• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Robert Downey Jr Biography, Net Worth, Wife, Family in Hindi

March 16, 2021 by staff

Robert Downey Jr 

इस पोस्ट में आपको आयरन मैन फिल्म से मशहूर हुए एक्टरRobert DowneyJrका जीवन परिचयऔरRobertDowney Jr Biography in Hindiबताऊंगा|

ड्रग के नशे में धुत्त रहेने से लेकर आयरन मैन बनकर दुनिया को बचाने तक कीरोबर्ट डोव्नी जूनियर की लाइफ स्टोरी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें|

नामरोबर्ट जॉन डोव्नी जूनियर
निकनेमRJD, Bob, Bob Downey
जन्म4 अप्रैल 1965
जन्मस्थलमेनहट्टन, न्यू यॉर्क, यु.एस
प्रोफेशनएक्टर
पहेली फिल्मPound (1970)

Robert Downey Jr Biography, Family, Father, Mother, Son, Daughter in Hindi

रोबर्ट के पिता रोबर्ट डोव्नी सीनियर एक फिल्म निर्माता थे और उनकी माँ एलसीएक एक्ट्रेस थी| रोबर्ट की माँ ने ही उनको एक्टिंग सिखाई थी और एक्टिंग में अपनाकरियर बनाने के लिए प्रेरित किया था|

इस तरह रोबर्ट ने चार वर्ष की उम्र से ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी औरपांच वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने जीवन की पहेली फिल्म में काम किया जिसका नामPOUNDथा और यहफिल्म1970में आई थी|

इस फिल्म को रोबर्ट के पिता ने ही बनाया था और इसके बाद रोबर्ट ने अपनेपिता की बहोत सारी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए|

रोबर्ट डोव्नी जूनियर के पिता को ड्रग का एडिक्शन था जिसकी वजह से रोबर्टको भी6वर्ष की उम्र में ड्रग की लत लग गयी और8वर्ष की उम्र तक रोबर्टको सभी तरह से नशे की आदत पड़ चुकी थी|

कुछ समय बाद उनके माता-पिता का तलाक हो गया जिसके बाद वो अपने पिता के साथलोस एंजेलस चले गए और वहां भी उनकी ड्रग की लत नहीं छुटी|

उम्र (Age)56 (2021 में)
पितारोबर्ट डोव्नी सीनियर
माताएलसी एन्न
लड़का (Son)इन्डियो फल्कोनेर डोव्नी, एक्सटन एलिअस डोव्नी
लड़की (Daughter)एवरी रोएल डोव्नी
बहनएलिसन डोव्नी
भाई———
Robert Downey Jr

Robert Downey Jr Biography, Height, Weight, Religion, House in Hindi

16वर्ष की उम्र में रोबर्ट अपनी पढाई अधूरी छोड़कर अपनी माँके पास चले गए और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए महेनत करने लगे|

1990तक उन्होंने बहोत सारी फिल्मों में छोटे-बड़े किरदारनिभाए जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी होने लगी थी लेकिन अभी भी उनकीड्रग की आदत छुटी नहीं थी|

स्कूलसांता मोनिका हाई स्कूल
एजुकेशनकॉलेज ड्रॉपआउट
राष्ट्रीयताअमरीकी
ऊंचाई (Height)5 feet 8 inches
वजन (Weight)78 KG
धर्मजेविश
घरमेनहट्टन, न्यू यॉर्क, यु.एस
शोखमार्शल आर्ट्स

उस वक़्त रोबर्ट अपनी ड्रग की आदत छोड़ने के लिए बहोत कोशिश कर रहे थे लेकिन वो अपनी इस आदत को छोड़ नहीं पा रहे थे|

रोबर्ट चाहते तो अपने पिता की मदद से एक बड़ी फिल्म में मुख्य किरदार निभा सकते थे लेकिन वो ऐसा नहीं करना चाहते थे क्यूंकि वो अपने दम पर इस दुनिया में खुद की पहेचन बनाना चाहते थे|

रोबर्ट डोव्नी जूनियर की महेनत तब रंग लायी जब1992में उनकी फिल्म चैपलिन को ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया| इस फिल्म में रोबर्ट की एक्टिंग की बहोत तारीफ की गयी|

Robert Downey Jr Wife, Affairs, Net Worth, Income, Car collection in Hindi

रोबर्ट डोव्नी जूनियर औरसुजेन डोव्नी
Affairs/Girlfriendsजेनिफ़र जैसन लिघसाराह जेसिका पार्कर (1984-1990)देबोरा फाल्कोनेर (1992-2001)मारिसा टोमी (1994)कैलिस्ता फ्लॉकहार्ट (2000)
पत्नी (Wife)देबोरा फल्कोनेर (1992-2004)सुजेन डोव्नी (2005)
एक फिल्म से कमाई (Income)50-60 करोड़
Net Worth$300 Million USD
मशहूर किरदारचैपलिन, आयरन मैन, शेरलोक होल्म्स
कार कलेक्शनAcursa NSX Concept (67 Crore)Audi R8 Convertible (4 Crore)Porsche 993 (2 Crore)Ferrari California t (50 Lakh)Custom Camero (60 Lakh)

1992में रोबर्ट डोव्नी जूनियर ने देबोरा फाल्कोनेर नाम की एकयुवती से शादी कर ली| शादी के कुछ सालों तक रोबर्ट विवाद और ड्रग से थोडा दूर रहे|

इसी समय ड्रग के केस में रोबर्ट डोव्नी जूनियर को जेल जाना पड़ा और उन्हेंएक साल की सजा दी गयी| जेल में रोबर्ट को दुसरे कैदी बहोत मारते थे और कुछ बार तोउनको इतना मारा जाता था की उनको हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ता था| यह समय उनकेजीवन का सबसे ख़राब समय था|

जेल से छूटने के बाद जैसे कोई रोबर्ट को जनता ही नहीं था सभी उनसे दूर भागरहे थे, कोई उनको फिल्म में काम भी नहीं दे रहा था यहाँ तक की उनकी पत्नी देबोराफाल्कोनेर ने भी उनको तलाक दे दिया| इसके बाद भी2001तक ड्रग्स के केस मेंरोबर्ट बहोत बार जेल गए|

2004में एक दिन रोबर्ट सुजेन नाम की एक लड़की से मिले औरदोनों एक दुसरे से पहेली बार में ही प्यार हो गया और दोनों ने2005में शादी करली|

लेकिन इस शादी के पहेले सुजेन ने रोबर्ट के सामने शर्त रखी थी की उन्हेंड्रग्स या फिर सुजेन किसी एक को ही चुनना है| रोबर्ट ने सुजेन को चुना और ड्रग्सको धीरे धीरे छोड़ने लगे और इस समय रोबर्ट को ड्रग्स को छोड़ने में बहोत तकलीफ हुई|

रोबर्ट डोव्नी जूनियर को पूरी दुनिया ने तब पहेचाना जब उनको आयरन मैन नामकी एक फिल्म में टोनी स्टार्क का किरदार निभाने का मौका मिला|

इस फिल्म ने पूरी दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए जिसकी वजह सेरोबर्ट डोव्नी जूनियर रातोरात मशहूर हो गए|

इसके बाद जैसे रोबर्ट डोव्नी जूनियर हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपर स्टार बन गए|

आयरन मैन फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की वजह से रोबर्ट की लोकप्रियता इतनीबढ़ गयी की2013से2015तक रोबर्ट हॉलीवुड के सबसे महँगेएक्टर बन गए|

आयरन मैन के बाद रोबर्ट डोव्नी जूनियर की बहोत सारी सुपर हिट फ़िल्में आईजिनमेAVENGERS, CIVIL WAR, SHERLOCK HOLMES, AVENGERS AGE OF ULTRONशामिल है|

Robert Downey Jr Biography, Life Style, Life Story in Hindi

आज रोबर्ट एक फिल्म के लिए$50 Million USDलेते हैं|

इनके पास आज खुद का प्राइवेट प्लेन और प्राइवेट आइलैंड है|

रोबर्ट को कार का बहोत शौख है जिसकी वजह से इनके पास करोड़ों रूपये की बहोतसारी कार्स हैं|

रोबर्ट को उनके स्टाफ ने उनकी बिर्थ डे पर आयरन मैन का शूट गिफ्ट में दियाथा जिसकी किंमत2करोड़ है|

इनके पास4करोड़ की एक महँगी घडी है जो दो टाइम जोन में एक साथ टाइमबताती है|

इन्होने लोस एंजेलस में18करोड़ का एक आलिशान घर ख़रीदा है|

इनके पास जूतों का भी एक बड़ा कलेक्शन है जिनमे लाखों रूपये के जुतें शामिलहैं|

रोबर्ट किसी भी जगह पर जाते हैं तो अपना खुद का आरामदायक फर्नीचर अपने साथले जाते हैं और इस फर्नीचर को ले जाने का खर्चा लाखों में होता है|

रोबर्ट के पासAcursa NSX Conceptनाम की एक कार है जिसकी किंमत67करोड़ है|

इनके पास एक विंडमिल हाउस है जिसकी किंमत75करोड़ है|

रोबर्ट डोव्नी जूनियर की सबसे अच्छी फ़िल्में-Best Movies of Robert Downey Jr

  • Due Date
  • Less ThanZero
  • The Zodiac
  • Kiss KissBang Bang
  • The Judge
  • CaptainAmerica Civil War
  • SherlockHolmes
  • Tropic Thunder
  • Chaplin
  • Iron Man1,2,3

आप लोगों कोRobert Downey Jr Biography in Hindiकैसी लगीCommentकरके जरूरबताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  3. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  4. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  5. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  6. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  7. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे
  8. 40+ Amazing Facts About Pigeon in Hindi | कबूतर पर निबंध

Filed Under: General

Copyright © 2023