• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Manan Shah biography, Age, Net Worth, Hacker in Hindi

January 16, 2021 by staff

मनन शाह

आज में आपलोगों को एक ऐसे इंसान के बारे में बताऊंगा जिसने खुदकी महेनत और टेलेंट के दम परबहोत ही कम उम्र में अपना ऐसा नाम बनाया है जो हर कोई नहीं बना सकता|

आज में आपकोManan Shah Biography in Hindiबताऊंगा जो सभी लोगों को मालूम होनी चाहिए|

मनन शाहनेअपने पैशन की वजह से स्कूल छोड़ दिया ताब इनको लोगों कहा था की ये स्कूल की पढाई तोकर नहीं सका आगे अपनी जिंदगी में क्या करेगा|

Manan Shah Biography in Hindi, Family, Net Worth, Education

नाममनन शाह
जन्म19 अगस्त 1993
जन्म स्थलगुजरात, इंडिया
पिताभरत शाह
माताप्रतीक्षा शाह
भाईहर्षिल शाह
NET WORTH3 MILLION
COMPANY NAMEAVALANCE GLOBAL SOLUTION
Manan Shah

मनन शाह की जानकारी

आज लोगों कोलगता है की एजुकेशन जितना अच्छा होगा उतनी ही अच्छी नौकरी मिलेगी लेकिन आज काएजुकेशन ऐसा हो गया है की इससे एक नौकरी भी नहीं मिलती| आज सभी लोगों को लगता हैकी एजुकेशन सिर्फ एक नौकरी दिलाने का जरिया है और कुछ नहीं|

सभी माता पिताअपने बच्चे को सिर्फ इसीलिए लिए पढ़ते हैं की उसे एक अच्छी नौकरी मिल जाए और बच्चेके दिमाग में ये बैठ जाता है की पढाई सिर्फ नौकरी पाने के लिए ही की जाती है औरइसी सोच के साथ बच्चा पढ़ता है तो वो सिर्फ नौकरी ही कर सकता है खुदका एम्पायर नहींबना सकता|

सिर्फ पढाईकरने से या पढाई में अच्छे नंबर लाने से अच्छी नौकरी मिलती होती तो आज बड़ी बड़ीकंपनियों के मालिक अपने स्कूल कॉलेज में टोपर होते लेकिन ऐसा नहीं है|

आज जिनलोगों ने अपने दम पर कम्पनी खड़ी की है उनमे से80%लोग कॉलेज नहीं गए या फिर बिच में ही पढाई छोड़दी| इसका कारण यह है की उन लोगों को पढाई से नफरत नहीं थी बल्कि उनको अपने पैशन सेबहोत ही महोब्बत थी और वो लोग अपने पैशन के लिए कुछ भी कर सकते थे|

आज में आपको ऐसे ही एक इंसान के बारे में बताऊंगा जिसे स्कूल में लास्टबेंच पर बेठना पसंद था उसने 9मी क्लास तक जैसे तैसे पढाई की लेकिन 10वी क्लास में वो पास ना हो पाया औरफ़ैल हो गया| इस इंसान का नाम मनन शाह है जो आज भारत के सबसे बड़े एथिकल हैकरों मेंसे एक है|

मनन शाह 

Manan Shah Biography in Hindi, Life Story

मनन का पढाई में मन नहीं लगता था इसलिए उनके माता पिता को बहोत चिंता होनेलगी थी इसलिए उन्होंने मनन को एक कंप्यूटर लाके दिया तब मनन9वी क्लास में थे|

कंप्यूटर आनेके बाद मनन पूरा दिन उस पर प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज,हैकिंग और साइबर सिक्यूरिटी के विडियो देखाकरते थे और अब उनका पढाई में और भीकम ध्यान लगता था|

मनन का स्कूलकी पढाई में दिमाग नहीं चलता था लेकिन कंप्यूटर पर प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज,हैकिंग और साइबर सिक्यूरिटी मेंबहोत ही ज्यादा दिमाग चलने लगा था|

15साल की उम्र तक मनन हार्डवेयर और सॉफ्टवेर में एक्सपर्टबन गए थे और रिश्तेदार और पड़ोसियों के कंप्यूटर में प्रॉब्लम आने पर वो अपने शौककी वजह से उसे सोल्व कर देते थे|

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ओर हैकिंग में मनन का इतना मन लग गया की दसवीं क्लासमें उन्होंने स्कूल जाना ही छोड़ दिया| यह बात मनन के माता पिता को मालूम नहीं थीक्यूंकि उनके माता पिता जम्बुसार में रहेते थे और नवमी क्लास में पढने के लिए मननबड़ोदा आ गए थे|

2009जब मनन16साल के थे तब मनन के बनाये गएBlackXPनाम केसॉफ्टवेर को दो करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था| जिसकी वजह से उनका नाम गिनीज बुकऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था|

2010में मनन एक सेमिनार में गए थे उस सेमिनार में एथिकलहैकिंग के बारे में बताया गया था| इस सेमिनार का मनन पर ऐसा प्रभाव पड़ा कीउन्होंने नक्की कर लिया की अब उन्हें एथिकल हैकर ही बनना है|

अब मनन शाह रोजाना18से20घंटेतक कोडिंग और एथिकल हैकिंग सिखने लगे थे|

धीरे धीरे मननइतने काबिल हो गए की वो साइबर क्राइम में पुलिस की मदद करने लगे और उन्होंने थोड़ेसमय में बहोत से साइबर क्राइम केस सुलझाए|

Manan Shah Biography in Hindi

2011में19साल की उम्र तक उन्होंने एक एथिकल हैकर के तौर पर अपनीपहेचन बनाली थी|

मनन शाह ने साइबर क्राइम और एथिकल हैकिंग पर चार पुस्तकें लिखी हैं|

जब मनन20साल के थे तब उन्होंने ट्वीटर,फेसबुक,याहू,नोकिया,ब्लैक बेरी, गूगल,माइक्रोसॉफ्ट,आईआईटी,एम्आईटी,हार्वर्ड,स्टेनफोर्ड के वेब औरएप्प्स में बग्स (खामियां) ढूंढे और उन कंपनियों को सूचित भी किया|

2013में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने इन्हें भारत केTOP5एथिकल हैकरमें जगह दी|

21वर्ष की उम्र में इन्होने अपनी साइबर सिक्यूरिटी कंपनीAVALANCEGLOBAL SOLUTIONकंपनी की स्थापना की|यह कंपनी भारत की पहेली ऐसी कंपनी है जिसे भारत में फिल्मों की पायरेसी रोकनेका काम मिला है|

आज मनन की कंपनी में50से ज्यादा लोग काम करते हैं और इनकी कंपनी50से ज्यादाबड़ी कंपनियों को अपनी सर्विस देती है|

आज मनन कहते हैं की सभी को अपने पैशन पर ध्यान देना चाहिए अगर आपके पैशन कोअच्छी दिशा मिल जाए और आप अपना 100% लगाओ तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोकसकता|आप लोगों  को Manan Shah Biography in Hindi कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं|

Related posts:

  1. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  2. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  3. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  4. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  5. Kapil Sharma Biography in Hindi, Wife, Net Worth, Family, Controversy
  6. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  7. Amrish Puri biography in Hindi, Age, Family, Son, Brother, Death Reason
  8. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi

Filed Under: General

Copyright © 2023