने इनका इंटरव्यू लिया था और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रूपाणि नेभी इनसे मुलाकात की थी|

आपकोसफिन हसन की बायोग्राफीकैसी लगी Comment करके जरूर बताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  3. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  4. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  5. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  6. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  7. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे
  8. Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy

Filed Under: General

Copyright © 2023