• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Manoj Saru [Technology Gyan] Biography, Family, Education, Religion in Hindi

March 16, 2021 by staff

इस पोस्ट में आपको में भारत केTop 10 Tech You Tubersमें से एकमनोज सारु का जीवन परिचय औरManoj Saru Biography in Hindiबताऊंगा|

मनोज सारू के पास एक समय अपनी पढाई पूरी करने के लिए पैसे नहीं थे लेकिन आजवो भारत केTop 10 Tech You Tubersमें से एक है|

manoj saru biography in hindi

Manoj Saru Biography, Age, Family, Height, Home in Hindi

नाममनोज सारु
जन्म18 अप्रैल 1994
जन्मस्थलनयी दिल्ली, भारत
उम्र (Age)26
प्रोफेशनYou Tuber, Blogger, Programmer, Influencer
ऊंचाई (Height)5 Feet 5 Inches
वजन (Weight)68 KG
पिता (Father)——————-
माता (Mother)——————
भाई (Brother)एक भाई है
बहन (Sister)दो बहेने हैं

मनोज सारु का जन्म नयी दिल्ली के एक साधारण परिवार में हुआ था और यहाँ यहलोग एक रूम वाले घर में रहेते थे|

मनोज ने एक लाइन पढ़ी थी की “तुम गरीब पैदा होते हो तो इसमें तुम्हारी कोईगलती नहीं लेकिन तुम गरीब मरते हो तो इसमें सिर्फ तुम्हारी ही गलती है” इसी लाइनने मनोज की पुरी जिंदगी बदल दी|

मनोज सारु का परिवार एक छोटे से किराये के मकान में रहेता था जिसमे फ्रिजऔर टी.वी भी नहीं था|

मनोज और उनकी फॅमिली का शुरूआती जीवन बहोत ही कठिनाइयों से भरा हुआ थाक्यूंकि कभी कभी उन्हें एक टाइम का खाना छोड़ना पड़ता था|

मनोज की सफलता में सबसे महत्वपूर्ण किरदार उनकी माँ का है, उनकी माँ कहाकरती थी की चाहे कुछ भी हो जाए में अपने बच्चों को पढ़ाकर की रहूंगी|

मनोज सारु 

Manoj Saru Biography, Religion, Nationality, Education, Income, Girlfriend, Net Worth in Hindi

धर्महिंदु
राष्ट्रीयताभारतीय
एजुकेशनBCA
You Tube Subscriber (2021 में)8.3 Million
गर्लफ्रेंड—————
शादी (Marriage)अभी नहीं हुई है
कमाई (Income)लगभग 4 लाख
Net Worthलगभग 4 करोड़

मनोज को बचपन से हो कंप्यूटर में बहोत ज्यादा रूचि थी जिसकी वजह सेउन्होंने10thके बाद साइंस लिया और12thके बादBTechकरने का सीचा लेकिन मार्क्स कम होने की वजह सेउनकोIITमें एडमिशन नहीं मिला|

IITमें एडमिशन नहीं मिलने के कारण उन्होंने दूसरी कॉलेजमें एडमिशन लेने का सोचा लेकिन वहांकी फीस बहोत ज्यादा थी जो उनका पूरा परिवार मिलकर भी नहीं भर सकता था|

पैसों की कमीके कारणB Techमें एडमिशन न मिलने की वजह से मनोज दो-तीन दिन तक रोतेरहे| इसी वजह से उनका एक साल ख़राब हो गया लेकिन इस साल उन्होंने इधर-उधर से20हजार रूपयेजमा किये और उन पैसों से एक लैपटॉप ख़रीदा|

इस एक साल में मनोज जीतना कॉलेज में पढाई करते उससे ज्यादा उन्होंने घरबैठकर सिख लिया था|

उस समय मनोजYou Tubeपर बहोत विडियो देखा करते थे जिसमे उन्होंने एक विडियोमें “घर बैठे पैसे कैसे कमाए” वाली विडियो देखि| जिसके बाद मनोज इन्टरनेट से पैसेकैसे कमाए सर्च करने लगे|

manoj saru biography in hindi

इसमें मनोज सारु ने सबसे पहेलेBloggingके बारे जाना लेकिन अभीभी उनको कुछ नहीं आता था लेकिन उनमे किसी भी चीज को सिखने की इच्छा बहोत थी जिसकीवजह से वो धीरे धीरे बहोत कुछ सीखते गए|

पूरा एक साल महेनत करने के बाद मनोज को0.5डॉलर की कमाई हुई जिससेउनको बहोत दुःख हुआ जिसके बाद उन्होंने कुछ और सिखने की कोशिश की और फिर उनकोYouTubeके बारे में पता चला|

अब मनोजYou Tubeपर विडियो अपलोड करने लगे जिसमे वो ज्यादातर सॉफ्टवेर कोहैक करने और सॉफ्टवेर को क्रैक करने की विडियो डालते थे|

कुछ समय तक विडियो डालने के बाद मनोज के20-25हजार सब्सक्राइबर होचुके थे लेकिन उनकोYou TubeकीCommunity Guidelineके बारे में कुछ पतानहीं था जिसकी वजह से उनका वह चैनलYou Tubeसे हटा दिया गया|

इस बार भी मनोज सारु बुरी तरह से असफल हो चुके थे लेकिन इस बार भी उन्होंनेहार नहीं मानी और दूसराYou Tubeचैनल बनाया जिसका नामTechnology Gyanरखा|

डेढ़ या दो सालतकTechnology Gyanचैनल पर विडियो डालने पर और साथ में ब्लॉग्गिंग करने केबाद उनकोAdSenseसे पहेली कमाई हुई जो $250थी|

पढाई के साथ इतने रूपये कमाने से मनोज बहोत खुश हुए जिसकी वजह से वह इसमेंऔर भी ज्यादा महेनत करने लगे|

मनोज नेAdSenseसे जो पैसे कमाए उसेYou Tubeविडियो बनाने औरब्लॉग्गिंग में इन्वेस्ट कर दिए|

अब मनोज पढाई के साथ इतनी महेनत करने लगे की वह16से18घंटे तक कंप्यूटर पर काम करते रहेतेथे|

उस समय मनोज कोतकलीफ भी बहोत होती थी क्यूंकि वो इस फील्ड में नए थे और उनको कुछ आता भी नहीं थालेकिन उनमे कुछ नया सिखने की जिज्ञासा बहोत थी जिसकी वजह से वो हर रोज कुछ न कुछनया सीखते गए|

अब मनोज कुछपैसे कमाने भी लगे थी जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ गया था|

सात-आठ महीनोंकी महेनत के बाद जब मनोज के पास थोड़े पैसे जमा हुए तो उन्होंने एकDSLRकैमराख़रीदा|

अब मनोजYou Tubeपर थोड़ी अच्छी क्वालिटी की विडियो डालने लगे थे और उनकीकमाई में भी बढ़ोतरी होने लगी थी|

एक दिन मनोज सारु ने बातो ही बातो में अपनी माँ से कह दिया की वो एकदिन महीनेके लाख रूपये कमा के दिखायेंगे, मनोज की इस बात पर उनकी माँ ने कहा की बेटा गरज केनहीं बरस के दिखाओ|

अपनी माँ की इस बात को मनोज ने अपने दिमाग में बिठा लिया जिसके बाद वह अबपहेले से ज्यादा महेनत करने लगे|

2018-2019में मनोज सारु कीTechnology Gyanचैनल की विडियो कुछज्यादा वायरल हो गयी जिसकी वजह से उनके सब्सक्राइबर1 Millionसे ज्यादाहो गए|

इसी तरह कुछ नया सिखने के साथ महेनत करने के बाद आज मनोज सारु इंडिया केTop10 Tech You Tubersमें से एक हैं|

मनोज की जिंदगी में एक समय वो था जब कोई ब्रांड फ्री में भी मनोज से अपनाप्रमोशन नहीं करवाता था और आज वही ब्रांड मनोज को पैसे देकर प्रमोशन करवाते हैं|

कल मनोज एक रूमवाले किराये के मकान में रहेते थे लेकिन आज उन्होंने अपनेपैसों से4 BHKवाला फ्लैट लिया है|

मनोज का कहना है की जब हम कुछ करने का सोचे तो उसे किसी भी किंमत पर करनाही चाहिए फिर चाहे कुछ भी हो जाए तो कामयाबी हमें जरूर मिलेगी|

आपकोManoj Saru Biography in Hindiकैसी लगीCommentकरके जरूरबताएं|

Related posts:

  1. Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy
  2. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  3. Amrish Puri biography in Hindi, Age, Family, Son, Brother, Death Reason
  4. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  5. Nora Fatehi Biography in Hindi, Age, Family, Religion, Boyfriend, Husband
  6. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  7. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे
  8. मैसूर के शेर टीपू सुल्तान हिस्ट्री इन हिंदी

Filed Under: General

Copyright © 2023