
आज में आप लोगों को 16 साल के उमेर कुरैशी की बायोग्राफी बताऊंगा जिसे लोग उसके शरीर के कद को देखकर मोटा, जाड़ा, हाथी और तरह तरह के नाम से चिढाते थे लेकिन इस बच्चे ने अपने टेलेंट के दमपर उन सभी लोगों का मुँह बंध कर दिया|
लोग उसे देखकर हस्ते थे और सोचते थे की ये खाने पिने के आलावा क्या करपाएगा अपनी जिंदगी मे|
इस बच्चे का नाम उमेर कुरैशी है जो आज भारत के सबसे अच्छे डिजिटल कोचिंगएक्सपर्ट और इन्टरनेट मर्केटर में से एक है|
आज16साल का यह बच्चा अपने टेलेंट से इतने पैसे कमा लेता है की ये अपना और अपने घर का खर्चा उठालेता है और वो भी इतनी कम उम्र में|
सभी इंसान की कद कांठी अलग अलग होती है और यह बच्चा मोटा (जाडा) है औरलोगों को यही पसंद नहीं आया और इस बच्चे का मजाक उड़ाते थे|
Umer Qureshi Information, Age, Net Worth, Family, Income in Hindi

उमेर कुरैशी जब भी अपने घर से बाहर निकलता था तो सभी लोग इसे बहोत चिढातेथे और इसी वजह से एक समय ऐसा भी आया जब इस बच्चे ने घर से बाहर निकलना ही छोड़ दियाथा और यह डिप्रेशन में चला गया था|
जब इसने घर से बाहर जाना ही बंध कर दिया तो इसके घरवाले भी यही सोचने लगेकी ये अपनी जिंदगी में क्या कर पाएगा|
उमेर कुरैशी को कंप्यूटर चलाना पसंद था और उसको लगता था की उसे कंप्यूटरचलाना आ गया तो लोग उसकी रिस्पेक्ट करेगे और उससे भी उसी तरह से बात करेंगे जिसतरह से दुसरे बच्चे से की जाती है|
इसी वजह से वो अपने इलाके के साइबर कैफ़े 12 साल की उम्र में जॉबमांगने जाता था लेकिन किसी भी साइबर कैफ़े ने इसे जॉब पर नहीं रखा|
स्कूल में भी सभी टीचर्स इस बच्चे को मंदबुद्धि समजते थे और सोचते थे की यहबच्चा हंमेशा मंदबुद्धि ही रहेगा|
2017 में जब इन्टरनेट जोरशोर में था तभी उमेर और उसके भाईबहेन ने अपनी माँ के लिए मोबाइल खरीदने का सोचा और ले भी लिया| मोबाइल का ज्यादातरइस्तेमाल उमेर ही करता था और यू ट्यूब सेघर बैठे बैठे पैसे कमाने के विडियो देखा करते थे|
एक दिन यू ट्यूब पर एक विडियो में उमेर कुरैशी ने घर बैठे पैसे कमाने काविडियो देखा और उसने सोचा की अगर इस तरीके से उसने पैसे कमा लिए तो तो शायद सभीलोग उसकी इज्जत करने लगेगें|
उस विडियो से उमेर को घर बैठे पैसे कमाने के दो रस्ते पता चले एक यू ट्यूबपर विडियो बनाके और दूसरा एफिलिएट मार्केटिंग करके|
उस वक़्त उमेर को यू ट्यूब सही लगा और उसने विडियो बनाने चालू कर दिए| यूट्यूब पर तीन से ज्यादा चैनल बनाने के बाद भी कामयाब नहीं हुआ क्यूंकि उसको फैमिलीका सपोर्ट नहीं था और उस वक़्त वो किसी कोने में या टॉयलेट में जाके सबसे छुपके विडियोबनाता था|
2017 में जब सारे यू ट्यूब चैनल असफल हुए तो उसने दूसरारास्ता यानि एफिलिएट मार्केटिंग करनेका सोचा|
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के कुछ समय तक उसको किसी भी तरह का प्रॉफिटनहीं हुआ तो उसने सोचा की क्या सिर्फ मेरे में ही कमी है, हर बार में ही क्योंअसफल होता हूँ|
13 अप्रैल 2018 को उमेर कुरैशी ने अपनी पिता से पैसे मांगेतो उनके पिता ने पैसे लेने का कारण पूछा तब उमेर ने जवाब दीया की मुझे नहीं पतालेकिन मुझे पैसे चाहिए|
उमेर के पिता ने उनको 1300 रूपये दे दिए और उमेर ने उन पैसो को एफिलिएट मार्केटिंगमें लगा दिए लेकिन अब भी कुछ परिणाम नहीं आया था|
उमेर ने सोचा की हम स्कूल और कोचिंग में तो इतना सब इन्वेस्ट करते हैं तोयहाँ क्यों नहीं कर सकते और उसने जब घर में सब सो गए थे तब अपने पिता के डेबिटकार्ड से एक ऑनलाइन कोर्स खरीद लिया और पैसे कटने के बाद जो मेसेज आता है उसको भीमोबाइल से डिलीट कर दिया|
एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स सिखने के बाद उमेर ने बहोत महेनत करी जिसके बादउसको अपनी पहेली कमाई मिली जो 80 रूपये थी| 80 रूपये कमाने के बाद उमेर बहोत खुश हुआ लेकिनउसने सोचा की इतने रूपये तो कोई भी कमा सकता है लेकिन यह रकम उमेर के लिए कम नहींथी|
उसी समय सौरभ भटनागर का गोवा में एफिलिएट मार्केटिंग का इवेंट था उमेर नेवहां जाने के लिए अपने पिता से कहा और पिता ने हां भी कह दिया लेकिन उमेर की माँने वहां जाने से मना कर दिया इस वजह से उमेर इवेंट में नहीं जा सका|
लेकिन कुछ समय बाद सौरभ भटनागर दिल्ली में अपना इवेंट करते हैं तब उमेर नेसोचा की इस बार तो कुछ भी करके इवेंट में जाना ही है लेकिन इस इवेंट में जाने केलिए उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने अपने एक दोस्त से पैसे उधार लिए और उस इवेंटमें जाने का नक्की कर लिया|
इस इवेंट में उमेर अपने घरवालों से छुपके गया और वहां उसे एफिलिएटमार्केटिंग की बहोत सारी इनफार्मेशन मिली|
इस इवेंट में छुपके से जाने की वजह से घरवालों ने थोडा डांटा भी लेकिन अबघरवालों को भी लगने लगा था की ये अब कुछ तो कर ही लेगा|
कुछ महीनों बाद जब उमेर कुरैशी की पहेली इन्कम आई जो 25 हजार रूपयेथी| इन पैसों में से उमेर ने 10 हजार अपने फ्रेंड को दिए जिससे उधार लिए थे और बाकी पैसेअपने घरवालों को दे दिए|
उमेर कुरैशी आज भी कहते हैं की उस समय ऊनके दोस्त ने 10 हजार रूपयेदेकर उनकी मदद ना करी होती तो आज वो कामयाब ना हुए होते|
तब उमेर को समज में आया की अगर हमें इस सोसाइटी में रहेना है तो कुछ बड़ाकरना ही होगा|
उमेर को जो पहेली कमाई80रूपये थी वो आज सालाना50लाख की हो गयी है|

Umer Qureshi Blog/Website
आज उमर कुरैशी के 4-5 ब्लॉग हैं|
आज उमेर ने अपना ज्ञान दूसरों तक पहोंचने के लिए UmerQureshi.com नाम की यूनिवर्सिटी भी बनायीं है जिसमे 5 हजार स्टूडेंट भी हैं| इस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट आज खुद भी सिख रहे हैं और दूसरों को भी सिखा रहे हैं|
आज उमेर कहते हैं की हमें लोगों की बातें सुनकर हार नहीं माननी चाहिए हमेंउनकी बातों का जवाब अपने HARDWORK AND SUCCESS से देना चाहिए|
आज उमेर कुरैशी की अंदाजित NET WORTH 1-2 करोड़ है|
आप लोगों को यह आर्टिकल (Umer Qureshi Biography in Hindi) कैसा लगा Comment करके जरूर बताएं|