• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Chris Evans Biography, Wife, Age, Net Worth, Movies in Hindi

March 16, 2021 by staff

Chris Evans

इस पोस्ट में आपकोMCUमेंCaptain Americaके किरदार से प्रसिद्दहुए एक्टर क्रिस इवांस की जानकारी औरChris Evans Biography in Hindiबताऊंगा|

Chris Evans Full Name, Birthday Date, Age, Birth Place, Nick Name

नामक्रिस इवांस
पूरा नामक्रिस्टोफर रोबर्ट इवांस
निकनेमक्रिस, सिवांस
जन्म13 जून 1981
जन्मस्थलबोस्टन, मेसाचुसेट्स, यु.एस
उम्र (Age)40 (2021 में)
प्रोफेशनएक्टर

क्रिस इवांस कौन हैं ?

क्रिस इवांस एकअमेरिकी एक्टर हैं जो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में कैप्टन अमेरिका के रूप में अपनेकिरदार के लिए लोकप्रिय हैं। इन्होने एमसीयु के अलावा हॉलीवुड की कई सारी रोमेंटिकऔर कॉमेडी फिल्मों में काम किया है|

Chris Evans Biography, Family, Father, Brother, Sister, Religion in Hindi

पिता (Father)बॉब रोबर्ट इवांस
माता (Mother)लिसा इवांस
भाई (Brother)स्कॉट इवांस
बहन (Sister)कार्ली इवांस, शेन्ना इवांस
राष्ट्रीयताअमरीकी
धर्मपन्थेइस्त
घरक्रिस इवांस हॉलीवुड हिल्स (3.50 Million)
स्कूललिंकन सद्बरी रीजनल हाई स्कूल
Chris Evans Family

क्रिस इवांस के पिता एक डेंटिस्ट हैं और उनकी माँथिएटर निर्देशक हैं| क्रिस इवांस का जन्मअमेरिका के बोस्टन में हुआ था और उनके जन्म के बाद उनका पूरा परिवार सुद्बरी चले गयाथा|

1999में क्रिस के माता पिता का त्रलाक हो गया और उनके पिताने दूसरी शादी करली, उस दूसरी पत्नी से उनके तीन बच्चे हैं जिनमे एक लड़का जिसकानाम स्कॉट और दो लड़की कार्ली और शेन्ना है|

उनके भाई स्कॉट इवांस भी एक एक्टर हैं|

इवांस को बचपन से ही एक्टिंग में बहोत शौख था इसीलिए उन्होंने स्कूल मेंद विंटर टेल शो में लेओन्टेस नाम के चरित्रकी भूमिका निभाई थी जिसके बाद उनके स्कूल के छात्र और शिक्षक ने उनके अभिनय कोबहुत पसंद किया इसकेबाद से ही इवांस ने एक एक्टर बनने का सोच लिया और वोस्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूटसे जुड़ गएऔर वहां एक्टिंग सीखी|

इसी थिएटर में स्कारलेट जॉनसन ने भी एक्टिंग सीखी है जिन्होंने एवेंजर मेंब्लैक विडो का किरदार निभाया है|

स्कारलेट जॉनसन और क्रिस इवांस ने एक साथ सात फिल्मों में काम किया है|

Chris Evans

Chris Evans Biography, Girlfriends, Height, Weight, Hobbies in Hindi

गर्लफ्रेंडजेनी स्लेटडियाना एग्रोनजेसिका बीलक्रिस्टीना रिच्चीविडा गुएराकैमिला बेलेक्रिस्टिन कैवल्लारीएमी स्मार्टसेन्द्रा बुल्लोकलिली कॉलिंसएलिज़ाबेथ ओल्सेन
ऊंचाई (Height)6’0 Feet
वजन (Weight)88 KG
शोख (Hobbies)क्लासिकल रॉक म्यूजिक सुनना, अमेरिकन फुटबॉल मैच देखना, किताबें पढना
कार कलेक्शनLexus ES350 2013, Jeep Grand Cherokee SRT8, Rolls Royce Phantom

Chris Evans Career and Movies

क्रिस इवांस के करियर की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने16वर्ष कीउम्र में एक शोर्ट फिल्म में काम किया था जिसका नामBiodiversity : WildAbout Lifeथा|

वह अपने करियर कीशुरुआत में कई टीवी शो में दिखाई दिए जैसे की “गेट रियल” (1990), “द फ्यूजिटिव”, “स्किन”,”बोस्टन पब्लिक”,और “रोबोट चिकन” (2008)।

1997में इवांस नेHASBRO’Sनामकी एकगेमिंग कंपनी के साथ मॉडलिंग की शुरुआत करी|

साल2000में इवांस कोThe Fugitiveनाम का सबसेपहेला टेलीविज़न शो मिला जिसमे उनको एक छोटा सा किरदार मिला था|

इसी साल उनकी अच्छी एक्टिंग की वजह से उन्हें दो फिल्में मिली जिनका नामCherryFallsऔरThe Newcomersथा लेकिन इन सभी फिल्मों में उनको मुख्य किरदार नहींमिला था|

2004में आयीPerfect Scoreनाम की फिल्म में पहेलीबार क्रिस इवांस को मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला और इस फिल्म से लोगों मेंइवांस की लोकप्रियता बढ़ने लगी थी|

2005में आयी फिल्मFantastic FourमेंHuman Torchके किरदार से क्रिसइवांस पहेले से ज्यादा लोकप्रिय हो गए|

क्रिस इवांस ने 2011मेंMCUके कैप्टन अमेरिका के रूप में अपना करियरशुरू किया। उनकी पहली फिल्म “कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर” (2011)थी,जहां उन्होंने स्टीव रोजर्स की भूमिका निभाईऔर युद्ध काल में स्टीव से कैप्टन अमेरिका की यात्रा को दिखाया।

इसके बाद वह “दएवेंजर्स” (2012) में एमसीयू के अन्य सुपरहीरो के साथ दिखाई दिए। इसके बाद वह”कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर” (2014) और प्रसिद्ध “सिविलवार” (2016) नाम के कैप्टन अमेरिका फ्रैंचाइज़ के भाग दो में गए।

उन्होंने”एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन (2015),”एवेंजर्स:इन्फिनिटी वॉर “(2018),और” एवेंजर्स:एंडगेम “(2019) जैसी फिल्मों में अवेंजर्स का नेतृत्व किया। वह”एंट-मैन” (2015),और “स्पाइडर-मैन:होमकमिंग” (2017) जैसी अन्य मार्वल विशेषताओं में भी दिखाई दिए।

क्रिस इवांस पूरी दुनिया में लोकप्रिय तब हुए जब उन्हेंCaptainAmericaनाम की फिल्म मिली| यह फिल्म क्रिस इवांस के करियर की सबसे अच्छी फिल्मसाबित हुई और इवांस लोगों के पसंदीदा एक्टर बन गए|

क्रिस इवांस नेCaptain Americaके किरदार के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया था बल्किMarvelने उन्हें खुद सामने से यह ऑफर दियाथा लेकिन इस ऑफर को इवांस ने तीन बार ठुकरा दिया फिर बाद मेंRobert DowneyJrने इवांस कोइस रोल के लिए मना लिया|

उन्होंने 2014 में “बिफोर वी गो” मेंएक डायरेक्टोरियल डेब्यू किया,जो टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवलमें प्रदर्शित एक स्वतंत्र रोमांटिक ड्रामा था।

क्रिस इवान का कहना है की कठिन समय में उनकेदोस्त हंमेशा उनके साथ थे और वो उन्हें प्रोत्साहित करते थे।

आज इवांस को जबभी समय मिलता है तो वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों से मिलनेCaptain Americaकी ड्रेस पहनकरजातेहैं ताकि वह उन बच्चों को खुश कर सके|

क्रिस इवांस कोइस धरती पर रहेनेवाले सबसे खुबसूरत आदमी का अवार्ड भी मिल चूका है|

क्रिस ब्रैस्टकैंसर से पीड़ित लोगों के लिए डोनेट भी करते हैं|

इवांस जितनेसुंदर हैं उतने सुंदर उनके दांत भी हैं और इस बात का श्रेय वह अपने पिता को देतेहैं|

Chris Evans Net Worth

क्रिस इवांस की कुलसंपत्ति$80Million USDहै। उन्हेंMCUब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह सेकमाई का ज्यादा हिस्सा मिला है।

वह जून 2018 से जून2019 तक$44 मिलियन के साथ दुनिया में सबसे अधिक कमाईकरने वाले अभिनेताओं में शामिल थे। उन्होंने 300,000 डॉलर कीउच्च सैलरी के साथ कैप्टन अमेरिका के रूप में अपनी भूमिका से$30 मिलियन आसानी से बना लिए हैं।

उन्होंने 2013 में3.52 मिलियन डॉलर की लागत से कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में एक घर ख़रीदा है।उन्होंने 2007 में हॉलीवुड हिल्स में$1.26 मिलियन की कीमतपर एक घर ख़रीदा था,जिसे बाद में उन्होंने 2014 में 1.4 मिलियनडॉलर में बेच दिया।

आप लोगों कोChris Evans Biography in Hindiकैसी लगी Comment करके जरूर बताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  3. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  4. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  5. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  6. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  7. 40+ Amazing Facts About Pigeon in Hindi | कबूतर पर निबंध
  8. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे

Filed Under: General

Copyright © 2023