• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Jackie Chan Biography in Hindi, Age, Son, Wife, Net Worth

March 16, 2021 by staff

Jackie Chan

इस पोस्ट में आपको मार्शल आर्ट्स में माहिर जेकी चैन का जीवन परिचय औरJackie Chan Biographyin Hindiबताऊंगा|

जेकी चैनका जन्म होंग कोंग, चाइना में हुआ था| उनके पिता अमरीकी एम्बेसीमें काम करते थे और उनकी माँ गृहिणी थी|

Jackie Chan Biography, Age, Real Name, Nationality, Birthday Date, Height

नामजैकी चेन
असली नाम (Real Name)Chan Kong-Sang
NicknameSing Lung, Pao Pao, Big Brother
जन्म (Date of Birth)7 अप्रैल 1954
उम्र (Age)67 (2021 में)
जन्मस्थलविक्टोरिया पीक, ब्रिटिश होंग कोंग
घर (House)बेवर्ली हिल्स, कैलिफ़ोर्निया
राष्ट्रीयताहोंग कोंग
प्रोफेशनमार्शल आर्टिस्ट, एक्टर, प्रोडूसर, डायरेक्टर, स्टंट परफ़ॉर्मर, सिंगर
ऊंचाई (Height)5 Feet 8 Inches
वजन (Weight)75 KG
शोख (Hobby)गाने सुनना

Jackie Chan Biography, Family, Wife, Son, Father, Mother

पिता (Father)चार्ल्स चैन
माता (Mother)लिली चैन
भाई (Brother)शांग शाईड, फांग शिशेंग
बहन (Sister)युलन चैन, गुइलम चैन
पत्नी (Wife)जोआन लीन
लड़का (Son)जायसी चैन
लड़की (Daughter)Etta Ng Chok Lam

जेकी चैन के जन्म के कुछ साल बाद उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया रहेने चला गयाजहाँ उनके पिता अमरीकी एम्बेसी में एक कुक का काम करते थे, जेकी को उनके पिता कोखाना बनाते हुए देखने में मजा आता था|

जेकी को उनके पिता ने होंग कोंग वापस भेज दिया और उनका एक बोर्डिंग स्कूलमें एडमिशन करवा दिया|

वो पढाई में बहोत कमजोर थे लेकिन मार्शल आर्ट्स, कराटे,जुडो और एक्टिंग मेंउनको बहोत मजा आता था|

8साल की उम्र में जेकी नेThe Love EterneऔरComeDrink With Meजैसी फिल्मों में काम किया था|

जेकी चैन जहाँ रहेते थे वहां का माहोल बहोत ख़राब था क्यूंकि वहाँ रोज लड़ाई,झगडे,मारपीट होती रहेती थीऔर ड्रग्स बेचने का काम भी होता था, वहां के लोगों ने कई बार जेकी को ड्रग्स बेचनेके लिए मजबूर करा था लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया क्यूंकि उन्होंने अपने पितासे वादा करा था की वो कोई भी गलत काम नहीं करेंगे|

उन्होंने17वर्ष की उम्र से ही एक स्टंट आर्टिस्ट के तौर पर कामकरना शुरू कर दिया था और कुछ समय बाद उन्होंने ब्रूस ली के साथEnter The Dragonफिल्म मेंभी काम किया था|

The Cub Tiber From Kwang Tungनाम की फिल्म मेंउन्होंने पहेली बार मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आये थे लेकिन यह फिल्म पूरी तरहसे फ्लॉप हो गयी थी और उनको बहोत नुकशान हुआ था|

इस समय उनके पास कोई काम नहीं था जिसकी वजह से उन्हें मजबूर होकर एक एडल्टफिल्म में काम करना पड़ा था|

जेकी एक जगह कंस्ट्रक्शन का काम करते थे जहाँ उनके बॉस का नाम जैक था उनकेनामसे लोग उन्हें छोटा जैक बुलाने लगे थे और फिर बाद में जेकी बुलाने लगे इसी तरहचेन कोंग शांग का नाम जेकी चैन पड़ गया|

इसके बाद जेकी चैन की कुछ फ़िल्में आई लेकिन वो सभी नाकाम हुई, कुछ समय बादउनकी Snake in the Eagle’s Shadow आई जो उनकी सबसे पहेली सुपरहिट फिल्म थी, इस फिल्म केडायरेक्टर ने उन्हें अपनी मर्जी से स्टंट और एक्शन सीन करने दिए थे|

Jackie Chan

Jackie Chan Life Story in Hindi, Net Worth, First Movie

स्कूलनाह हवा प्राइमरी स्कूल, पेकिंग ओपेरा स्कूल
कॉलेजडिक्सन कॉलेज होंग कोंग बेपटिस्ट यूनिवर्सिटी
Net Worth$400 Million USD
Car CollectionBugatti Veyron, Lamborghini Aventador, Bentley mulsanne, Sabaru Impreza Evo, Mitsubishi
Private PlaneEmbraer Legacy 500 ($ 20 M USD), Legacy 650
पसंदीदा एक्टरचार्ली चैपलिन, बस्टर किटन, हेरोल्ड ल्योड
पसंदीदा खानाआइसक्रीम
पहेली फिल्म (First Movie)Big and Little Wong Tin Bar (1962, Child Actor)
पहेला टीवी शोThe Probe Team As Himself (1989)

1982में जेकी चैन ने ताइवान की एक्ट्रेस जोआन लीन से शादीकरी थी|

1973में ब्रूस ली की मृत्यु के बाद चाइना में दूसरा कोईएक्शन हीरो है तो वो जेकी चैन ही थे|

जेकी अपनी सभी फिल्मों में ब्रूस ली के स्टंट को कॉपी करते थे और उनके जैसाबनना चाहते थे लेकिन उनकी सभी फिल्मे असफल हो रही थी|

अब उन्होंने खुद के स्टंट करने का सोचा और अपने तरीके से एक्टिंग करनी शुरूकरी जिसके बादजेकी चैन कीDrunkenMasterऔरSpiritualKung Fuजैसी सुपरहिट फ़िल्में आई और बाद में उन्हें हॉलीवुड से ऑफर आने लगी थी|

उन्होंने1991के बाद कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन उनमे सेएक भी फिल्म सफल नहीं हुई जिसके बाद वो फिर होंग कोंग आ गए और वहाँ की फिल्मों मेंकाम करने लगे|

अब जेकी चैन अपनीमूवी में मार्शल आर्ट्स और कॉमेडी दोनों करने लगे थे जो दर्शकों को बहोत पसंद आरहा था|

उनकीTheYoung Masterमूवी ने सभी मूवी के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अब वो चाइना के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए थे|

फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार जेकी चैन को चोंट लगी है और कई बार उनकेशरीर के हड्डियाँ भी टूटी हैं|

1986मेंArmourof Godफिल्म की शूटिंग के दौरान जेकी चैन ऊंचाई से गिर गए थे और उनकी हड्डी टूटगयी थी और उनके सर में फ्रेक्चर हो गया था और उस समय उनकी जान भी जा सकती थी|

आज जेकी चैन के20से भी ज्यादा एल्बम सोंग रिलीज़ हो चुके हैं|

जेकी चैन चाइना केAnti Drug Goodwill Ambassadorहै और वह लोगों को ड्रगजैसे नशीले पदार्थ से दूर रहेने और उनका इस्तेमाल ना करने की सलाह देते हैं|

जेकी चैन की जिंदगी में खराब समय तब आया जब उनका ही लड़का जायसी चैन ड्रगलेते पकड़ा गया तब उनको बहोत दुःख हुआ और जायसी को6महीने की जेल हुई लेकिनजेकी चैन ने अपने पद का फायदा उठाकर अपने बेटे को छुड़ाने की कोशिश नहीं करी|

जेकी चैन ने2011में कहा था की उनके मरने के बाद उनकी आधी संपत्ति गरीबोंकी भलाई के लिए दी जायेगी|

आज जेकी चैन की सभी फिल्मों में कॉमेडी और मार्शल आर्ट्स का मिक्स देखने कोमिलता है जो हमारा बहोत मनोरंजन करता है|

आज जेकी चैनUNICEFकेGoodwill Ambassadorहैं|

आप लोगों को यह पोस्ट यानीJackie Chan Biography in Hindiकैसी लगीCommentकरके जरूरबताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy
  3. Amrish Puri biography in Hindi, Age, Family, Son, Brother, Death Reason
  4. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  5. Nora Fatehi Biography in Hindi, Age, Family, Religion, Boyfriend, Husband
  6. Mango in Hindi | Mango benefits in Hindi
  7. मैसूर के शेर टीपू सुल्तान हिस्ट्री इन हिंदी
  8. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter

Filed Under: General

Copyright © 2023