• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Jubin Nautiyal Biography in Hindi, Age, Wife, Family

March 16, 2021 by staff

Jubin Nautiyal Biography in Hindi

इस आर्टिकल में आपको इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार जुबिननौटियाल का जीवन परिचय औरJubin Nautiyal Biography in Hindiबताऊंगा|

आज जुबिन नौटियाल सभी युवा धडकनों पर अपनी मधुर आवाज़ के दम पर राज कर रहेहैं| इनके सभी गाने रिलीज़ होते ही हिट हो जाते हैं|

Jubin Nautiyal

Jubin Nautiyal Biography in Hindi, Age, First Song, Net Worth, GirlFriend, Height, Income in Hindi

नामजुबिन नौटियाल
जन्म14 जून 1989
जन्मस्थलदेहरादून, उत्तराखंड, भारत
प्रोफेशनगायक (सिंगर)
पितारामशरण नौटियाल
मातानीना नौटियाल
भाईनहीं है
बहनदो बहेने हैं
गर्लफ्रेंडनहीं है
हाइट5’10 फीट
शोखट्रावेलिंग, गिटार बजाना
पसंदीदा गायकए.आर.रहमान, अरिजीत सिंह, राहत फ़तेह अली खान
कारTOYOTA INNOVA
उम्र (AGE)32
इनकम10-15 लाख
NET WORTH10-15 करोड़
स्कूल का नामST.JOSEPH ACADEMY, WELHAM BOYS SCHOOL
कॉलेजमिथिबाई कॉलेज, मुंबई
पहेला गानाएक मुलाक़ात (सोनालो केबल – 2014)

Jubin Nautiyal Biography in Hindi, Family, Life Style

जुबिन नौटियाल 

जुबिन नौटियाल के पिता बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन हैं और उनकी माँ भी एकबिज़नसवीमेन हैं|

जुबिन को गाने का टैलेंट अपने पिता से विरासत में मिला था और उन्होंने चारसाल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था|

अपने पिता को घर में गाता हुए देखकर जुबिन ने भी गाना शुरू कर दिया था औरइसे ही अपना पैशन बना लिया|

जुबिन ने बहोत कम उम्र में ही अपना लक्ष्य नक्की कर लिया था की उनको एकसिंगर ही बनना है|

जुबिन ने आठवीं क्लास तक की पढाईST.JOSEPH ACADEMYस्कूल में की और बाद मेंWELHAM BOYS SCHOOLमें एडमिशन ले लियाक्यूंकि यहाँ क्लासिकल म्यूजिक सिखाया जाता था|

यहाँ उन्होंने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक सिखा और ड्रम, गिटार,पियानो और हार्मोनियमजैसे इंस्ट्रूमेंट बजाना सिख गए थे|

जुबिन नौटियाल ने10TH,12THऔर कॉलेज में सब्जेक्टके तौर पर म्यूजिक ही लिया था|

वह अपने स्कूल के समय से ही स्टेज पर परफॉर्म करने लगे थे और कभी कभीचेरिटी के लिए भी परफॉर्म करते थे|

18वर्ष की उम्र में जुबिन अपनी स्कूल की पढाई ख़त्म करके2007में मुंबई आगए और यहाँ उन्होंने मिथिबाई कॉलेज में एडमिशन ले लिया|

पढाई के साथ साथ जुबिन अपने लिए गाने के लिए अवसर ढूंढने लगे और उनकीमुलाक़ात ए.आर.रहमान से हो गयी|

इस मुलाक़ात में जुबिन ने अपनी आवाज़ रहमान साहब को सुनाई और उनसे पूछा कीमेरी आवाज़ कैसी है तब रहमान साहब ने जवाब दिया की तुम्हारी आवाज़ अच्छी और दूसरोंसे थोड़ी अलग है लेकिन अभी तुम्हारी आवाज़ डेवलप हो रही है इसीलिए तुम्हे अभी कुछसमय तक और म्यूजिक सीखना चाहिय|

ए.आर.रहमान साहब की सलाह का जुबिन नौटियाल पर इतना गहरा असर पड़ा की वो वापसअपने घर देहरादून चले गए और म्यूजिक पर पहेले से ज्यादा ध्यान देने लगे|

म्यूजिक अच्छे से सिखने के बाद जुबिन2011में एकबार फिर मुंबई आयेऔर यहाँ रियलिटी शोX FACTORशुरू हो रहाथा और इसके ऑडिशन चल रहे थे|

इस शो में ऑडिशन देकर आसानी से जुबिन का सिलेक्शन हो गया था लेकिन इस शोमें जुबिनTOP 25के आगे नहीं बढ़ पाए थे|

इस शो से बाहर होने के बाद जुबिन पुरे मुंबई में ऑडिशन देने के लिए चक्करलगाने लगे थे लेकिन इंडस्ट्री में कोई पहेचन ना होने के कारण जुबिन को आसानी सेऑडिशन देने का मौका नहीं मिलता था|

धीरे धीरे जुबिन नौटियाल को गाने के स्क्रेच गाने का काम मिलने लगा था और उन्होंने100से भी ज्यादा स्क्रेच गाये थे|

जुबिन अपने गाये हुए स्क्रेच म्यूजिक डायरेक्टर, फॅमिली और दोस्तों कोसुनते थे|

एक दिन जुबिनTHESHAUKEENSमूवी कास्क्रेच गा रहे थे तभी इस मूवी के हीरो यानि अक्षय कुमार ने गाने का स्क्रेच सुनलिया और अक्षय कुमार ने यह फैसला कर लिया की यह गाना जुबिन नौटियाल ही गाएँगे|

2014में आई मूवी सोनाली केबल का गाना “एक मुलाक़ात” जुबिननौटियाल का सबसे पहेले रिलीज़ हुआ गाना था|

इन दो गाने केरिलीज़ के बाद लोग जुबिन नौटियाल की तुलना अरिजीत सिंह और आतिफ असलम से करने लगेथे|

जुबिन नौटियालका कहना है की हमें निष्फलता से कभी दुखी नहीं होना चाहिए क्यूंकि जो आपका है वोआपसे कोई छीन नहीं सकता और जो आपका नहीं है वो आपको कभी नहीं मिलेगा|

आज जुबिननौटियाल एक गाना गाने के लिए10से15लाखरूपये लेते हैं|

आप लोगों कोJubin Nautiyal Biography in Hindiकैसी लगी Comment करके जरूर बताएं|

Related posts:

  1. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  2. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  3. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  4. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  5. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  6. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  7. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे
  8. Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy

Filed Under: General

Copyright © 2023