• Skip to main content

Hindi Padho

Hindi Padho

Adnaan Shaikh [Tik Tok Star] biography in Hindi | अदनान शैख़ जीवन परिचय

January 16, 2021 by staff

Adnaan Shaikh

आज की इस पोस्ट में आप लोगों को मेंअदनान शैख़ के बारे में सारी जानकारी और Adnaan Shaikh Biography in Hindiबताऊंगा| आज जो भी इंसान इन्स्टाग्राम, फेसबुक और यू ट्यूब चलता है और अदनान के बार में नहीं जनता हो ऐसा हो ही नहीं सकता|

अपनी एक्टिंग, पर्सनालिटी और हार्डवर्क के दम परअदनानअपने चाहनेवालों के दिलों पर राज कर रहे हैं|TEAM 07जो आज पुरे देश में और सोशल मिडिया पर मशहूर है इस टीम को बनानेवाले अदनानही हैं|

Adnaan Shaikh Biography in Hindi, Age, Income, gf, Family

नामअदनान शैख़
जन्म7 अगस्त 1996
जन्मस्थलधारावी, मुंबई
परिवारमाता-पिता
भाईछोटा भाई अब्दुल जो एक रेपर है
स्कूलST. ANDREW
कॉलेजरिज़वी कॉलेज
पसंदीदा एक्टररणवीर सिंह, सलमान खान
पसंदीदा एक्ट्रेसआलिया भट्ट, केटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण
पसंदीदा क्रिकेटरइरफ़ान पठान, रोहित शर्मा
पसंदीदा सिंगरमिलिंद गाबा
पसंदीदा जगहदार्जलिंग, गोवा
पसंदीदा खानामटन बिरयानी, पिज़्ज़ा
GOALBOLLYWOOD LEAD ACTOR
PROFESSIONTIKTOKER, INFLUENCER, MODEL
RELIGIONISLAM
NATIONALITYINDIAN
HEIGHT5’6 FEET INCHES
WEIGHT60 KG
MONTHLY INCOME2 LAKH
NET WORTH15-20 LAKH
RELATIONSHIP STATUSSINGLE

मेनेMR FAISU की बायोग्राफीमें बताया था कीTEAM 07के सभीमेम्बर की मुलाकात रिज़वी कॉलेज में हुई थी|

अदनान टीम07के पहले टिक टोक क्रिएटर हैं| इन्होने ही टीम07में सबसेपहेले टिक टोक पर विडियो बनायीं थी और फैसू के साथ बाकि मेम्बर को भी प्रोत्साहितकिया था|

अदनान ने जब टिक टोक विडियो बनान शुरू किया तब उनके फैमिली वाले उनकोसपोर्ट नहीं करते थे और कहते थे की इससे अच्छा कोई काम सिख ले|

अदनान अपने अब्बा के साथ उनके रेस्टोरेंट में शेफ का काम करते थे|

एकदिन अदनान अपने अब्बा के साथ सूरत जा रहे थे और ये बात उन्होंने अपनीINSTAGRAMSTORYपर शेयर कर दी थी और जब वो सूरत पहोंचे तो उनके फेंस की भीड़ ने उन्हें घेरलिया था तब उनके अब्बा को पता चला की उनका बेटा कितना फेमस है|

अदनान रमजान के दौरान टिक टोक या किसी भी विडियो नहीं बनाते हैं|

अदनान शैख़ 

Adnaan Shaikh Biography in Hindi

अदनान बाइक पर स्टंट करने के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन अब उन्होंने बाइकस्टंट करना बंध कर दिया है|

अदनान ने सिर्फ टाइम पास करने के लिए टिक टोक इंस्टोल किया था लेकिन फिरविडियो बनते बनते उनको आदत पड़ गयी और सभी मेम्बर को टिक टोक पर एक टीम बनाने काआईडिया दिया और वहीँ से इस टीम की शुरुआत हुई|

इसी तरह धीरे धीरे टीम07पुरे देश में मशहूर हो गयी और उनके विडियो पर लाखों व्यूआने लगे| लेकिन अब उनका विडियो बनान बहोत मुश्किल हो गया था क्यूंकि वो जहाँ भीविडियो बनाने जाते थे फेन की भीड़ उन्हें घेर लेती थी|

तबरेज अंसारी के केस में हमदर्दी जताने की वजह से यह टीम मुश्किल में फंसगयी थी| इस विडियो में इनलोगों ने सिर्फ लिप्सिंग की थी लेकिन यह लीग बहोत मशहूरथे इसलिए इनका यह विडियो बहोत जल्दी वायरल हो गया|

विडियो अपलोड होने के कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया गया था लेकिन तब तक येपुरे भारत में फेल चूका था| इस विडियो की वजह से इन लोगो परFIRभी हुई थी|

टिक टोक पर से इन सभी कीIDबेन कर दी गयी और उस समय सबको लगा की अब उनका करियर ख़त्महो गया है लेकिन कुछ समय बाद इस टीम ने सोशल मीडिया पर कमबेक किया और अब इनकी पॉपुलैरिटीऔर बढ़ चुकी थी|

अदनान ने नजर ना लग जाए,डायमंड रिंग,बदनाम,रंग लगाया तूने जैसे कईमशहूर सोंग में काम किया है और आगे भी उनके कई सोंग आने वाले हैं|

अदनान शैख़ की जानकारी, गर्लफ्रेंड, उम्र, इनकम, फेमिली

अदनान के फेमस होने के बाद पहेली कंट्रोवर्सी2019के शुरुआत में हुई थी|एक यू ट्यूब चेनल ने अदनान का इंटरव्यू लिया था और उस इंटरव्यू को लाखों व्यू आयेथे तो उस यूट्यूब चेनल वाले अदनान का फिरसे इंटरव्यू लेना चाहते थे लेकीन टाइम नाहोने की वजह से अदनान ने उन लोगों को मन कर दिया|

इसलिए उन चेनल वालों ने अदनान के पुराने बाइक स्टंट दिखाके पुलिस मेंफरियाद करी की अदनान एक फेमस इन्फ्लूएन्सर हैं इनकी यह विडियो लोगों में गलत सिखपहोंचाएगी इस फरियाद पर अदनान को पुलिस कस्टडी में24घंटे तक रहेना पड़ा था|

अदनान ने पुलिस की ये साबित किया की उनके जो विडियो दिखाए जा रहे हैं वोपुराने विडियो हैं अब वो स्टंट नहीं करते| इन24घंटे में अदनान केसपोर्ट में बहोत लोग आ गए थे जिनमे उनके दोस्त, एजाज खान और कुछ पॉलिटिशियन भीशामिल थे इसलिए अदनान को जल्दी छोड़ना पड़ा था|

अदनान की एक और कंट्रोवर्सी तब हुई जब वो अपने दोएत सद्दू के साथ धारावीमें जा रहे थे उसी रस्ते से गणपति विसर्जन की भीड़ आ रही थी लेकिन रस्ते में अदनानको खड़ा देख उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके फेंस की भीड़ जमा हो गयी|इस भीड़ कीवजह से रास्ता बंध हो गया| गणपति के विसर्जन में शामिल कुछ नशे में धुत लोगों नेअदनान पर हमला कर दिया|

अदनान ने कहा है की हम टीम इसलिए नहीं हैं की एक साथ काम करते हैं हम टीमइसलिए हैं की हम एक दुसरे की इज्जत करते हैं और केयर करते हैं|

अक्षय कुमार के साथ एक बाइक के एड फिल्म में अदनान ने काम किया है|

आज अदनान के चाहनेवालों के साथ साथ उनसे जलनेवालें भी बहोत हैं|

इन जलनेवालों के लिए अदनान कहता हैं की “मेरे दुश्मनो मेरी किस्मत से जलनाछोड़ दो में घर से दवा नहीं माँ की दुआ लेकर निकलता हूँ, में तो वो हूँ जिसकीखुशियों की भी दुआ मत करना क्यूंकि में तो खुशियाँ भी बाँट दिया करता हूँ”|आपकोAdnaan Shaikh Biography in Hindiकैसी लगी ये Comment करके जरूर बताएं|

Related posts:

  1. 60+ Interesting Facts About Monkey in Hindi | बंदर की रोचक जानकारी
  2. Shahrukh Khan Biography in Hindi, Net Worth, Love Story, Family, Struggle
  3. 45+ Interesting Facts About Parrot in Hindi | तोते की जानकारी
  4. Virat Kohli Biography in Hindi, History, Age, Net Worth, Wife, Daughter
  5. Crow in hindi | 35+ Interesting Fact about Crow in Hindi
  6. बिल्लियों की अद्भुत जानकारी | Amazing Facts about Cat in Hindi
  7. 40+ Amazing Facts About Pigeon in Hindi | कबूतर पर निबंध
  8. Watermelon Benefits in Hindi | तरबूज खाने के फायदे

Filed Under: General

Copyright © 2023