
इस आर्टिकल (Gitanjali Rao Biography in Hindi) में आपको एक कम उम्र की साइंटिस्ट, डांसर और सिंगर के बारे में जानकारी दूंगा जिसका नामगीतांजलि रावहै|
गीतांजलि राव भारतीय मूल की एक अमेरिकी निवासी हैं| यह अमेरिका के कोलाराडोके डेनोवर में रहेती हैं|
जब11साल की उम्रमें सभी बच्चें खेलकूद में अपना जीवन गुजारते हैं तब इसी उम्र में गीतांजलिरावविज्ञान और तकनीक से जुडी हुई न्यूज़देखा करती थी|
एक दिन न्यूज़ देखते समय गीतांजलि को अमेरिका के फ्लिंट सिटी में हो रहेदूषित पानी के प्रकोप के बारे में पता चला| यहाँ पानी मेंLead (सेसा)की मात्रा बढ़ जाने सेपिने के पानी की बहोत कमी हो गयी थी|
इस न्यूज़ को देखने के बाद गीतांजलि बहोत उदास हुई और उसने सोचा की वो कुछऐसा करके दिखाएगी की जिससे वो सब की मदद कर सके|
उस समय अमेरिका में बहोत जगहों पर पानी में लीड की मात्र बढ़ गयी थी जिसकीवजह सेEnvironment Protection Agenciesसभी के घर जाकर पानी के सैंपल लेने लगे थेतभी गीतांजलि नेदेखाकी उनकी माँ एक साधारण टेस्ट स्ट्राइप से पानी की जांच कर रही थी जो एक सही तरीकानहीं था|
इस समस्या कोदेखकर गीतांजलि ने एक डिवाइस बनाने का सोचा जिसकी मदद से पानी में लीड की मात्राको आसानी से और सही तरीके मापा जा सके|
इस प्रोजेक्टपर काम करने के लिए गीतांजलि ने3M Manufacturingकंपनी से संपर्क किया और उनसे मदद मांगी| इस कंपनी नेगीतांजलि को सपोर्ट किया और पूरी तरह से उसकी मदद की|
3M(MinnesotaMining & Manufacturing)एक अमेरिकनमैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जोइलेक्ट्रॉनिक चीजें बनाती है|
Gitanjali Rao Biography, Age, Invention, Awards in Hindi – Kid Of The Year
कुछ समय बाद गीतांजलि नेTETHYSनाम का एक डिवाइस बना लिया जो पानी में लीडकी मात्र को बहोत अच्छे से माप सकता है| इस डिवाइस में9वाल्ट के बैटरी, एक लीडसेंसिंग यूनिट,एक ब्लूटूथएक्सटेंशन और कार्बन के नेनो ट्यूब लगे हैं|
TETHYSका आज अमेरिका के अलावा दुसरे कई देश इस्तेमाल करते हैं|TETHYSकी किंमत सिर्फ$20है|
इस डिवाइस को बनाने के बाद गीतांजलि को पूरी दुनिया में सराहा गया|
गीतांजलिको$25000डॉलर के साथअमेरिका के टॉप यंग साइंटिस्ट का अवार्डभीमिला|
Forbesने गीतांजलिको2019में30 UNDER30लिस्टमेंशामिल किया और इसके साथ मेंTop Health Piller Prize Student Challengeभी गीतांजलिने जीता|
2019में गीतांजलि कोUS Environmental ProtectionAgency Youth Awardभी मिला|
गीतांजलि तीन बारTED xकी स्पीकर भी रहचुकी हैं जो किसी कम उम्र के स्टूडेंट के लिए बहोत बड़ी बात है|
एक बारTEDxइंडिया में भी गीतांजलि को बुलाया गया था|
गीतांजलि ने एक स्पीच में कहा है की हम मूवी के सुपर हीरो को बहोत सपोर्टकरते हैं लेकिन हम रियल लाइफ के सुपर हीरो यानी साइंटिस्ट को सपोर्ट नहीं करतेजबकि यह साइंटिस्ट किसी भी मुश्किल समय में अपनी खोज से इस दुनिया को बचाते रहेतेहैं|
गीतांजलि ने एकApplicationभी बनायीं है जिसके मदद से इन्टरनेट पर बुल्लिंग कोशुरुआत में ही रोका जा सकेगा| इस एप्लीकेशन का नामकिंडलीहै|
मई2019में गीतांजलि कोTCS Ignite Innovation Student Challengeमें जेनेटिकइंजीनियरिंग का टूल बनाने को दिया गया था| इस टूल की मदद से नशे की लत लगने कीशुरुआत मेंही पता लगाया जा सकता है|
गीतांजलि का कहना है की अगर यह में कर सकती हूँ तो बाकी दुसरे लोग भी करसकते हैं, हम सारी मुश्किलों का हल नहीं निकाल सकते इसलिए जो हमें ज्यादा तकलीफदेती हैं उनका हल निकालना चाहिए|
2020मेंTIMEमैगज़ीनने पहेली बार किसी बच्चे कोKID OF THEYEARका अवार्डदिया है और यह और कोई नहीं गीतांजलि राव ही है|
5000बच्चों की इस लिस्ट में गीतांजलि ने पहेले नंबर पर आकरयह अवार्ड अपने नाम किया है|
TIMEमैगज़ीन की तरफ सेएंजेलिना जोलीनेगीतांजलि रावकाइंटरव्यू लिया था|
आपको यह आर्टिकल (Gitanjali Rao [Kid Of The Year] Biography in Hindi) कैसा लगाCommentकरके जरूर बताएं|