• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Johnny Depp Biography, Age, Girlfriends, Wife, Children in Hindi

March 16, 2021 by staff

जॉनी डेप 

इस पोस्ट में आपको सबसे अलग किरदार निभानेवाले एक्टरजॉनी डेप का जीवनपरिचयऔरJohnny Depp Biography in Hindiबताऊंगा|

नामजॉनी डेप
निकनेमजॉनी, मिस्टर स्टेंच, कर्नल
पूरा नामजॉन क्रिस्टोफर डेप 2
प्रोफेशनएक्टर, प्रोडूसर, म्यूजिशियन
पिताजॉन क्रिस्टोफर डेप
माताबेट्टी सु पल्मेर
भाईडेनियल डेप
बहनक्रिस्टी और डेबि

जॉनी डेप के पिता सिविल इंजिनियर और उनकी माँ वेटर थी और जॉनी के तीन भाईबहन थे|

जॉनी को बचपन से म्यूजिक में बहोत रूचि थी जिसकी वजह से उनकी माँ ने उन्हेंएक गिटार लाके दिया था| इस गिटार को आज भी जॉनी डेप ने संभालकर रखा है|

Johnny Depp Biography, Height, Weight, Religion in Hindi

जन्म9 जून 1963
जन्मस्थलओवेंसबोरो, केंटकी, यु.एस
स्कूलमिरामार हाई स्कूल
ऊंचाई (Height)5 Ft 10 Inch
वजन (Weight)78 KG
धर्मएथिस्ट

जॉनी की15वर्ष की उम्र में उनके माता पिता का तलाक हो गया था जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे और उनको नशे की लत लग गयी थी|

बहोत सारे लोगों को यह पता नहीं है की जॉनी पहेलेएक म्यूजिशियन बनना चाहते थे लेकिन फिर वो एक एक्टर बन गए और उन्होंने बहोत सारे बैंड के लिए काम भी किया था|

डेप एक म्यूजिशियन बनना चाहते थे जिसके लिए वोTHE KIDSनाम के एक बैंड में शामिल हो गए और बाद में इस बैंड का नामSIX GUN METHODरख दिया था|

कुछ समय बाद डेप एंजल्स नाम के बैंड में शामिल हुए जिसमे उन्होंने अपना पहेला लिखा हुआ गाना गया|

Johnny Depp

Johnny Depp Wife, Affairs, Son, Daughter in Hindi

पत्नी (Wife)लोरी एन्न एलिसन (1983), एम्बर हर्ड (2015)
लड़का (Son)जॉन क्रिस्टोफर डेप 3
लड़की (Daughter)= लिली रोज डेप
घरकेलिफोर्निया, यु. एस
राष्ट्रीयताअमरीकी

20दिसंबर1983में जॉनी डेप ने बैंड के एक सदस्य की बहन सेशादी की जिसका नाम लोरी एन्न एलिसन है| लोरी एलिसन बैंड में मैक उप आर्टिस्ट केतौर पर काम करती थी|

इस समय डेप की आर्थिक स्थिति बहोत ख़राब थी जिसकी वजह से उन्होंने टेलीफोनमार्केटिंग का काम करना शुरू कर दिया|

डेप की पत्नी ने हॉलीवुड के मशहूर एक्टर निकोलस केज से मुलाक़ात करवाई थी औरनिकोलस केज ने डेप को एक्टिंग करने की सलाह दी और इसी सलाह ने जॉनी डेप का पूराजीवन बदल दिया|

जॉनी डेप की पहेली फिल्म का नामA NIGHTMARE OF FEM STREETथी जो एकहॉरर फिल्म थी|

इसके बाद जॉनी डेप ने कई सारी फिल्मे की जिनमे उनको सिर्फ छोटे किरदार हीमिले लेकिन कुछ समय बाद उनकी लोकप्रियता को देखकर पहेली मुख्य किरदार वाली फिल्ममिली जिसका नामCRY-BABYथा|

Johnny Depp Biography, Net Worth, Income, Awards in Hindi

शोखगिटार बजाना, कार्टून देखना, वाइन बनाना
पसंदीदा खानामेक्सिकन फ़ूड, ब्लू बेरी
कार कलेक्शनLinclon Navigator, 1959 Corvette Roadster, Mercedes Benz V Class, Porsche 911 Carrera S 2006, Audi A6, Fiat 100
बाइक कलेक्शन———-
एक फिल्म से इनकम$20 Million USD
Net Worth$400 Million USD
अवार्ड्सGOLDEB GLOBE AWARDSEMPIRE AWARDSIRISH FILM AND TELEVISION AWARDSMTV MOVIE AWARDSNATIONAL MOVIE AWARDSREMBRANDT AWARDSTEEN CHICE AWARDSSCREEN ACTORS GUIDE AWARDSHOLLYWOOD WALK OF FAMEKID’S CHICE AWARDSLONDON CRITICS CIRCLE FILM AWARDSPEOPLE’S CHICE AWARDSRUSSIAN GUIDE OF FILM CRITICSPALM SPRINGS INTERNATIONAL FILM FESTIVAL

इसके बाद डेप की कई फ़िल्में आई जो बहुत सफल हुई लेकिन जॉनी डेप को पूरीदुनिया में असली पहेचन2003में आई फिल्मPirates of the Caribbeanमें निभाए किरदारCaptainJack Sparrowसे मिली|

इस फिल्म ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजाय और खास करकेCaptainJack Sparrowने|

इस फिल्म में मुख्य किरदार निभानेवाले एक्टर यानि जॉनी डेप को आज पूरीदुनिया मेंJohnny Deppनामसे ज्यादाCaptain Jack Sparrowके नाम सेजाना जाता है|

Pirate of the Caribbeanसीरीज की सभी फिल्म ने जॉनी डेप को आजहॉलीवुड के सबसे कामयाब एक्टर में से एक बना दिया है|

जॉनी ने अपना सपना पूरा करने के लिए यानी म्यूजिशियन बनने के लिए स्कूल छोड़दिया था और जब उन्हें लगा की उन्हें पढाई करनी चाहिए तो वह फिरसे स्कूल गए लेकिनस्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें अपना सपना पूरा करने के लिए कहा|

जॉनी दो और निकोलस केज बहोत अच्छे दोस्त हैं|

डेप को बहोत कम उम्र में ड्रग्स की आदत लग गयी थी|

21 JUMPSTREETटेलीविज़न शो की वजह से जॉनी एकTEEN ICONबन गए थे|

जॉनी डेप कोPirates of the Caribbeanफिल्म की स्टोरी बहोतपसंद आई थी इसीलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए पहेली बार में ही हां कह दिया था|

Pirates of the Caribbeanफिल्म मेंCaptainJack Sparrowके किरदार के लिए पहेलेजिम केरी,रोबर्ट डीनीरो और बहोत सारे बड़े अभिनेताओं को चुना गया था लेकिन सभी ने कोई न कोई बहाने सेइस फिल्म को करने मना कर दिया था फिर इस किरदार के लिए जॉनी डेप को चुना गया और इससीरीज की सभी फिल्मों ने कामयाबी के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं|

आज जितने लोग जॉनी डेप को जानते हैं उनमे से60%लोग उन्हें सिर्फPirateof the Caribbeanफिल्म की वजह से ही जानते हैं|

Why Johnny Depp visits Hospital ?-जॉनी डेप हॉस्पिटल क्यों जाते हैं ?

डेप की जिंदगी में सबसे मुश्किल वक़्त तब आया जब उनकी लड़की लिली-रोज की7वर्ष कीउम्र में किडनी फ़ैल हो गयी उस समय डेप ज्यादा समय तक हॉस्पिटल में रुके थे|

तब से आज तक जब भी डेप को समय मिलता है तो वह हॉस्पिटल में बीमार बच्चों केसाथ समय बिताते हैं|

Johnny Depp and Amber Heard Controversy-जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का विवाद

जॉनी डेप की आखरी पत्नी अंबर हर्ड से तलक के बाद विवाद ज्यादा बढ़ने की वजहसे डेप की इमेज बहोत ख़राब हुई जिसकी वजह से उन्हेंFantastic BeastऔरPiratesof the Caribbeanफिल्म सीरीज से निकाल दिया गया है|

गजब की एक्टिंग करने बाद भी आज तक जॉनी डेप को एक भी ऑस्कर अवार्ड नहींमिला है|

जॉनी डेप के पास खुदका लोस एंजेलस में एक नाईट क्लब है और इस क्लब के बहारडेप गरीब और बेघर लोगों को पैसे दिया करते थे|

आज जॉनी डेप की खुदकी प्रोडक्शन कंपनी है जिसका नामinfinitum nihilहै|

डेप के शरीर पर बहोत सारे टेटू हैं और सभी टेटू का कोई न कोई मतलब है|

जॉनी डेप ने बहामास में खुदका आइलैंड ख़रीदा है|

आप लोगों कोJohnny Depp Biography inHindiकैसी लगीCommentकरके जरूरबताएं|

Related posts:

  1. Johnny Lever Biography in Hindi, Age, Wife, Family Photo
  2. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  3. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  4. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  5. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  6. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  7. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  8. Amrish Puri biography in Hindi, Age, Family, Son, Brother, Death Reason

Filed Under: General

Copyright © 2023