
CEOकाFull Form Chief Executive Officerहोता है जिसे हिंदी में“मुख्य अधिकारी”केनाम से जाना जाता है|
जिस तरह सभी स्कूल और कॉलेज में प्रिंसिपल होता है उसी तरह सभी कंपनियोंमेंCEOहोता है और कंपनी के सारे फ़ैसले यही करता है|
सभी कंपनियों की सफलता के पीछे सबसे बड़ा योगदानChief Executive Officerका होता है और कंपनी कीसारी जिम्मेदारी इसी के ऊपर होती है|
यह कंपनी का सबसे बड़ा अधिकारी होता है|
यह अपनी कंपनी के कारीगरों (Employee)के लिए दिशा निर्देश जारी करता है और उन्हें लीड करताहै|
यह अपनी कंपनी के कारीगरों पर देखरेख रखता है और किसे कंपनी में रखना है औरकिसे निकालना है यह सभी कामCEOकरता है|
किसी भी कंपनी केCEOका चुनाव बड़ी समजदारी से किया जाता है और इसका चुनावकंपनी केBoard Of directorsकरते हैं|
किसी भी कंपनी में जो भी कारीगर सबसे अच्छा होता है, ज्यादा महेनती होता हैऔर जिसमे कंपनी को आगे बढाने की क्षमता होती है उसे हीCEOबनाया जाताहै|
CEOक्या होता है ?
सभी कंपनी में सारे एम्प्लोयी और कारीगर एकCEOके निर्देश पर काम करतेहैं मतलब सारे एम्प्लोयी पर जो नजर रखता है,उन्हें सूचना देता है उसेCEOकहते हैं औरCEOउनसे जो कामकरने के लिए कहता है वो करते हैं|
CEOकैसे बने ?
CEOबनने के लिए जिस कंपनी में काम करते हों वहां अच्छे सेकाम करना होगा और उस कंपनी के अधिकारी और कारीगरों से अच्छा व्यवहार रखना पड़ता है|
कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए और कंपनी के फायदे के लिए नए नए विचार ढूंढ़करउनपर अमल करना पड़ता है जिससे कंपनी के मालिक आपके काम से खुश होकर आपके पद कोबढ़ाते जाये|
CEOबनने के लिए कौनसी पढाई करनी पड़ती है ?
आम तौर पर किसी भी कंपनी काCEOबनने के लिएMBAकी डिग्री हाँसिल करनीपड़ती है और इसके साथ आपमें लीडरशिप होनी चाहिए|