विराट कोहली
का अच्छा प्रदर्शन देखकर उन्हें 2003
में दिल्ली की अंडर 15 टीम में शामिल कर लिया गया और इस टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए
उन्हें दिल्ली की अंडर 17 टीम में शामिल कर लिया गया|
विजय मर्चंट
ट्रॉफी में विराट कोहली ने चार मैच में 400 से भी ज्यादा
रन बनाये थे जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली की टीम से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका
मिल गया|
दिल्ली की
रणजी टीम में खेलना विराट कोहली के लिए एक बहोत बड़ी बात थी और वह इससे बहोत खुश थे
लेकिन इसी रणजी ट्रॉफी में एक मैच में वह बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उनके घर से फोन
आया और उन्हें खबर मिली के उनके पिता का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है, इस
खबर को सुनते ही विराट पूरी तरह से टूट गए वह कुछ समज नहीं पा रहे थे की वह मैच को
पूरा करे या फिर अपने घर जाए|
सभी को लगने
लगा की विराट अब सीधे अपने घर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ वह अपना बल्ला लेकर
बैटिंग करने आ गए और उस मैच में उन्होंने 90 रन बनाये थे|
विराट के पिता
चाहते थे की वह भारतीय टीम के लिए एकदिन क्रिकेट खेले लेकिन जब वह भारतीय टीम के
लिए खेलने लगे तब उनके पिता उनके साथ नहीं थे, विराट को इस बात का आज भी बहोत दुःख
है|
विराट कोहली
क्रिकेट में धीरे धीरे निखरते जा रहे थे जिसकी वजह से उनका 2008 में भारत की अंडर 19 टीम में सिलेक्शन हो गया और उस टीम के वह
कप्तान भी बन गए| जब विराट का इस टीम में सिलेक्शन हुआ तब वह बारहवी कक्षा में थे
लेकिन क्रिकेट में ज्यादा ध्यान देने के कारण वह बारहवी कक्षा में फ़ैल हो गए और
उन्होंने इसके आगे पढाई नहीं करी| विराट कोहली ने अंडर 19 टीम का कप्तान रहेते हुए भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप
जिताया था|
अंडर 19 टीम में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उनको भारतीय टीम में शामिल कर लिया
गया और इसी साल IPL की बेंगलुरु टीम ने भी उन्हें अपनी टीम में
शामिल कर लिया था और आज भी वह बेंगलुरु टीम की तरफ से ही IPL खेलते हैं|
विराट कोहली
ने अपना पहेला ODI मैच 19 साल की उम्र
में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, यह मैच उनके करियर के सबसे रोमांचक मैच में से एक
है क्यूंकि इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों ओपनर वीरेंदर सहवाग और सचिन
तेंदुलकर बहोत जल्दी आउट हो गए थे जिसकी वजह इस मैच की सारी जिम्मेदारी विराट
कोहली और गौतम गंभीर पर आ गयी थी और उस मैच में विराट कोहली ने 100 से ज्यादा रन बनाये थे और गौतम गंभीर ने 150 रन बनाये थ|
इस मैच में
मैन ऑफ़ ध मैच गौतम गंभीर बने थे लेकिन उन्होंने अपना यह टाइटल विराट कोहली को दे
दिया था क्यूंकि उस मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का पहेला सेंचुरी मारा था|
उन्होंने अपना
पहेला TEST मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था जिसमे दो
मैच खेले गए थे और उन दोनों मैच में उन्होंने 49-49 रन बनाये थे|
विराट ने अपना
पहेला T20 मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था जिसमे
उन्होंने 42 रन बनाये थे|
विराट कोहली
का जर्सी नंबर 18 है और उन्होंने इस नंबर को कभी नहीं बदला है
क्यूंकि इस नंबर से उनकी बहोत सारी यादें जुडी हुई हैं, 18 तारीख को जब वह रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे तब उनके पिता का निधन हुआ था और उस
समय उनकी उम्र भी 18 वर्ष ही थी|
2014 में जब महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट
से सन्यास लिया तब विराट कोहली को ही टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनाया था और इसके
तीन साल बाद 2017 में विराट कोहली को टेस्ट, T20 और ODI क्रिकेट का कप्तान बना दिया गया|
आज के समय
विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ओमकार बिल्डिंग, मुंबई, महाराष्ट्र में रहेते हैं, इस फ्लैट की
किंमत 35 करोड़ है और उनका गुरुग्राम में एक बंगला भी
है| Virat Kohli Biography in Hindi
Virat Kohli Affairs and
Girlfriends
एक समय विराट कोहली
और तमन्ना भाटिया के अफेयर्स की चर्चा बहोत सुर्ख़ियों में थी, यह दोनों एक एड्शूट
के दौरान मिले थे तभी से इनके चर्चे होने लगे थे लेकिन इन दोनों की रिलेशनशिप एक
साल भी नहीं चली थी|
विराट कोहली
और अनुष्का शर्मा की जोड़ी भी एक समय काफी चर्चा में रही थी और यह दोनों भी एक एड
की शूटिंग में ही मिले थे, इन दोनों का अफेयर कुछ समय तक चला और फिर दोनों ने
ब्रेकअप कर लिया लेकिन कुछ समय बाद यह दोनों फिर एकसाथ नजर आने लगे और इसके कुछ
साल बाद उन दोनों ने शादी कर ली| |
विराट कोहली |
Virat Kohli and
Anushka Sharma Love Story
विराट कोहली
और अनुष्का शर्मा सबसे पहेले 2013
में एक शैम्पू के एड
की शूटिंग के दौरान मिले थे जहाँ इन दोनों की अच्छी दोस्ती हो गयी थी लेकिन इस समय
किसी को इन दोनों की रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं पता था|
दिसंबर 2013 में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे से जब वापस आई तो सभी खिलाडी
एअरपोर्ट से होटल जाने के लिए बस में बैठ गए लेकिन विराट कोहली उस बस में नहीं गए
और कुछ देर बाद वहां एक कार आई जिसमे अनुष्का शर्मा थी और वह उस कार में बैठकर चले
गए| इसके दुसरे दिन यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और इसी तरह विराट कोहली और
अनुष्का शर्मा की रिलेशनशिप का दुनिया को पता चला|
इसके बाद
मुंबई में विराट और अनुष्का को एक दुसरे के साथ बहुत बार देखा गया| इसके बाद कभी
विराट कोहली समय निकालकर अनुष्का शर्मा से मिलने स्टूडियो पहोंच जाते तो कभी
अनुष्का शर्मा शूटिंग से समय निकालकर विराट कोहली का मैच देखने पहोंच जाती|
2016 में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया और इन दोनों
ने एक दुसरे को सोशल मीडिया पर उनफॉलो कर दिया जिसके बाद लोगों ने अपने मन से
कहानियां बनाना शुरू कर दिया| कुछ समय बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को मनाना
शुरू कर दिया और वैलेंटाइन डे के दिन उन्हें प्रपोस कर दिया जिसके बाद उन दोनों के
बीच सब कुछ सही हो गया और उन दोनों ने 11 दिसंबर 2017 इटली में शादी कर ली| आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बेटी है
जिसका नाम वमिका है|
आज के समय विराट कोहली की ब्रांड
वैल्यू 2100 करोड़ है जो किसी भी भारतीय सेलेब्रिटी से
ज्यादा है| |
विराट कोहली |
Virat Kohli
Cricket Records
विराट कोहली
ने अपने क्रिकेट करियर में 30 से भी ज्यादा रिकार्ड्स बनाये हैं जिनमे से
यह मुख्य हैं :-
वह भारत के
पहेले ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने अपने पहेले वर्ल्ड कप में एक मैच में 100 से ज्यादा रन बनाये हैं|
वह भारत के
तीसरे ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने एक मैच में 200 से ज्यादा रन
बनाये हैं|
उन्होंने ODI मैच में सबसे तेज 10 हजार, 11 हजार और 12 हजार रन बनाये हैं|
वह सबसे तेज
सेंचुरी बनानेवाले क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल हैं, उन्होंने एक मैच में 52 बॉल में 100 रन बनाये हैं|
वह भारत के
पहेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने सबसे तेज 19 हजार रन बनाये
हैं|
Virat Kohli Awards
विराट कोहली
भारत के सबसे अच्छे क्रिकेटर्स में शामिल हैं और उन्होंने क्रिकेट के प्रति
महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसकी वजह से उन्हें कई अवार्ड्स से नवाजा गया है|
उन्हें 2013 में अर्जुन अवार्ड्स से नवाजा गया था|
2017 में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित
किया गया था|
2018 में उन्हें राजीव गाँधी खेलरत्न अवार्ड से
सम्मानित किया गया था| |
विराट कोहली |
Virat Kohli Income,
Net Worth and Income sources
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के A+ केटेगरी के खिलाडियों में शामिल हैं जिसकी वजह से उन्हें एक T20 और ODI मैच खेलने के लिए 6 लाख रूपये मिलते हैं और एक TEST
मैच खेलने के लिए 8 लाख रूपये मिलते हैं|
विराट कोहली एक
अच्छे खिलाडी हैं जिसकी वजह से उन्हें IPL की एक सीजन
खेलने के लिए 17 करोड़ रूपये मिलते हैं|
विराट कोहली
के बल्ले पर MRF का स्टीकर होता है और इस स्टीकर को लगाने के
लिए वह हर साल 12 करोड़ रूपये लेते हैं|
विराट कोहली
ने PUMA ब्रांड के साथ 110 करोड़ की डील करी है|
विराट कोहली WROGN नाम के एक फैशन ब्रांड के मालिक हैं और
उन्होंने CONVO नाम के एक स्पोर्ट्स एप्प और वेबसाइट लोंच किया है जिसके वह पार्टनर हैं|
विराट कोहली ONE8 नाम के ब्रांड के पार्टनर भी है, इस ब्रांड की कई प्रोडक्ट मार्किट में
उपलब्ध है जिनमे परफ्यूम, शूज, कपडे जैसी कई साड़ी चीजें शामिल हैं|
विराट कोहली
भारत के सबसे महंगे सेलेब्रिटी हैं और उनके इन्स्टाग्राम पर 100 मिलियन से ज्यादा फोलोवर हैं जो किसी भी भारतीय सेलेब्रिटी से ज्यादा हैं
इसी वजह से उनकी ब्रांड वैल्यू और फेस वैल्यू सबसे ज्यादा है जिसकी वजह से उन्हें
बड़े-बड़े ब्रांड प्रमोशन मिलते हैं और वह एक ब्रांड प्रमोशन के लिए लगभग 15 करोड़ लेते
हैं|
इन्स्टाग्राम
पर 100 मिलियन से ज्यादा फोलोवर होने के कारण
उन्हें एक पोस्ट पब्लिश करने के लिए 2.25 करोड़ रूपये
मिलते हैं|
2021 में विराट कोहली की Net worth 900 करोड़ से ज्यादा है| Virat Kohli Biography in Hindi
Virat Kohli Car
Collection
विराट कोहली आज
भारत के सबसे महंगे क्रिकेटर और सेलेब्रिटी हैं जिसकी वजह से उन्हें महँगी गाड़ियों
का अच्छा शौक है जिनमे Bentley
Mulsanee (5.56 करोड़), Bentley Continental GT (3.64 करोड़), Range Rover Vogue (2.40 करोड़), Audi R8 V10 Plus (3 करोड़), Audi Q8 (1.34 करोड़), Audi RS 5 coupe (1.11 करोड़), Audi R8 LMX, Audi S5 Sport Black शामिल है|
आप लोगों को Virat Kohli Biography in Hindi कैसी लगी comment करके जरूर
बताएं|