• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Emiway Bantai Biography in Hindi

March 16, 2021 by staff

इस पोस्ट में आपको12वीं फ़ैल लेकिन भारत के बड़े रैपर आर्टिस्ट में से एकEmiwayBantai Biography in Hindiमें बताऊंगा|

आज भारत में सबसे अच्छे रैपर आर्टिस्ट में Emiway Bantai का नाम जरूरआता है जिनके रैप सोंग रिलीज़ होते ही ट्रेंडिंग में आ जाते हैं|

Emiway Bantai

Emiway Bantai Biography, Real Name, Age, Net Worth, Family, First Song in Hindi

नामEmiway Bantai (बिलाल शैख़)
निकनेमशाहरुख़ शैख़
प्रोफेशनसिंगर, रैपर, सोंगराइटर, म्यूजिक कंपोजर, डांसर, म्यूजिक डायरेक्टर
जन्म13 नवम्बर 1995
उम्र (Age)26 (2021 में)
जन्मस्थलबेंगलुरु, कर्नाटक, भारत
परिवार (Family)माता-पिता और छोटा भाई
हाइट5’7 फीट
वजन60 KG
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्ममुस्लिम
स्कूलLHS स्कूल , मुंबई
एजुकेशन11TH क्लास तक
पहेला गानाGlint Lock (2013 में)
शोखफुटबॉल खेलना, डांसिंग
गर्लफ्रेंड—
शादीअभी नहीं हुई है
पहेली बॉलीवुड मूवीगल्ली बॉय
बाइक कलेक्शनHERO Splender, Honda Activa 125, Royal Enfield Interceptor 650
कार कलेक्शनRenault Duster, Fortuner
सैलरी60-80 लाख/महिना
Net Worthलगभग 20 करोड़
पसंदीदा खानाबिरयानी, दाल चावल
पसंदीदा एक्टरशाहरुख़ खान, रणवीर सिंह
पसंदीदा एक्ट्रेसआलिया भट्ट, काजोल
पसंदीदा फिल्मदिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे
पसंदीदा सिंगरआतिफ असलम, अरिजीत सिंह
पसंदीदा रैपरएमिनेम

Emiway Bantai Life Story in Hindi

Emiway Bantaiबचपन से शांत स्वाभाव के थे, पढाई लिखाई में भी बहोत होशियारथे और वो डॉक्टर बनना चाहते थे|

एकदिनEmiway Bantaiके दोस्त एक रैपर का गाना सुन रहे थे और उसके बार मेंबात कर रहे थे| उस गाने को सुनकर एमिवे की भी रैप सोंग में रूचि बढ़ने लगी|

रैप सोंग में इंटरेस्ट बढ़ने के बाद उन्हें एमिनेम के बारे में मालूम पड़ा औरउन्होंने एमिनेम काNOT AFRAIDसोंग सुना जिसके बाद उनमे एक रैपर आर्टिस्ट बनने के चाहऔर भी ज्यादा बढ़ गयी|

धीरे धीरे एमिवे सभी रैपर के सोंग सुनने लगे थे और खुद के रैप सोंग लिखनेलगे थे|

एकदिनEmiway Bantaiने रैप सोंग लिखा और अपने दोस्तों को सुनाया और यह सोंगसुनकर उनके सभी दोस्त बहोत खुश हो गये और एमिवे की तारीफ करने लगे| इस तारीफ सेएमिवे को इतनी ख़ुशी मिली की उन्होंने रैप सोंग में ही अपना करियर बनाने का सोचलिया|

About Emiway Bantai in Hindi

Emiway Bantai

11thक्लास तक तोएमिवे पढाई में सही थे लेकिन12thक्लास में आते आते वो रैप सोंग सिखने में इतनेमशगुल हो गए की उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया और वो फ़ैलहो गए|

12thमें फ़ैल होने के बाद एमिवे ने अपने परिवार से कहा की अबउन्हें रैप सोंग में अपना करियर बनाना है यह सुनकर उनके माता-पिता ने मना कर दियाक्यूंकि उनको लगता था की एमिवे को संगीत के बारे में कुछ मालूम नहीं है|

एकदिन अचानकEmiway Bantaiके पिता ने उनसे कहा की उन्हें रैप सोंग सुनाये तब एमिवेने अपने पिता को लिखा हुआ रैप सोंगGlint Lockसुनाया| यह सोंग सुनकरएमिवे के पिता ने उनसे कहा की तुमने अपनी महेनत से यह सोंग लिखा है बहोत अच्छी बातहै लेकिन यह मुझे कुछ समज में नहीं आया क्यूंकि यह इंग्लिश में है और यह सोंगदूसरों को भी समज में नहीं आएगा|

इसके साथ एमिवे के पिता ने कहा की तुम्हे हिंदी में रैप सोंग लिखने चाहिए जोसभी को समज में आएँगे| अपने पिता की इस बात को एमिवे ने ध्यान में रखकर हिंदी मेंरैप सोंग लिखने शुरू कर दिए|

एमिवे ने म्यूजिक सिखने के लिए अपने पिता से पैसे लिए थे और म्यूजिक टीचरको वो पैसे दे दिएलेकिन वो म्यूजिक टीचरसिर्फ एक दिन ही आया और फिर भाग गया लेकिन डर के मारे एमिवे ने यह बात अपने माता-पिताको नहीं बताई औरYou Tubeसे म्यूजिक सिखने लगे|

फिरEmiway Bantaiने2014में “और बंटाई” यह रैप सोंग बनाया जो थोडा लोगों को पसंदभी आया|

अब बिलाल शैख़ की महेनत देखकर उनके माता-पिता भी उनको सपोर्ट करने लगे थे|

रैप सोंग बनाते बनाते पैसे की जरुरत भी बहोत बढ़ने लगी थी इसीलिए एमिवे अपनेघर में बताये बिनाHARD ROCK CAFÉमें काम करने लगे थे|

Emiway Bantaiअपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को ही देते हैं|

बिलाल शैख़ ने अपना नामEMIWAY,EMINEMऔरLIL WAYNEका नाम जोड़कर बनाया था औरBANTAIउन्होंने अपने पहेलेहिंदी रैप सोंग “OR BANTAI”पर से रखा है|

Emiwayको बचपन से ही स्टेज पर परफॉर्म करने में बहोत डर लगताथा एक बार जब एमिवे स्टेज पर शक्तिमान की ड्रेस पहनकर स्टेज शो करने गए तो वहMyName isबोलकर रोने लगे थे| लेकिन आज एमिवे हिप हॉप और रैप सोंग की वजह से स्टेजपरफॉर्म करने से नहीं डरते|

एक समय वो था जबEmiway Bantaiके रैप सोंग पर100व्यू आते आते एक साल होजाता था और एक आज है जबEmiwayका सोंग रिलीज़ होते ही लोगों के होठों पर आ जाता है|

आप लोगों कोEmiway Bantai Biography in Hindiकैसी लगीCommentकरके जरूरबताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  3. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  4. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  5. Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy
  6. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  7. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  8. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे

Filed Under: General

Copyright © 2023